Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money कैसे Transfer करें हिंदी में (How to Transfer Balance / Paisa / Money from Paytm to Bank Account in Hindi)

 

Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  कैसे Transfer करें हिंदी में (How to Transfer Balance / Paisa / Money from Paytm to Bank Account in Hindi)

Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  कैसे Transfer करें हिंदी में (How to Transfer Balance / Paisa / Money from Paytm to Bank Account in Hindi)

आज आप Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money कैसे Transfer करें? (How to Transfer Balance / Paisa / Money from Paytm to Bank Account in Hindi) के बारे में जानेंगे.

Demonetization के बाद से Digital Payment में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हो गई हैं. अब अधिकांश लोग Shopping करने, Service लेने के लिए, किसी Hotel अथवा Resturent में खाना खाने के लिए, Flight अथवा Railway Ticket Booking करने के लिए एवं Mobile अथवा DTH Recharge करने के लिए Digital Payment करने लगे हैं.

Digital Payment के क्षेत्र में सबसे ज्यादा Customer Mobile Wallet Company Paytm (पेटीएम) के हैं. Market में अधिकतर व्यापारियों के यहाँ Paytm Accepted Here लिखा हुआ दिखाई देता हैं.  

अब आप यदि Paytm (पेटीएम) के द्वारा बहुत अधिक Paisa / Money लेने लगेंगे तो आपके Paytm (पेटीएम) Wallet में बहुत अधिक Balance / Paisa / Money  जमा हो जाएगी.

अब आप सोचते होंगे कि क्या मै अपने Paytm Wallet Balance / Paisa / Money को Bank Account में Transfer कर सकता हूँ?

इसका उत्तर हैं कि आप अपने Paytm Wallet Balance / Paisa / Money को Bank Account में Deposit (Paytm to Bank Transfer) कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm Money (पेटीएम मनी) ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर Exchange Traded Funds - ETF s (ईटीएफ) ट्रेडिंग लॉन्च किया, Paytm Money (पेटीएम मनी) प्लेटफ़ॉर्म पर Exchange Traded Funds - ETFs (ईटीएफ) ट्रेडिंग सुविधा क्या हैं और इसके फायदे क्या हैं


अब आपके दिमाग में Paytm से Bank Account में Paisa / Money कैसे Transfer करें in Hindi से सम्बंधित निम्न प्रकार के प्रश्न आते होंगे कि

Paytm Wallet  से Bank Account में Paisa / Money कैसे Transfer करें?

Paytm से Paytm Money Bank Account में कैसे Transfer करें?

Paytm Balance को अपने Bank Account में कैसे Transfer करें?

Paytm से Bank Account में Paisa कैसे भेंजे?

Paytm से Bank Account में Paisa / Money Transfer करने का तरीका क्या है?

मैं अपने Paytm Wallet Balance को Bank Account में कैसे Transfer करूँ?

Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  Transfer Process क्या हैं?

Paytm से Bank Account में Paisa / Money Transfer करने पर कितना Charge लगता हैं?

Paytm Wallet  से एक बार में  Minimum एवं  Maximum कितना Balance / Paisa / Money Transfer कर सकते हैं ?

आज हम इस लेख के माध्यम से Paytm से Bank Account में Paisa / Money कैसे Transfer करें in Hindi से सम्बंधित आपके इन्ही प्रश्नों का जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें - ICICI Lombard का नया एक वर्ष का हेल्थ बीमा कवर (ICICI Lombard Health Insurance) सिर्फ 699 रुपये में


Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  कैसे Transfer करें हिंदी में (How to Transfer Balance / Paisa / Money from Paytm to Bank Account in Hindi)

अब हम Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money कैसे Transfer करें (How to Transfer Balance / Paisa / Money from Paytm to Bank Account in Hindi), Paytm Money Transfer कैसे करें अपने Bank Account में, Paytm Wallet  से Bank Account में Paisa / Money कैसे Transfer करें, Paytm से Paytm Money Bank Account में कैसे Transfer करें, Paytm Balance को अपने Bank Account में कैसे Transfer करें, Paytm से Bank Account में Paisa कैसे भेंजे, Paytm से Bank Account में Paisa / Money Transfer करने का तरीका क्या है, मैं अपने Paytm Wallet Balance को Bank Account में कैसे Transfer करूँ in Hindi के बारे में जानेंगे.

जब आप Paytm (पेटीएम) के द्वारा बहुत अधिक Paisa / Money लेने लगते हैं तो आपके Paytm (पेटीएम) Wallet में बहुत अधिक Balance / Paisa / Money जमा हो जाता हैं.

आप इस Paytm (पेटीएम) Balance / Paisa / Money को 2 तरीके से प्रयोग कर सकते हैं.

पहला तरीका हैं कि आप Paytm (पेटीएम) Balance / Paisa / Money को Shopping करने, Service लेने के लिए, किसी Hotel अथवा Restaurant में खाना खाने के लिए, Flight अथवा Railway Ticket Booking करने के लिए एवं Mobile अथवा DTH Recharge करने में प्रयोग कर लीजिये.

दूसरा तरीका हैं कि आप Paytm (पेटीएम) Balance / Paisa / Money को अपने Bank Account में Transfer कर लीजिये.

Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money भेजने के लिए आपके Smartphone में Paytm App (पेटीएम एप्लीकेशन) Instaal होना चाहिये.

Paytm Balance को अपने Bank Account में Transfer करने वाला Feature Paytm Website पर कार्य नहीं करता हैं.

यदि आपके Smartphone में Paytm App (पेटीएम एप्लीकेशन) Instaal नहीं हैं तो आप Paytm App (पेटीएम एप्लीकेशन) को Download करके Instaal कर लीजिये.

यह भी पढ़ें - भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India – SBI) Debit Card / ATM Card घर बैठे करे आसानी से Block,  Debit Card / ATM Card Block कैसे करे


Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  Transfer Process क्या हैं हिंदी में (What are Balance / Paisa / Money Transfer Process from Paytm to Bank Account in Hindi)

अब हम Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  Transfer Process क्या हैं (What are Balance / Paisa / Money Transfer Process from Paytm to Bank Account in Hindi) in Hindi के बारे में जानेंगे.

1 - सर्वप्रथम आप अपने Smartphone में Instaal Paytm App (पेटीएम एप्लीकेशन) को Open कीजिये.

2 - अब आप अपने Mobile Number (जिस Number पर आपने Paytm Account Create किया हैं) अथवा EMail ID (जिस EMail ID से आपने Paytm Account Create किया हैं) एवं Paytm Password की सहायता से Paytm Login कर लीजिये.

3 - अब आप Passbook Option को Click कीजिये.Passbook Option को Click करते ही आपके सामने Paytm Passbook Open हो जायेगी.

4 - Paytm Passbook Open के नीचे आपको दो Option Send Money to Bank एवं Adds Money to Paytm Wallet दिखाई देगा. आप Send Money to Bank Option को Click कीजिये.अब आप Enter Your Bank Details to Send Money हेतु आप Bank Account Holders का नाम Enter कीजिये.

5 - फिर आप Bank Account Number (बैंक खाता संख्या) Enter कीजिये.

6 - फिर आप Bank का नाम और Branch को Select कीजिये.

यह भी पढ़ें - State Bank Of India – SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये (Generate करें) हिंदी में, How to Generate State Bank Of India – SBI ATM Card / Debit Card PIN by SMS, ATM, Customer Care, Netbanking (Online SBI)


7 - अब आप Bank की Branch का IFSC Code Enter कीजिये. यदि आपको Branch के  IFSC Code की जानकारी नहीं हैं तो आप Find IFSC Option पर Click करके Branch के IFSC Code की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

8 - इसके बाद आप Paytm से Bank Account में जितना Amount Transfer करना चाहते हैं उसे Enter कीजिये.

9 - इसके बाद पैसे भेजने का कारण (Description) का Option में आप यदि चाहे तो कुछ लिख सकते हैं अथवा कोई आवश्यकता नहीं हैं. यह Option वैकल्पिक हैं.

10 - अब आप Proceed बटन को Click कर दीजिये.

11 - अब आपके Mobile Number (जिस Number पर आपने Paytm Account Create किया हैं) पर SMS द्वारा एक OTP आएगा जिसे आप निर्धारित स्थान पर Enter (Enter OTP to Verify Your Paytm Account) करके Confirm बटन को Click कर दीजिये.

12 - अब आपके सामने Money Successfully Sent का मैसेज प्रदर्शित होगा. अर्थात् आपका Paytm Balance Bank Account में Transfer अथवा जमा हो गया हैं.

अब आपके Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  Transfer Process सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया हैं.

यह भी पढ़ें - Life Insurance Corporation Of India - LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की Insurance Policy (बीमा पॉलिसी) के प्रीमियम का Payment (भुगतान) Credit Card से कैसे करें हिंदी में


Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  Transfer करने पर कितना Charge लगता हैं हिंदी में (What is the Charge done on Balance / Paisa / Money transfer from Paytm to Bank Account in Hindi)

अब हम Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  Transfer करने पर कितना Charge लगता हैं (What is the Charge done on Balance / Paisa / Money transfer from Paytm to Bank Account in Hindi) in Hindi के बारे में जानेंगे.

Mobile Wallet Company Paytm के Founder & Chief Executive Officer - CEO Vijay Shekhar Sharma ने जानकारी दी कि Mobile Wallet Company Paytm (पेटीएम) ने नवम्बर 2020 से Paytm (पेटीएम) Wallet से अपने Bank Account (बैंक खाता) में Balance / Paisa / Money Transfer पर लगने वाले  Charge को समाप्त कर दिया हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm (पेटीएम) ने पैसा Transfer करने पर लगने वाले Charges को ख़त्म किया


Paytm Wallet से एक बार में Minimum एवं Maximum कितना Balance / Paisa / Money Transfer कर सकते हैं हिंदी में (How much Minimum and Maximum Balance / Paisa / Money transfer can be done from Paytm Wallet at one go in Hindi)

अब हम Paytm Wallet  से एक बार में Minimum एवं Maximum कितना Balance / Paisa / Money Transfer कर सकते in Hindi के बारे में जानेंगे.

आपके Paytm Account की KYC (Paytm KYC) पर निर्भर करता हैं कि आप Paytm Wallet से एक बार में कितना Minimum एवं Maximum Balance / Paisa / Money Bank Account (बैंक खाता) में Transfer कर सकते हैं.

यदि आपका Paytm Account KYC (Paytm KYC) Verified हैं तो आप Minimum 100/- रुपये  एवं Maximum 25000/- रुपये Balance / Paisa / Money Bank Account (बैंक खाता) में Transfer कर सकते हैं.

यदि आपका Paytm Account KYC Verified (Paytm KYC) नहीं हैं तो आप अपने Paytm Wallet से कोई भी धनराशि Bank Account (बैंक खाता) में Transfer नहीं कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - Cryptocurrency क्या है हिंदी में (What is Cryptocurrency in Hindi), Cryptocurrency के प्रकार, Cryptocurrency कैसे काम करती हैं और फायदे एवं नुकसान क्या क्या हैं

यह भी पढ़ें - चाय, बेड टी ( चाय ) के फायदे और नुकसान

यह भी पढ़ें - Post Office (डाकघर) के द्वारा अब पेंशनर घर बैठे जमा करें जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate)

 

Post a Comment

0 Comments