Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं, पात्रता (Eligibility), योग्यता, शर्तें, Interest Rate (ब्याज दर), लाभ पूरी जानकारी हिंदी में
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) Senior Citizens (वरिष्ठ नागरिकों) हेतु प्रमुख Invest (निवेश) विकल्प हैं. SCSS Scheme को 60 वर्ष से अधिक के भारतीय व्यक्तियों के लिए बनाया गया हैं.
अब आप सभी यह जानना चाहते होंगे कि आखिर यह Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं? Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं, पात्रता (Eligibility), योग्यता, शर्तें, Interest Rate (ब्याज दर), लाभ क्या हैं?
Retirement के बाद अथवा 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति अपने Retirement Fund को सुरक्षित Scheme में Invest (निवेश) करना चाहते हैं. ऐसी Schemes में Invest (निवेश) करने से पैसा सुरक्षित तो रहता हैं, मगर इन Schemes से Return बहुत कम मिलता हैं.
केंद्र सरकार ने Senior Citizens (वरिष्ठ नागरिकों) हेतु Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) को Launch किया था. यह SCSS Scheme Senior
Citizens (वरिष्ठ नागरिकों) हेतु प्रमुख Invest (निवेश) विकल्प हैं.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) अन्य स्कीमों जैसे – Bank Fixed Deposit -
Bank FD (बैंक सावधि जमा), Post Office Term
Deposit - POTD (डाकघर सावधि जमा) एवं Life Insurance
Corporation Of India - LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) की तरह एक बहुत ही कम जोखिम वाली Invest (निवेश) Scheme हैं.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Bank Fixed Deposit -
Bank FD (बैंक सावधि जमा) एवं Post Office Term Deposit
- POTD (डाकघर सावधि जमा) Scheme के अपेक्षा ज्यादा Return मिलता हैं.
अब आपके दिमाग में Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) से सम्बंधित निम्न प्रकार के प्रश्न आते होंगे कि
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में कौन Account (खाता) खोल अथवा Registration करवा सकता हैं?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Interest Rate (ब्याज दर) क्या हैं?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Minimum (न्यूनतम) एवं Maximum (अधिकतम) कितनी धनराशि जमा कर सकते हैं?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Maturity Period (परिपक्वता अवधि) कितना हैं?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) खोलने के लिए पात्रता (Eligibility), योग्यता एवं शर्तें क्या हैं?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Invest (निवेश) करने से Income Tax (आयकर) में क्या लाभ मिलेगा?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Interest Calculation (ब्याज की गणना) किस प्रकार होता हैं?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Invest (निवेश) करने के क्या लाभ हैं?
क्या Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) से समयपूर्व पैसे की निकासी कर सकते हैं?
Post Office (डाकघर) में Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) Account (खाता) कैसे खोलें अथवा कैसे Registration करवाएं?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Registration अथवा Account (खाता) कौन कौन से बैंक में खुलवा सकते हैं?
बैंक में Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) Account (खाता) कैसे खोलें अथवा कैसे Registration करवाएं?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Registration अथवा Account (खाता) खोलने के लिए Minimum (न्यूनतम) एवं Maximum (अधिकतम) आयु सीमा क्या हैं?
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Application Form (आवेदन फॉर्म) Online कैसे Download करें?
जमाकर्ता की मृत्यु की स्थिति में Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) कैसे बंद होगा?
आज हम इस लेख के माध्यम से आपके इन्ही प्रश्नों का जवाब देंगे.
Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं
अब हम Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं in Hindi के बारे में जानेंगे.
Retirement के बाद अथवा 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति अपने Retirement Fund को सुरक्षित Scheme में Invest (निवेश) करना चाहते हैं.ऐसी Schemes में Invest (निवेश) करने से पैसा सुरक्षित तो रहता हैं, मगर इन Schemes से Return बहुत कम मिलता हैं.
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) Senior Citizens (वरिष्ठ नागरिकों) हेतु प्रमुख Invest (निवेश) विकल्प हैं. SCSS Scheme को 60 वर्ष से अधिक के भारतीय व्यक्तियों के लिए बनाया गया हैं.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Maturity Period (परिपक्वता अवधि) 5 वर्षों का होता हैं, परन्तु आप सिर्फ एक बार 3 वर्षों के लिए और बढ़ा सकते हैं.
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित होने के कारण आप देश भर के किसी भी सार्वजनिक बैंक, निजी बैंक एवं Post Office (डाकघर) में Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Registration अथवा Account (खाता) खुलवा सकते हैं.
सभी सार्वजनिक बैंक, निजी बैंक एवं Post Office (डाकघर) में Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) के नियम एवं शर्तें एक समान होती हैं.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में आपको Highest Fixed Interest के साथ साथ Maximum Tax Saving भी होती हैं.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) Regular Income के लिए बहुत ही अच्छी Saving Scheme (बचत योजना) हैं.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) खोलने के लिए पात्रता (Eligibility), योग्यता एवं शर्तें क्या हैं
अब हम Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) खोलने के लिए पात्रता (Eligibility), योग्यता एवं शर्तें क्या हैं, Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में कौन Account (खाता) खोल अथवा Registration करवा सकता हैं in Hindi के बारे में जानेंगे.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) खोलने अथवा Registration कराने के लिए निम्न पात्रता (Eligibility), योग्यता एवं शर्तें हैं.
1 - Senior Citizens
Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) खोलने की तिथि को व्यक्ति की आयु 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिये.
2 - ऐसा व्यक्ति जिसकी आयु 55 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में हो और Government Service अथवा Private Service से Retire (सेवानिवृत्त) हुआ हो अथवा Voluntary Retirement
Scheme - VRS नियमों के अंतर्गत Retirement लिया हों. वह व्यक्ति भी सेवानिवृत्त लाभ प्राप्त करने के 1 माह के अन्दर Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) खुलवा सकता हैं.
3 - Defence Service (रक्षा सेवा) से Retire (सेवानिवृत्त) कार्मिकों (रक्षा सेवा के Civilian कार्मिकों के अतिरिक्त) को Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) खोलने हेतु निर्धारित आयु सीमा में पूर्ण रूप से छूट प्रदान की जाएगी परन्तु उनको अन्य निर्धारित शर्तों को पूर्ण करना होगा.
4 - प्रवासी भारतीय नागरिक (NRI) एवं भारतीय मूल का विदेशी नागरिक Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) नहीं खोल सकता हैं.
5 - Hindu Undivided
Family - HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) का सदस्य Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) नहीं खोल सकता हैं.
6 - Senior Citizens
Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) केवल पति / पत्नी के साथ संयुक्त रूप में ही खोला जा सकता हैं.
7 - Senior Citizens
Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में संयुक्त रूप में Invest (निवेश) की गई धनराशि सिर्फ प्रथम जमाकर्ता अथवा प्रथम आवेदक को दी जाएगी.
8 - कोई भी व्यक्ति Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का कई Account (खाता) खोल सकता हैं लेकिन सभी Account (खाता) में जमा धनराशि निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिये.
9 - Senior Citizens
Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में जमा धनराशि के Interest (ब्याज) का Payment (भुगतान) Quarterly (तिमाही आधार पर) 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर एवं 01 जनवरी को आपके Saving Account (बचत खाता) में Transfer हो जाएगी.
10 - Senior Citizens
Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Interest (ब्याज) के Payment (भुगतान) के समय यदि आपने Form 15 G अथवा Form 15 H नहीं जमा किया हैं तो निर्धारित दर से Tax Deduction at Source
- TDS (स्त्रोत पर आयकर कटौती) की कटौती की जाएगी.
11 - Senior Citizens
Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) आप निर्धारित शुल्क का Payment (भुगतान) करके किसी अन्य Bank शाखा अथवा Post Office शाखा में Transfer करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Paytm (पेटीएम) ने पैसा Transfer करने पर लगने वाले Charges को ख़त्म किया
Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Registration अथवा Account (खाता) खोलने के लिए Minimum (न्यूनतम) एवं Maximum (अधिकतम) आयु सीमा क्या हैं
अब हम Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Registration अथवा Account (खाता) खोलने के लिए Minimum (न्यूनतम) एवं Maximum (अधिकतम) आयु सीमा क्या हैं in Hindi के बारे में जानेंगे.
1 - Senior Citizens
Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) खोलने की तिथि को व्यक्ति की आयु 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिये.
2 - ऐसा व्यक्ति जिसकी आयु 55 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में हो और Government Service अथवा Private Service से Retire (सेवानिवृत्त) हुआ हो अथवा Voluntary Retirement
Scheme - VRS नियमों के अंतर्गत Retirement लिया हों. वह व्यक्ति भी सेवानिवृत्त लाभ प्राप्त करने के 1 माह के अन्दर Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) खुलवा सकता हैं.
3 - रक्षा सेवा से Retire (सेवानिवृत्त) कार्मिकों (रक्षा सेवा के Civilian कार्मिकों के अतिरिक्त) को Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Account (खाता) खोलने हेतु निर्धारित आयु सीमा में पूर्ण रूप से छूट प्रदान की जाएगी परन्तु उनको अन्य निर्धारित शर्तों को पूर्ण करना होगा.
Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Interest Rate (ब्याज दर) क्या हैं
अब हम Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Interest Rate (ब्याज दर) क्या हैं in Hindi के बारे में जानेंगे.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) के Interest Rate (ब्याज दर) का निर्धारण प्रत्येक तिमाही आधार पर केन्द्रीय वित्त मंत्रालय (Central Finance
Ministry) के द्वारा किया जाता हैं.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में जमा धनराशि के Interest (ब्याज) का Payment (भुगतान) तिमाही आधार पर 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर एवं 01 जनवरी को किया जाता हैं.
वर्तमान में Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Interest Rate (ब्याज दर) 7.4 प्रतिशत हैं.
Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Minimum (न्यूनतम) एवं Maximum (अधिकतम) कितनी धनराशि जमा कर सकते हैं
अब हम Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Minimum (न्यूनतम) एवं Maximum (अधिकतम) कितनी धनराशि जमा कर सकते हैं in Hindi के बारे में जानेंगे.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Minimum Investment Limit
1000/- रुपये एवं Maximum Investment Limit
15 लाख रुपये हैं.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) के Account (खाता) में आप 01 लाख रुपये तक की धनराशि Cash (नक़द) जमा कर सकते हैं परन्तु 01 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि Check, Demand Draft द्वारा ही जमा किया जा सकता हैं.
Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Maturity Period (परिपक्वता अवधि) कितना हैं
अब हम Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Maturity Period (परिपक्वता अवधि) कितना हैं in Hindi के बारे में जानेंगे.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का Maturity Period (परिपक्वता अवधि) 5 वर्षों का होता हैं, परन्तु आप सिर्फ एक बार 3 वर्षों के लिए और बढ़ा सकते हैं.
Maturity Period (परिपक्वता अवधि) Option के उपयोग के लिए आपको Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) के Account (खाता) की Maturity (परिपक्वता) के 01 वर्ष के अन्दर आवेदन करना होगा.
यह
भी पढ़ें
- ICICI Lombard का नया एक वर्ष का हेल्थ बीमा कवर (ICICI Lombard Health Insurance) सिर्फ 699 रुपये में
Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Invest (निवेश) करने से Income Tax (आयकर) में क्या लाभ मिलेगा
अब हम Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Invest (निवेश) करने से Income Tax (आयकर) में क्या लाभ मिलेगा in Hindi के बारे में जानेंगे.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में किये गए Invest (निवेश) पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 C के अंतर्गत Income Tax (आयकर) छूट का लाभ मिलता हैं.
यदि आप Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) द्वारा एक वित्त वर्ष में 50 हजार रुपये से ज्यादा Interest (ब्याज) अर्जित करते हैं तो निर्धारित दर से Tax Deduction at Source
- TDS (स्त्रोत पर आयकर कटौती) की कटौती की जाएगी.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) द्वारा एक वित्त वर्ष में 50 हजार रुपये से ज्यादा अर्जित Interest Taxable होता हैं.
Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Interest Calculation (ब्याज की गणना) किस प्रकार होता हैं
अब हम Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Interest Calculation (ब्याज की गणना) किस प्रकार होता हैं in Hindi के बारे में जानेंगे.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में Interest Calculation (ब्याज की गणना) चक्रवृद्धि आधार पर होती हैं.
Senior Citizens Savings
Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) में जमा धनराशि के Interest (ब्याज) का Payment (भुगतान) Quarterly (तिमाही आधार पर) 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर एवं 01 जनवरी को आपके Saving Account (बचत खाता) में Online Transfer हो जाता हैं.