पेटीएम ईटीएफ क्या हैं | पेटीएम मनी से ईटीएफ में निवेश कैसे करें | ETF Full Form in Hindi

पेटीएम मनी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स क्या हैं | Paytm Money ETF Kya Hai | Paytm 24*7 Customer Helpline Numbers

आज आप इस लेख के द्वारा Exchange Traded Funds UPSC, Exchange Traded Funds India, Best ETF in India, Paytm Customer Care Number, ETF India एवं ETF List के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

पेटीएम मनी ईटीएफ हिंदी में - Paytm Money ETF in Hindi

पेटीएम के स्वामित्व वाली सब्सिडियरी पेटीएम मनी ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Funds - ETF) ट्रेडिंग की नई सुविधा लॉन्च की हैं.

अब पेटीएम यूज़र्स बहुत आसानी से Paytm Money प्लेटफ़ॉर्म पर Gold (सोना), Debt (डेट) एवं इक्विटी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स की खरीद बिक्री एवं Share Market (शेयर बाज़ार) में प्रतिभूतियों (Security) की ट्रेडिंग कर सकते हैं.

आज हम क्या हैं पेटीएम मनी ईटीएफ और पेटीएम मनी से ईटीएफ में निवेश का तरीका क्या हैं के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें - एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें

 

पेटीएम ईटीएफ क्या हैं | पेटीएम मनी से ईटीएफ में निवेश कैसे करें | ETF Full Form in Hindi

पेटीएम मनी ईटीएफ क्या हैं - What are Paytm Money ETF in Hindi

फिनटेक कंपनी पेटीएम के स्वामित्व वाली सब्सिडियरी पेटीएम मनी ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Funds - ETF) ट्रेडिंग की नई सुविधा लॉन्च की हैं जिसके लिए शेयर बाजार नियामक (Share Market Regulatory) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India – SEBI) ने पेटीएम मनी को मंजूरी भी दे दी हैं.

भारत में इस समय शेयर बाज़ार में 69 प्रकार के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स की ट्रेडिंग होती हैं. ईटीएफ प्रतिभूतियों का संग्रह होता हैं जिसे निवेशक ब्रोकरेज फर्म के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज पर खरीद बिक्री कर सकते हैं.

पेटीएम मनी के CEO वरुण श्रीधर ने जानकारी दी कि पेटीएम मनी प्लेटफ़ॉर्म के Interface को User Friendly बनाया गया हैं.

पेटीएम मनी ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ईटीएफ ट्रेडिंग करने हेतु Interface को ऐसा बनाया हैं कि निवेशक बहुत आसानी से इंडेक्स ईटीएफ, सोना, डेट फण्ड और इक्विटी फण्ड की खरीद बिक्री एवं शेयर मार्केट में प्रतिभूतियों की ट्रेडिंग कर सकते हैं.

पेटीएम मनी ईटीएफ की सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि इस प्लेटफ़ॉर्म द्वारा निवेशक गोल्ड ईटीएफ में न्यूनतम 120/- रुपये , डेट ईटीएफ में न्यूनतम 44/- रुपये और इक्विटी ईटीएफ में न्यूनतम 16/- रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.

पेटीएम मनी ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ईटीएफ ट्रेडिंग करने हेतु एक से दो वर्षों में 1 लाख Users को जोड़ने का लक्ष्य बनाया हैं.

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF Download

 

ईटीएफ फुल फॉर्म क्या हैं - What is ETF Full Form in Hindi

ETF Full Form in Hindi विनिमय व्यापार फंड अथवा मुद्रा कारोबार कोष हैं.

Full Form of ETF Exchange Traded Funds हैं.

यह भी पढ़ें - बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें

 

पेटीएम मनी ईटीएफ प्लेटफ़ॉर्म की विशेषताएं क्या हैं - What are the Features of Paytm Money ETF in Hindi

पेटीएम मनी प्लेटफ़ॉर्म पर ईटीएफ ट्रेडिंग हेतु निम्नलिखित सुविधाएँ हैं.

1 - पेटीएम मनी ने अपने Interface को ऐसा डिज़ाइन किया हैं जिसकी सहायता से पेटीएम यूज़र्स बहुत आसानी से किसी भी इंडेक्स ईटीएफ, गोल्ड ईटीएफ, डेट ईटीएफ और इक्विटी ईटीएफ प्राइस में हुए परिवर्तन को ट्रैक कर सकते हैं.

2 - पेटीएम यूज़र्स पेटीएम मनी पर Price Alert Notification को सेट कर सकते हैं.

3 - पेटीएम मनी पर ओपन मार्केट ऑवर में ईटीएफ का लाइव प्राइस सबसे तेज अपडेट (ETF Price Live Update) होता रहता हैं.

4 - पेटीएम मनी पर निवेशक ओपन मार्केट ऑवर में इंडेक्स ईटीएफ, गोल्ड ईटीएफ, डेट ईटीएफ और इक्विटी ईटीएफ की खरीद बिक्री कर सकते हैं जिसका पैसा निवेशक के बैंक खाते (Bank Account) में तुरंत ट्रांसफर हो जाता हैं.

यह भी पढ़ें - SBI ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये

 

पेटीएम मनी से ईटीएफ में निवेश कैसे करें - How to Invest in ETFs with Paytm Money in Hindi

जिस प्रकार से आप शेयर में निवेश करते हैं उसी प्रकार आप ईटीएफ में भी निवेश किया जाता हैं. ईटीएफ खरीदने के बाद वह आपके डीमैट अकाउंट में स्टोर हो जाता हैं, जिसे आप शेयर की तरह कभी भी बेच सकते हैं.

यह भी पढ़ें - आर्थिक सर्वेक्षण क्या हैं हिंदी में | Economic Survey PDF in Hindi

 

पेटीएम मनी ईटीएफ प्लेटफ़ॉर्म के फायदे क्या हैं - What are the Advantage of Paytm Money ETF Plateform in Hindi

पेटीएम मनी ईटीएफ प्लेटफ़ॉर्म के लाभ (What are the benefits of Paytm Money ETF in Hindi) निम्नलिखित हैं.

1 - पेटीएम मनी से ईटीएफ में निवेश करने पर बहुत कम एक्सपेंस रेसिओ अथवा कमीशन लगता हैं.

2 - पेटीएम मनी से निवेशक एसआईपी द्वारा भी ईटीएफ में निवेश कर सकता हैं.

3 - पेटीएम मनी प्लेटफ़ॉर्म द्वारा इंडेक्स ईटीएफ, गोल्ड ईटीएफ, डेट ईटीएफ और इक्विटी ईटीएफ में निवेश करने के लिए अधिक धन की आवश्यकता नहीं होती हैं.

4 - पेटीएम मनी प्लेटफ़ॉर्म से निवेशक गोल्ड ईटीएफ में न्यूनतम 120/- रुपये, डेट ईटीएफ में न्यूनतम 44/- रुपये और इक्विटी ईटीएफ में न्यूनतम 16/- रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.

5 - विशेषज्ञों का कहना हैं कि निवेशकों को ईटीएफ में निवेश अवश्य करना चाहिये क्योंकि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में आप कम पूँजी (Capital) का निवेश करके काफी ज्यादा मार्केट लिंक्ड रिटर्न पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं

 

पेटीएम कस्टमर केयर नंबर क्या हैं - What is Paytm Customer Care Number

पेटीएम ने भुगतान सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए Paytm Toll Free Number, Paytm Helpline Number जारी किया हैं. यह हेल्पलाइन सेवा 24*7 काम करती हैं.

Paytm Payment Bank Customer Care Number – 0120-4456456

Paytm Wallet Customer Care Number - 0120-4456456

Paytm Payments Customer Care Number - 0120-4456456

Paytm Mall Shopping Order Customer Care Number – 0120-4606060

Paytm Travel & Hotels Customer Care Number – 0120-4880880

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

Paytm ETF FAQ - Paytm Money ETF frequently asked questions

प्रश्न 1 – ETF का पूरा नाम क्या हैं?

उत्तर - ETF का पूरा नाम Exchange Traded Funds हैं.

प्रश्न 2 – Paytm Payment Bank Toll Free Number क्या हैं?

उत्तर Paytm Payment Bank Helpline Number – 0120-4456456 हैं.

प्रश्न 3 – Paytm Wallet Toll Free Number क्या हैं?

उत्तर Paytm Wallet Helpline Number - 0120-4456456 हैं.

प्रश्न 4 – ETF Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर ETF Full Form in Hindi विनिमय व्यापार फंड अथवा मुद्रा कारोबार कोष हैं.

प्रश्न 5 – भारत में ईटीएफ की शुरुआत कब हुई थी?

उत्तर भारत में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स की शुरुआत 16 दिसम्बर 2001 को हुई थी.

यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article पेटीएम मनी ईटीएफ क्या हैं in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने पेटीएम मनी से ईटीएफ में निवेश कैसे करें in Hindi, Paytm Customer Care Number एवं ETF Full Form in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What are Paytm Money ETF in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article पेटीएम मनी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स क्या हैं in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - RBI Positive Pay System क्या है

यह भी पढ़ें - Post Office Interest Rates

यह भी पढ़ें - Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें

Post a Comment

0 Comments