आयकर रिटर्न फाइल (Income Tax Return File) करने की अंतिम तिथि फिर बढ़ी | Income
Tax Return last date extended again for FY 2020-21
नए आयकर पोर्टल में आ रही दिक्कतों के कारण केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct
Taxes - CBDT) ने
वित्त वर्ष 2020-21
हेतु आयकर रिटर्न फाइल (Income Tax e Filing) करने की अंतिम तिथि को फिर बढ़ा दिया हैं.
इस सम्बन्ध में केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
(Central Finance Ministry) ने जानकारी दी कि नवीन आयकर पोर्टल में आ रही दिक्कतों के कारण सभी तरह के आयकरदाताओं (Tax
Payers) को
आयकर रिटर्न फाइल (Income Tax Return
Filing) करने
में समस्याएं आ रही हैं, इसलिए सभी तरह के आयकरदाताओं (Tax
Payers) को
Online
ITR File करने
की अंतिम तिथि को संशोधित करते हुए बढ़ा दिया गया हैं.
यह भी पढ़ें - Senior
Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं, योग्यता, शर्तें, ब्याज दर,
लाभ
अब वित्त वर्ष 2020-21
हेतु ITR e Filing करने की अंतिम तिथि 31-12-2021 निर्धारित की गई हैं.
इसके पूर्व में कोरोना
महामारी के कारण e
Filing Income Tax की आखिरी तिथि को दिनांक 30-09-2021 तक के लिए बढाया था.
अब सामान्य आयकरदाता (Tax
Payers) असेसमेंट वर्ष 2021-22
हेतु आयकर अधिनियम के किसी भी प्रावधान के अंतर्गत् लेखा परीक्षा रिपोर्ट
प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15-01-2022
कर दी गई हैं. वहीँ असेसमेंट वर्ष 2021-22
हेतु आय विवरण प्रस्तुत करने की अंतिम
तिथि 15-02-2022
कर दी गई हैं.
असेसमेंट वर्ष 2021-22
हेतु आय की विलंबित अथवा संशोधित विवरण
प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31-03-2022
निर्धारित की गई हैं.
यह भी पढ़ें – Reserve
Bank Of India – RBI Positive Pay System क्या है
यह भी पढ़ें –
Paytm से Online
Electricity Bill Payment कैसे करें
0 Comments