यूपीआई लाइट ऐप क्या हैं | यूपीआई लाइट से फण्ड ट्रांसफर कैसे करें | यूपीआई लाइट पर एकाउंट कैसे बनाएं | यूपीआई लाइट से पैसा कैसे भेजें | UPI Lite Full Form in Hindi | UPI vs UPI Lite vs UPI 123 Pay
आज आप इस लेख के द्वारा UPI
Lite Download, UPI Lite Wallet, UPI Lite UPSC, UPI Lite Pin, UPI Lite NPCI, UPI
Lite Limit एवं BHIM
UPI Lite के बारे में जानेंगे.
यह भी पढ़ें - Axis
Bank Home Loan Documents List PDF
यूपीआई लाइट हिंदी में - UPI
Lite in Hindi
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय
राष्ट्रीय भुगतान निगम के सहयोग से कम मूल्य के भुगतान को तेज और सुरक्षित बनाने
के लिए यूपीआई लाइट सर्विस लॉन्च किया हैं.
यूपीआई लाइट एक ऑन डिवाइस वॉलेट पेमेंट
सुविधा हैं जिससे उपयोगकर्ता अपने यूपीआई पिन का प्रयोग किए बिना कम धनराशि का
लेनदेन कर सकता हैं.
क्या हैं यूपीआई लाइट और यूपीआई लाइट से पैसा कैसे भेंजे
के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.
यह भी पढ़ें -
एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट क्या हैं
यूपीआई लाइट क्या हैं -
What is UPI Lite In Hindi
यूपीआई लाइट भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा
लॉन्च किया गया एक नया यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस हैं जिसके द्वारा बिना इन्टरनेट और
यूपीआई पिन के पैसों का लेनदेन किया जा सकता हैं.
यूपीआई लाइट मोबिक्विक, पेटीएम और फ्रीचार्ज एवं अन्य डिजिटल पेमेंट
ऐप के सामान एक ऑन डिवाइस वॉलेट हैं जिसमे यूज़र अपने बैंक एकाउंट से अधिकतम 2000/-
रुपये की धनराशि डालकर किसी भी व्यक्ति
को छोटे मूल्य का भुगतान कर सकता हैं.
यूपीआई लाइट ऐप द्वारा रियल टाइम
भुगतान करने के लिए यूज़र को इन्टरनेट और यूपीआई पिन की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं.
वर्तमान समय में यूपीआई लाइट ऐप से
ऑफलाइन भुगतान किया जा सकता हैं परन्तु यूपीआई लाइट ऐप में पैसा डालने के लिए
इन्टरनेट की आवश्यकता होगी. हालाँकि एनपीसीआई बहुत जल्द डेबिट और क्रेडिट पेमेंट
के लिए ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही हैं.
यह भी पढ़ें -
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन रीसेट / चेंज कैसे करें
यूपीआई लाइट कब लॉन्च किया गया हैं - UPI
Lite Launch Date
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने दिनांक 20 सितम्बर 2022 दिन मंगलवार को यूपीआई लाइट लॉन्च किया
हैं.
यह भी पढ़ें -
एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या हैं
यूपीआई लाइट किसने लॉन्च किया हैं - UPI
Lite launched by
एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई लाइट को
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया गवर्नर श्री शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant
Das) ने
लॉन्च किया हैं.
यह भी पढ़ें -
फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज / रीसेट कैसे करें
यूपीआई लाइट को किसने बनाया हैं -
Who created UPI Lite
यूपीआई लाइट को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National
Payment Corporation of India) ने डेवलप (UPI Lite is developed by) किया हैं.
यह भी पढ़ें -
पीएनबी वन ऐप से एफडी एकाउंट कैसे खोलें
यूपीआई लाइट लॉन्च करने का उद्देश्य क्या हैं - What is the purpose of launching UPI Lite in Hindi
भारत में नकद लेनदेन सहित सभी प्रकार
के खुदरा लेनदेन की कुल मात्रा का लगभग 75 प्रतिशत 100/-
रुपये तक अथवा उससे कम एवं 50 प्रतिशत 200/-
रुपये तक अथवा उससे कम का होता हैं.
भारत सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक ने छोटे
मूल्य के भुगतान की अधिकतम संख्या को देखते हुए सुरक्षित, तेज और रियल टाइम भुगतान
के लिए यूपीआई लाइट को लॉन्च किया हैं. इसके अतिरिक्त यूपीआई लाइट एक ऑन डिवाइस
वॉलेट होने के कारण पैसों का लेनदेन आपके वॉलेट से होता हैं, जिसके कारण छोटे
लेनदेन को लेकर बैंकों पर पड़ने वाला काम का बोझ कम हो जाता हैं.
यह भी पढ़ें -
पेटीएम मनी ईटीएफ क्या हैं और निवेश कैसे करें
यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कौन कर सकता
हैं - Who
can use UPI Lite in Hindi
एनपीसीआई ने यूपीआई लाइट वॉलेट सर्विस
को भीम यूपीआई ऐप पर इनेबल कर दिया हैं इसलिए भीम यूपीआई ऐप प्रयोग करने वाले
उपभोक्ता यूपीआई लाइट का प्रयोग कर सकते हैं.
यूपीआई लाइट से अभी आठ बैंकों को लिंक
किया गया हैं अतः उन्ही बैंकों के खाताधारक यूपीआई लाइट का उपयोग कर सकते हैं.
गूगल पे, फ़ोन पे, मोबिक्विक, पेटीएम और फ्रीचार्ज जैसे अन्य डिजिटल पेमेंट
ऐप पर भी बहुत जल्द यूपीआई लाइट सर्विस लॉन्च हो जाएगी.
यह भी पढ़ें -
एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें
यूपीआई लाइट की सुविधा कौन कौन से बैंक से मिलेगी - Which banks will get the facility of UPI Lite
वर्तमान समय में यूपीआई लाइट फीचर आठ
बैंकों (UPI
Lite Supported Banks) में उपलब्ध हैं जो कि बहुत जल्द देश के अन्य बैंकों में भी मिलने
लगेगा.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
केनरा बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
इंडियन बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
यह भी पढ़ें -
बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें
यूपीआई लाइट डाउनलोड कैसे करें - How
to Download UPI Lite in Hindi
वर्तमान समय में यूपीआई लाइट का अलग से
कोई ऐप नहीं बनाया गया हैं. यूपीआई लाइट की सुविधा भीम ऐप पर ही दी गई हैं.
यूपीआई लाइट ऐप का उपयोग करने के लिए
आप अपने स्मार्टफोन में भीम यूपीआई ऐप डाउनलोड करके
इंस्टाल कर लीजिये और अपने बैंक खाते को लिंक कर लीजिये.
यदि आपके स्मार्टफोन में पहले से भीम यूपीआई ऐप इंस्टाल
हैं तो आप भीम ऐप को अपडेट कर लीजिये.
स्मार्टफोन में भीम यूपीआई ऐप इंस्टाल करने अथवा अपडेट
करने के बाद आपके भीम यूपीआई ऐप में यूपीआई लाइट का विकल्प दिखाई देने लगेगा. जहाँ
से आप यूपीआई लाइट को इनेबल करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं
यूपीआई लाइट की विशेषताएं क्या हैं - What
are the features of UPI Lite in Hindi
1 - आप यूपीआई लाइट से ऑफलाइन मनी ट्रांसफर
कर सकते हैं लेकिन यूपीआई लाइट वॉलेट में बैंक खाते से पैसा ऐड करने के लिए आपको
इंटरनेट की आवश्यकता होगी.
2 - यूपीआई लाइट से आप अधिकतम 200/-
रुपये तक का भुगतान सुरक्षित रियल टाइम
में बिना यूपीआई पिन डाले कर सकते हैं.
3 - यूपीआई लाइट में अधिकतम 2000/- रुपये रखे जा सकते हैं.
4 - यूपीआई लाइट को डिसेबल करते ही वॉलेट
की अवशेष धनराशि, जिस बैंक एकाउंट से आपने वॉलेट में पैसा ट्रांसफर किया था उसी बैंक
एकाउंट में ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाती हैं.
5 - यूपीआई लाइट फीचर्स का प्रयोग आप भीम
यूपीआई ऐप पर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - RBI
Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं
यूपीआई लाइट वॉलेट से अधिकतम लेनदेन
लिमिट कितनी हैं -
UPI Lite Maximum Transaction Limit in Hindi
यूपीआई लाइट का निर्माण कम मूल्य के
भुगतान हेतु किया गया हैं इसलिए यूपीआई लाइट से अधिकतम लेनदेन की लिमिट 200/-
रुपये निर्धारित की गई हैं.
यह भी पढ़ें -
आर्थिक सर्वेक्षण क्या हैं | Economic
Survey PDF in Hindi
यूपीआई लाइट वॉलेट में अधिकतम कितना पैसा रखा जा सकता हैं - UPI Lite Maximum Limit in Hindi
यूपीआई लाइट वॉलेट बेस्ड ऐप हैं इसलिए
यूपीआई लाइट में अधिकतम 2000/-
रुपये ही रखा जा सकता हैं. हालाँकि
यूपीआई लाइट वॉलेट में आप चाहे जितनी बार पैसा ऐड कर सकते हैं परन्तु 2000/-
रुपये से ज्यादा नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
SBI
Home Loan Documents List PDF Download
यूपीआई लाइट कैसे काम करता हैं - How
UPI Lite works in Hindi
यूपीआई लाइट ऐप वॉलेट में आप बैंक
एकाउंट से अधिकतम 2000/-
रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं और
अधिकतम 200/-
रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं.
गूगल पे और फ़ोनपे जैसे भुगतान ऐप की
तरह आप इसके द्वारा तेज और रियल टाइम भुगतान कर सकते हैं.
अन्य पेमेंट ऐप का प्रयोग करते समय
यूपीआई पिन एंटर करना पड़ता है लेकिन यूपीआई लाइट से भुगतान करते समय यूपीआई पिन की
आवश्यकता नहीं होगी जिससे उपयोगकर्ता आसानी से तेज भुगतान कर सकता हैं.
यूपीआई लाइट ऑन डिवाइस वॉलेट होने के
कारण आप इसके द्वारा जो भी भुगतान करते हैं उसका विवरण आपके लिंक किये हुए बैंक
खाते में नहीं दिखाई देगा, आपके द्वारा किये गए लेनदेन का विवरण UPI
Lite Transaction History ऑप्शन में दिखाई देगा.
यूपीआई लाइट से भुगतान करने के लिए
इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होती हैं लेकिन प्राप्तकर्ता के वॉलेट या बैंक एकाउंट
में पैसे तभी क्रेडिट होंगे जब वह अपना इन्टरनेट चालू करेगा.
यह भी पढ़ें -
ई-रूपी क्या हैं और कैसे काम करता हैं
भीम ऐप में यूपीआई लाइट फीचर इनेबल
कैसे करें -
How to Enable UPI Lite Feature in BHIM App in Hindi
भीम ऐप में यूपीआई लाइट कैसे सेट करें
की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्नलिखित तरीके से बहुत आसानी से भीम एप्लीकेशन
में
यूपीआई लाइट फीचर इनेबल कर सकते हैं.
1 - अपने स्मार्टफोन में भीम यूपीआई ऐप डाउनलोड करके
इंस्टाल कर लीजिये और अपने बैंक खाते को लिंक कर लीजिये. यदि आपके स्मार्टफोन में पहले से भीम यूपीआई ऐप इंस्टाल
हैं तो आप भीम एप्लीकेशन अपडेट कर लीजिये.
2 - अब भीम यूपीआई एप्लीकेशन ओपन कीजिये.
3 - भीम ऐप के होमपेज पर सबसे ऊपर यूपीआई
लाइट फीचर दिखाई देगा. यूपीआई लाइट के सामने Enable Now ऑप्शन क्लिक कीजिये.
4 - अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ What
is UPI Lite? के बारें में जानकारी दी गई हैं, जिसे पढ़कर Next बटन क्लिक कीजिये.
5 - अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
जहाँ How does
UPI Lite Work? के बारें में जानकारी दी गई हैं, जिसे पढ़कर Next बटन क्लिक कीजिये.
6 - अब यूपीआई लाइट में पैसे ऐड करने के
लिए धनराशि एंटर कीजिये.
7 - इसके बाद बैंक एकाउंट का चयन करके Enable
UPI Lite बटन क्लिक कीजिये.
8 - अब अपना 6 डिजिट का भीम यूपीआई पिन एंटर करते ही यूपीआई
लाइट में धनराशि ऐड हो जाएगी और Money Added Successfully का मैसेज आएगा जहाँ View
Transaction और Go
to UPI LITE विकल्प दिखाई देगा. यदि आप लेनदेन का विवरण देखना चाहते हैं तो View
Transaction विकल्प का चयन कीजिये और यदि आप यूपीआई लाइट फीचर में जाना चाहते
हैं तो Go to
UPI LITE विकल्प का चयन कीजिये.
यह भी पढ़ें -
Post
Office Interest Rates
यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कैसे करें - How
to use UPI Lite in Hindi
बिना यूपीआई पिन के यूपीआई लाइट ऐप से
पैसे कैसे ट्रांसफर करें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्नलिखित तरीके से बहुत
आसानी से बिना यूपीआई पिन के यूपीआई लाइट से ऑफलाइन लेनदेन कर सकते हैं.
1 - यूपीआई लाइट ओपन कीजिये.
2 - अब Send Money विकल्प क्लिक कीजिये.
3 - जिसे पेमेंट भेजना चाहते हैं उसे Search
Box में
यूपीआई आईडी अथवा मोबाइल नंबर द्वारा सर्च करके सेलेक्ट कीजिये.
4 - इसके बाद अगले पेज पर सबसे ऊपर उस
व्यक्ति का नाम और यूपीआई आईडी दिखाई देगा उसके नीचे भेजी जाने वाली धनराशि एंटर
करके रिमार्क कालम में पेमेंट के बारें में विवरण लिखकर Confirm
बटन क्लिक कीजिये.
5 - अब आपने जिस बैंक खाते से यूपीआई लाइट
में पैसे ऐड किये थे उस बैंक को सेलेक्ट कीजिये.
6 - अब अगले पेज पर रकम प्राप्तकर्ता का
नाम, यूपीआई आईडी और धनराशि को Confirm
करके Send बटन क्लिक कीजिये.
7 - अब अगले पेज पर Money
Sent का
मैसेज प्रदर्शित होगा और नीचे भुगतान विवरण दिया होगा.
यह भी पढ़ें - RBI
Positive Pay System क्या है
यूपीआई लाइट डिसेबल कैसे करें - How
to disable UPI Lite in Hindi
भीम ऐप में यूपीआई लाइट डिसेबल कैसे
करें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्नलिखित तरीके से बहुत आसानी से भीम
एप्लीकेशन में
यूपीआई लाइट फीचर डिसेबल कर सकते हैं.
अपने स्मार्टफोन में भीम एप्लीकेशन ओपन
करके यूपीआई लाइट फीचर को ओपन कीजिये.
आपके सामने Add
Money, Send Money, Disable और Refresh विकल्प दिखाई देंगे. आप Disable विकल्प का चयन कीजिये.
यूपीआई लाइट में डिसेबल विकल्प का चयन
करते ही आपका यूपीआई लाइट फीचर डिसेबल हो जायेगा और यूपीआई लाइट वॉलेट की अवशेष
धनराशि जिस बैंक एकाउंट से आपने यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे ऐड किये थे उस बैंक
एकाउंट में स्वतः ट्रांसफर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें - केन्द्रीय बजट पीडीएफ हिंदी / अंग्रेजी
यूपीआई लाइट के लाभ क्या हैं -
What are the benefits of UPI Lite in Hindi
यूपीआई लाइट के फायदे (UPI
Lite advantages in Hindi) निम्नलिखित हैं.
यूपीआई लाइट द्वारा कम मूल्य के भुगतान
ऑफलाइन किये जाने से भुगतान प्रणाली व्यवस्था तेज गति से काम करेगी.
यूपीआई लाइट ऑन डिवाइस वॉलेट हैं इसलिए
बैंकों के सर्वर का भार कम हो जायेगा.
यह भी पढ़ें - Union
Budget Mobile App क्या हैं
यूपीआई 123 पे, यूपीआई लाइट और यूपीआई में क्या अंतर
हैं - What
is the difference between UPI 123 Pay, UPI Lite and UPI
यूपीआई
यूपीआई एक भुगतान ऐप हैं जो आपके बैंक
एकाउंट से लिंक होता हैं. इसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का लेनदेने आपके
बैंक खाते से होता हैं.
यूपीआई से भुगतान करते समय आपको यूपीआई
पिन डालना होता हैं. इसके द्वारा भारत देश के अन्दर आप एक दिन में अधिकतम दो लाख
रुपये तक ही भेज सकते हैं, विदेशों में पैसा भेजने की सुविधा इसमें नहीं होती हैं.
यूपीआई ऐप द्वारा किये गए किसी भी
प्रकार के लेनदेन की जानकारी अपने बैंक अकाउंट की पासबुक अथवा स्टेटमेंट में और
यूपीआई पेमेंट हिस्ट्री में देख सकते हैं. यूपीआई का प्रयोग पैसा भेजने और प्राप्त
करने में किया जा सकता हैं.
यूपीआई लाइट
यूपीआई लाइट ऑन डिवाइस वॉलेट हैं जिसमे
आप अपने बैंक एकाउंट से अधिकतम 2000/-
रुपये ऐड करके अधिकतम 200/- रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं. इसे
कम मूल्य के तेज और बिना इन्टरनेट के भुगतान हेतु बनाया गया हैं.
यूपीआई लाइट से भुगतान करने के लिए
उपभोक्ता को यूपीआई पिन डालने की आवश्यकता नहीं होती हैं. इससे किये गए लेनदेन का
विवरण आप यूपीआई पेमेंट हिस्ट्री में देख सकते हैं.
यूपीआई लाइट का प्रयोग सिर्फ पैसा
भेजने के लिए किया जा सकता हैं.
यूपीआई 123 पे
यूपीआई 123 पे का उपयोग फीचर फ़ोन के द्वारा किया
जाता हैं, जिससे स्कैन एंड पे के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के भुगतान किये जा सकते
हैं.
यूपीआई 123 पे आपके बैंक एकाउंट से लिंक होता
हैं, इसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का लेनदेने आपके बैंक खाते से होता हैं.
यूपीआई 123 पे से भुगतान इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस
नंबर, यूपीआई 123 पे ऐप, मिस्ड कॉल और ध्वनि आधारित
भुगतान प्रणाली चार विकल्पों से किये जा सकते हैं.
यूपीआई 123 पे द्वारा किये गए किसी भी प्रकार के
लेनदेन की जानकारी अपने बैंक अकाउंट की पासबुक अथवा स्टेटमेंट में और यूपीआई 123 पे पेमेंट हिस्ट्री में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें - SBI पहला कदम बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत
खाता क्या हैं
UPI
Lite FAQ - UPI Lite frequently asked questions
प्रश्न -
UPI Latest News क्या हैं?
उत्तर - भारतीय रिज़र्व
बैंक ने कम मूल्य के आसान और तेज लेनदेन के लिए एक नई यूपीआई पेमेंट सेवा UPI
LITE शुरू किया हैं.
प्रश्न
- UPI Full Form in
English क्या हैं?
उत्तर -
Full Form of UPI in English Unified Payments Interface हैं.
प्रश्न
- UPI Full Form in Hindi क्या हैं?
उत्तर - यूपीआई फुल फॉर्म
हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस हैं.
प्रश्न
- यूपीआई लाइट
भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा क्या हैं?
उत्तर -
यूपीआई लेनदेन की
अधिकतम सीमा 200/- रुपये हैं.
प्रश्न
- UPI Lite Customer Care Number क्या हैं?
उत्तर - UPI
Lite Helpline Number 18001201740, 02245414740 हैं.
प्रश्न
- UPI LITE Transaction Limit क्या हैं?
उत्तर - यूपीआई लाइट लेनदेन
की लिमिट 200/- रुपये हैं.
प्रश्न
- मैं यूपीआई लाइट कैसे डाउनलोड करूं?
उत्तर - यूपीआई लाइट ऐप
अलग से नहीं बनाया गया हैं यूपीआई लाइट की सुविधा भीम ऐप पर मिलेगी.
प्रश्न
- NPCI Full Form in
English क्या हैं?
उत्तर - Full
Form of NPCI in English National Payment Corporation of India हैं.
प्रश्न
- NPCI Full Form in Hindi क्या हैं?
उत्तर - एनपीसीआई फुल
फॉर्म हिंदी में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम हैं.
प्रश्न -
क्या UPI Lite Transaction History Check कर सकते हैं?
उत्तर -
हाँ UPI
Lite Wallet Transaction History Check किया जा सकता हैं.
यह भी पढ़ें - DakPay
App क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि
आज के Article
यूपीआई लाइट ऐप क्या हैं in
Hindi पसंद आया होगा.
आज के Article
में आपने बिना यूपीआई पिन के पैसे कैसे भेजें in
Hindi, यूपीआई लाइट का लाभ क्या हैं in
Hindi, यूपीआई लाइट की विशेषताएं क्या हैं in
Hindi, यूपीआई लाइट ऐप डाउनलोड कैसे करें in Hindi के बारें में
विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.
यदि आपको What
is UPI Lite App in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई
सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article
यूपीआई लाइट सर्विस क्या हैं और कैसे काम करती
हैं in
Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.
यह भी पढ़ें - Senior
Citizens Savings Scheme – SCSS क्या हैं
यह भी पढ़ें - Cryptocurrency
क्या है,
Cryptocurrency कैसे काम करती हैं
यह भी पढ़ें - Bitcoin क्या है, Bitcoin कैसे काम करता हैं
0 Comments