एसबीआई होम लोन दस्तावेज सूची 2022 पीडीएफ हिंदी में | SBI
Home Loan Documents List 2022 PDF Download
आज आप इस लेख के द्वारा एसबीआई होम
लोन आवश्यक दस्तावेज सूची पीडीएफ in Hindi, SBI Home Loan documents
required List PDF, SBI Home Loan Documents in Hindi PDF एवं SBI
Home Loan Documents List PDF Download के बारे में जानेंगे.
भारतीय स्टेट बैंक होम लोन के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र का एक
अच्छा बैंक हैं. कोई भी व्यक्ति नया घर खरीदने, पुराने घर का पुनर्निर्माण एवं नया घर
बनवाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन ले सकता हैं.
एसबीआई वेतन भोगी व्यक्तियों एवं स्व
नियोजित अथवा स्व रोजगार वाले व्यक्तियों को बहुत आसान प्रक्रिया के द्वारा होम
लोन प्रदान करता हैं.
एसबीआई विभिन्न प्रकार के होम लोन
योजनायें संचालित करता हैं जहाँ से आप 01 लाख रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये तक के होम लोन ले सकते
हैं.
अब हम आपको एसबीआई होम लोन आवश्यक
दस्तावेज के बारें में बताते हैं.
यह भी पढ़ें -
ई-रूपी क्या हैं | ई-रूपी कैसे काम करता हैं | e-Rupi
Full Form in Hindi
SBI Home Loan documents List 2022 in Hindi
एसबीआई होम लोन लेने के लिए सभी प्रकार के आवेदकों को
निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
1 - एसबीआई होम लोन आवेदन फॉर्म
2 - पहचान प्रमाण हेतु पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान
पत्र, सरकारी कर्मचारी पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र
3 - पता प्रमाण हेतु आधार कार्ड, संपत्ति कर की रसीद, टेलीफ़ोन बिल, गैस बिल, गैस कनेक्शन की रसीद, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान
पत्र, सरकारी कर्मचारी पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र
4 - आयु प्रमाण हेतु हाई स्कूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड जन्म तिथि सहित, ड्राइविंग लाइसेंस
5 - हस्ताक्षर प्रमाण के लिए पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंकर द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र
6 - लोन समझौता पत्र
7 - लोन स्वीकृति पत्र
8 - एसबीआई के नाम पर प्रोसेसिंग शुल्क का
चेक
9 - नेशनल ऑटोमेटिक क्लीयरेंस हाउस मेंडेट
अथवा SI फॉर्म एवं SPDC
यह भी पढ़ें - Axis
Bank Home Loan Documents List 2022 PDF Download
Property documents required for SBI Home Loan
Property
documents required for Home Loan के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
1 - मकान निर्माण हेतु सम्बंधित विभाग का
अनुमति प्रमाण पत्र
2 - प्रॉपर्टी की खरीद से सम्बंधित
दस्तावेज
3 - यदि आप रेडी टू मूव प्रॉपर्टी खरीद रहे
हैं तो प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा प्राप्त करने का प्रमाण (Occupancy Certificate)
4 - प्रॉपर्टी की प्लान कॉपी एवं बिल्डर का
रजिस्टर्ड डेवलपमेंट एग्रीमेंट. यदि आप नई प्रॉपर्टी ले रहे हैं तो Conveyance
Deed भी
देनी होगी.
5 - प्रॉपर्टी खरीद हेतु किये गए भुगतान का
प्रमाण
यह भी पढ़ें - ICICI Lombard का नया एक वर्ष का हेल्थ बीमा कवर (ICICI Lombard Health Insurance) सिर्फ 699 रुपये में
SBI Home Loan documents List for Self Employed Person
SBI
Self Employed Person Home Loan documents required हेतु सभी प्रकार के आवेदकों के लिए
आवश्यक दस्तावेज एवं प्रॉपर्टी सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेजों की सूची ऊपर दी गयी
हैं. इसके अतिरिक्त Self
Employed Person को अपनी आय एवं व्यवसाय से सम्बंधित निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता
होगी.
Documents required for SBI Home Loan for Self Employed Person
आय प्रमाण हेतु 03 वर्ष का आयकर रिटर्न,
03 वर्ष
का बैलेंस शीट चार्टर्ड अकाउंटेंट की मुहर एवं हस्ताक्षर द्वारा प्रमाणित, यदि आपका वार्षिक टर्न ओवर 01 करोड़ से ज्यादा हैं तो टैक्स ऑडिट
रिपोर्ट, व्यक्तिगत बैंक खाता एवं व्यावसायिक
बैंक खाते का 06 माह का बैंक स्टेटमेंट, व्यापार निरंतरता प्रमाण, यदि आप बिना डिजिटल सिग्नेचर के आयकर
रिटर्न फाइल करते हैं तो CPC
एवं टैक्स पेड चालान, जिस बैंक खाते से होम लोन EMI जमा होगा उस बैंक खाते का 06 माह का स्टेटमेंट
SBI Home Loan documents required for Salaried Person
SBI
Salaried Person Home Loan documents required हेतु सभी प्रकार के आवेदकों के लिए
आवश्यक दस्तावेज एवं प्रॉपर्टी सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेजों की सूची ऊपर दी गयी
हैं. इसके अतिरिक्त Salaried
Person को
अपनी आय से सम्बंधित निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
Documents required for SBI Home Loan for Salaried Person
आय प्रमाण हेतु 03 माह का वेतन पर्ची, वेतन बैंक खाते का 6 माह का स्टेटमेंट, 02 वर्ष का फॉर्म 16 अथवा 02 वर्ष का आयकर रिटर्न
यह भी पढ़ें - Life Insurance Corporation Of India -
LIC की
Insurance Policy के प्रीमियम का Payment Credit Card से कैसे करें
SBI Home Loan documents required for Government Employee
SBI Government
Employee Home Loan documents required हेतु सभी प्रकार के आवेदकों के लिए आवश्यक
दस्तावेज एवं प्रॉपर्टी सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेजों की सूची ऊपर दी गयी हैं. इसके
अतिरिक्त Government
Employee को अपनी आय से सम्बंधित निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
Documents required for SBI Home Loan for Government Employee
आय प्रमाण हेतु 03 माह का वेतन पर्ची, वेतन बैंक खाते का 6 माह का स्टेटमेंट, 02 वर्ष का फॉर्म 16 अथवा 02 वर्ष का आयकर रिटर्न
यह भी पढ़ें - Paytm Money प्लेटफ़ॉर्म पर Exchange Traded Funds - ETFs ट्रेडिंग सुविधा क्या हैं और इसके फायदे क्या हैं
SBI Home Loan documents List for NRI Salaried Person
SBI
NRI Home Loan documents required हेतु सभी प्रकार के आवेदकों के लिए आवश्यक
दस्तावेज एवं प्रॉपर्टी सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेजों की सूची ऊपर दी गयी हैं. इसके
अतिरिक्त NRI
Salaried Person को अपनी आय से सम्बंधित निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
Documents required for SBI Home Loan for NRI Salaried Person
03 माह की वेतन पर्ची, ओवरसीज़ क्रेडिट रिपोर्ट, वैध वीज़ा अथवा OCI कार्ड, पासपोर्ट की प्रति, POA
विवरण, 06 माह का घरेलू NRE अथवा NRO बैंक खाता स्टेटमेंट, 01 वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय वेतन बैंक खाता
स्टेटमेंट,
नियुक्ति पत्र अथवा समझौता पत्र, वर्तमान ओवरसीज़ पते का प्रमाण, वर्तमान कंपनी द्वारा जारी किया गया
कर्मचारी पहचान पत्र
SBI Home Loan documents List for NRI Self Employed Person
SBI
NRI Self Employed Person Home Loan documents required हेतु सभी प्रकार के आवेदकों के लिए
आवश्यक दस्तावेज एवं प्रॉपर्टी सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेजों की सूची ऊपर दी गयी
हैं. इसके अतिरिक्त NRI
Self Employed Person को अपनी आय से सम्बंधित निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
Documents required for SBI Home Loan for NRI Self Employed Person
व्यवसाय स्थल पता प्रमाण, आय प्रमाण, 02 वर्ष का बैलेंस शीट चार्टर्ड
अकाउंटेंट की मुहर एवं हस्ताक्षर द्वारा प्रमाणित, 02 वर्ष का पर्सनल टैक्स रिटर्न, व्यावसायिक
बैंक खाते का 06
माह का स्टेटमेंट
SBI Staff Home Loan documents List
SBI Staff
Home Loan documents required हेतु सभी प्रकार के आवेदकों के लिए आवश्यक
दस्तावेज एवं प्रॉपर्टी सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेजों की सूची ऊपर दी गयी हैं. इसके
अतिरिक्त SBI
Staff को
निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
Documents required for SBI Staff Home Loan
1 - शाखा अथवा विभाग से एसबीआई हाउसिंग लोन
हेतु अग्रसारित पत्र
2 - सम्बंधित कर्मचारी के ऊपर किसी प्रकार
की अनुशासनिक कार्यवाही लंबित न होने का पत्र
3 - वेतन से ईएमआई कटौती हेतु प्राधिकार
पत्र
4 - कर्मचारी द्वारा पी एफ ट्रस्टी को ग्रहणाधिकार
अधिकृत करने हेतु प्राधिकार पत्र
5 - Authority
letter from the nominee to the P.F. trustee authorizing to note
lien.
6 - स्वैच्छिक अथवा समयपूर्व सेवानिवृत्ति
हेतु अनुपूरक एग्रीमेंट
7 - वेतन पर्ची
(Salary Slip)
यह भी पढ़ें - Senior Citizens Savings Scheme – SCSS
(वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं, योग्यता, शर्तें, ब्याज दर, लाभ
SBI Home Loan documents Checklist 2022 PDF in English
Department
- भारतीय
स्टेट बैंक (SBI)
PDF
Name - SBI Home Loan documents List 2022
Pages
- 01
Language
- English
Source/Credits
– भारतीय
स्टेट बैंक ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in,
drive.google.com
SBI
Documents required for Home Loan in Hindi / English के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करके एसबीआई
होम लोन डाक्यूमेंट्स पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
SBI Home Loan Documents List PDF
Download
SBI Staff Housing Loan PDF Download
यह भी पढ़ें - DakPay App क्या हैं, DakPay App को Free में कैसे Download करें और कैसे Use करे, DakPay App में कैसे Account Create करें
0 Comments