Punjab National Bank- PNB (पंजाब नेशनल बैंक) का PNB ONE App (एप्लीकेशन) क्या हैं हिंदी में (What is PNB One App), PNB ONE App (एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे
Punjab National Bank- PNB
(पंजाब नेशनल बैंक) ने अपने Customers की सुविधा के लिए PNB ONE App (एप्लीकेशन) को Launch किया हैं.
अब सभी Punjab National Bank-
PNB (पंजाब नेशनल बैंक) Customers यह जानना चाहते होंगे कि आखिर यह Punjab National Bank-
PNB (पंजाब नेशनल बैंक) का PNB ONE App (एप्लीकेशन) क्या हैं? (What is PNB One App?)
Punjab National Bank- PNB
(पंजाब नेशनल बैंक) ने अपने Customers को Banking कार्यों में सहूलियत देने के लिए PNB ONE App (एप्लीकेशन) को Launch किया हैं.
PNB ONE App (एप्लीकेशन) की सहायता से PNB Customers अपने सभी Banking से सम्बंधित कार्यों को घर से ही कर सकते हैं. PNB Customers को Banking से सम्बंधित कार्यों के लिए Branch (बैंक शाखा) में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
अब आपके दिमाग में निम्न प्रकार के प्रश्न आते होंगे कि
Punjab National Bank- PNB
(पंजाब नेशनल बैंक) का PNB ONE App (एप्लीकेशन) क्या हैं? (What is PNB One App?)
Punjab National Bank- PNB
(पंजाब नेशनल बैंक) के PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking के फायदे (Benefits of PNB ONE
Mobile Banking) क्या हैं?
PNB ONE App (एप्लीकेशन) Free में कैसे Download करें? (How can I download my PNB
ONE App?)
PNB ONE App (एप्लीकेशन) को Smartphone में कैसे Setup करें?
PNB ONE App (एप्लीकेशन) में कैसे Registration करें?
PNB ONE Mobile Banking को कैसे Activate करें?
Punjab National Bank -
PNB (पंजाब नेशनल बैंक) Mobile Banking
Registration Process क्या हैं?
PNB ONE App (एप्लीकेशन) को कैसे प्रयोग (Use) करें?
आज हम इस लेख के माध्यम से आपके इन्ही प्रश्नों का जवाब देंगे.
यह
भी पढ़ें
- ICICI Lombard का नया एक वर्ष का हेल्थ बीमा कवर (ICICI Lombard Health Insurance) सिर्फ 699 रुपये में
Punjab National Bank- PNB
(पंजाब नेशनल बैंक) का PNB ONE App (एप्लीकेशन) क्या हैं हिंदी में (PNB ONE App Kya Hai in
Hindi - What is PNB ONE App in Hindi)
अब हम Punjab National Bank-
PNB (पंजाब नेशनल बैंक) का PNB ONE App (एप्लीकेशन) क्या हैं (PNB ONE App Kya Hai in
Hindi - What is PNB ONE App in Hindi) in Hindi के बारे में जानेंगे.
Punjab National Bank- PNB
(पंजाब नेशनल बैंक) ने अपने Customers को Banking कार्यों में सहूलियत देने के लिए PNB ONE App (एप्लीकेशन) को Launch किया हैं.
PNB ONE App (एप्लीकेशन) एक Mobile Banking
Application हैं. जिसकी सहायता से आप Banking सम्बंधित सभी कार्य कर सकते हैं.
PNB ONE App (एप्लीकेशन) की सहायता से PNB Customers अपने सभी Banking से सम्बंधित कार्यों को घर से ही कर सकते हैं. PNB Customers को Banking से सम्बंधित कार्यों के लिए Branch (बैंक शाखा) में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
Punjab National Bank- PNB
(पंजाब नेशनल बैंक) ने Customers की आवश्यकताओं को ध्यान देते हुए PNB ONE App (एप्लीकेशन) की Service को 24*7 उपलब्ध कराया हैं.
Punjab National Bank- PNB
(पंजाब नेशनल बैंक) ने PNB ONE App (एप्लीकेशन) में सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया हैं. PNB ONE App (एप्लीकेशन) में M-PIN एवं Biomatric का प्रयोग किया जाता हैं.
PNB ONE App (एप्लीकेशन) द्वारा किसी भी प्रकार के Transaction के लिए Password की आवश्यकता पड़ती हैं, बगैर Password के कोई भी किसी भी प्रकार का Transaction नहीं कर सकता हैं.
Punjab National Bank- PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking के फायदे (Benefits of PNB ONE Mobile Banking) क्या हैं
अब हम Punjab National Bank-
PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking के फायदे (Benefits of PNB ONE
Mobile Banking) क्या हैं in Hindi के बारे में जानेंगे.
1 - Punjab National Bank -
PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता से PNB Customers Online किसी भी Account (बैंक खाता) में Fund (धनराशि, पैसा) Transfer कर सकते हैं.
2 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers Tax
Deduction at Source – TDS अथवा Form – 16 प्रमाण पत्र Generate कर सकते हैं.
3 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers अपने ATM
Card / Debit Card का PIN
(Password) Generate कर सकते हैं.
4 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers सुकन्या समृद्धि खाता को PNB ONE App (एप्लीकेशन) से Link करके Fund (धनराशि, पैसा) Transfer कर सकते हैं.
5 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers किसी भी प्रकार का Challan Online जमा कर सकते हैं.
6 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers अपने ATM Card / Debit Card को जब चाहे अस्थाई रूप से चालू एवं बंद कर सकते हैं.
7 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers अपने Bank Account (बैंक खाता) का Balance Check (PNB
Balance Check) कर सकते हैं एवं Statement प्राप्त कर सकते हैं.
8 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers अपने Bank Account (बैंक खाता) से किसी अन्य Bank Account (बैंक खाता) में NEFT, RTGS, IMPS एवं UPI द्वारा Fund (धनराशि, पैसा) Transfer कर सकते हैं.
9 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers किसी भी प्रकार का Bill (बिजली, पानी इत्यादि) का Payment (भुगतान), Mobile Recharge, DTH
Recharge एवं Ticket Booking का Payment (भुगतान) कर सकते हैं.
10 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers Online
Cheque Book के लिए आवेदन कर सकते हैं.
11 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers M-Passbook
की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
12 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers बहुत आसानी से Punjab National Bank-
PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के PNB Customer Care Number
अथवा PNB Toll Free Number
(IVRS) 1800 180 2222 अथवा 1800 180 2223 पर संपर्क कर सकते हैं.
13 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers अपने निकटतम PNB ATM (PNB ATM Near
Me) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
14 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) अथवा PNB ONE Mobile Banking की सहायता PNB Customers अपने निकटतम Punjab National Bank -
PNB (पंजाब नेशनल बैंक) की Branch (PNB Branch Near
Me) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
PNB ONE App (एप्लीकेशन) Free में कैसे Download करें हिंदी में, How to download PNB ONE App
अब हम Punjab National Bank -
PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के PNB ONE App (एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें (How to download PNB ONE
App) in Hindi के बारे में जानेंगे.
PNB ONE App (एप्लीकेशन) App Android एवं iOS Operating System का होने कारण सिर्फ Google Play Store एवं Apple App Store से ही Download किया जा सकता है.
आपके Smartphone का Operating System Android
हैं तो आप PNB ONE App (एप्लीकेशन) Google Play store से Free में डाउनलोड कर सकते हैं.
PNB ONE App (एप्लीकेशन) Android App Free डाउनलोड Link – Download
आपके Smartphone का Operating System iOS हैं तो आप PNB ONE App (एप्लीकेशन) Apple App Store से Free में डाउनलोड कर सकते हैं.
PNB ONE App (एप्लीकेशन) iOS App Free डाउनलोड Link – Download
PNB ONE App (एप्लीकेशन) में कैसे Registration करें हिंदी में, PNB ONE Mobile Banking को कैसे Activate करें हिंदी में (How to Activate PNB ONE
Mobile Banking Online)
अब हम Punjab National Bank -
PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के PNB ONE App (एप्लीकेशन) में कैसे Registration करें हिंदी में, PNB ONE Mobile Banking को कैसे Activate करें हिंदी में (How to Activate PNB ONE
Mobile Banking Online) in Hindi के बारे में जानेंगे.
PNB ONE App (एप्लीकेशन) में Registration करना अथवा PNB ONE Mobile Banking को Smartphone में Activate करना (Activate PNB ONE Mobile
Banking Online) in Hindi बहुत ही आसान हैं.
PNB ONE Mobile Banking को Smartphone में Activate करने के लिए आपके पास Mobile Number (Bank
Account में Registerd) एवं PNB ATM Card / Debit
Card की आवश्यकता होगी.
यदि आपके पास उपरोक्त में से कोई चीज नहीं हैं तो आप PNB ONE App (एप्लीकेशन) में Registration करना अथवा PNB ONE Mobile Banking को Smartphone में Activate करना (Activate PNB ONE Mobile
Banking Online) in Hindi में नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें - Paytm (पेटीएम) ने पैसा Transfer करने पर लगने वाले Charges को ख़त्म किया
Punjab National Bank - PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के PNB ONE App (एप्लीकेशन) में Registration एवं Punjab National Bank - PNB (पंजाब नेशनल बैंक) Mobile Banking Registration Process
1 - सर्वप्रथम अपने Smartphone में Instaal PNB ONE App (एप्लीकेशन) के New User बटन पर tap कीजिये.
2 - PNB ONE App (एप्लीकेशन) के New User बटन पर tap करने के बाद आप अपना Punjab National Bank - PNB (पंजाब नेशनल बैंक) का Account Number (बैंक खाता संख्या) दर्ज करके Mobile Banking Service Option को Select कीजिये.
फिर आप View And Transaction के Option को Select करके Continue बटन को tap कीजिये.
3 - इसके बाद आपके Mobile Number (Bank Account में Registerd) पर एक SMS द्वारा OTP (One Time Password) आएगा.
OTP (One Time Password) को निर्धारित स्थान पर दर्ज करके Procced बटन को tap कर दीजिये.
4 - इसके बाद आप अपना Aadhaar Number एवं PAN Number Enter करे.
5 - इसके बाद आप अपने PNB ATM Card / Debit Card की Detail Enter कीजिये.
अर्थात् आपको अपने PNB ATM Card / Debit
Card का 16 Digit का Number एवं CVV Number दर्ज करना होगा.
6 - अब आप अपना Login ID एवं Password को Set कीये.
7 - इसके बाद पूरी प्रक्रिया सही तरीके से पूर्ण होने के बाद Successfull Registration का मैसेज Show होगा और आपके Mobile Number (Bank
Account में Registerd) पर एक SMS द्वारा आपको User ID प्राप्त हो जाएगी.
8 - अब आप PNB ONE App (एप्लीकेशन) के Sign in बटन पर tap करके आपके Mobile Number (Bank
Account में Registerd) पर SMS द्वारा प्राप्त User ID को Enter कीजिये.
9
- इसके बाद आप 4 Digit का M-PIN Set कीजिये. यह 4 Digit का M-PIN आपका Login Password होगा.
10 - अब PNB ONE App (एप्लीकेशन) में Registration करने अथवा PNB ONE Mobile Banking को Smartphone में Activate करने (Activate PNB ONE Mobile Banking Online) in Hindi की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो गई हैं.
अब आप PNB ONE Mobile Banking की Service को अपने Smartphone द्वारा प्रयोग कर सकते हैं.
0 Comments