यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें | What is UPI 123 Pay in Hindi | UPI 123 Pay Kya Hai in Hindi | डिजिसाथी क्या हैं

यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें | What is UPI 123 Pay in Hindi | UPI 123 Pay Kya Hai in Hindi | डिजिसाथी क्या हैं

आरबीआई यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे काम करता हैं | यूपीआई 123 पे कैसे प्रयोग करें | यूपीआई 123 पे से फण्ड ट्रान्सफर कैसे करें | UPI 123 Pay Full Form in Hindi | How to Use UPI 123 Pay in Hindi

आज आप इस लेख के द्वारा What is RBI UPI 123 Pay In Hindi, UPI 123 Pay UPSC, RBI UPI 123 Pay Launch Date, UPI 123 Pay IVR Number, UPI 123 Pay Benefits, UPI 123 Pay Essay, What are Digi Saathi एवं UPI 123 Pay App Download के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर श्री शक्तिकांत दास ने फीचर फ़ोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) लॉन्च कर दिया हैं. इस सुविधा का लाभ अब वह लोग भी उठा सकते हैं जिनके पास इन्टरनेट और स्मार्टफोन नहीं हैं.

 

यूपीआई 123 पे हिंदी में – UPI 123 Pay in Hindi

भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर श्री शक्तिकांत दास ने एक नए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस यूपीआई 123 पे को लॉन्च कर दिया हैं.

यह यूपीआई उन लोगों के लिए हैं जिनके पास इन्टरनेट एवं स्मार्टफोन नहीं हैं यानि इस सुविधा का उपयोग फीचर फ़ोन यूजर कर सकते हैं. यूपीआई 123 पे से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को लेनदेन करने में बहुत सहूलियत मिलेगी.

क्या हैं UPI 123 Pay और UPI 123 Pay से मनी ट्रान्सफर कैसे करें के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं

 

यूपीआई 123 पे क्या हैं - What is UPI 123 Pay in Hindi

यूपीआई 123 पे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लॉन्च किया गया एक नया यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस हैं, जिसके द्वारा फीचर फ़ोन की सहायता से बिना इन्टरनेट के पैसों का लेनदेन किया जा सकता हैं.

जिन लोगों के पास खासकर ग्रामीण क्षेत्रवासियों एवं छोटे कस्बें और शहर वासियों के पास इन्टरनेट एवं स्मार्टफोन का अभाव हैं वो लोग यूपीआई 123 पे की सहायता से फीचर फ़ोन अर्थात् बटन वाले मोबाइल फ़ोन के द्वारा यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

UPI 123 Pay भुगतान प्रणाली द्वारा आप इलेक्ट्रिसिटी बिल, मनी ट्रान्सफर, फ़ास्टटैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज एवं एलपीजी बिल जैसे बहुत सारे प्रकार के पेमेंट कर सकते हैं.

रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया ने यूपीआई 123 पे द्वारा डिजिटल भुगतान के लिए सर्वर साइड कॉमन लाइब्रेरी में फीचर फ़ोन को शामिल किया हैं. यूपीआई 123 पे की सुविधा कई भाषाओँ में उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें - आर्थिक सर्वेक्षण क्या हैं हिंदी में | Economic Survey PDF in Hindi

 

UPI 123 Pay Full-Form क्या हैं - What is UPI 123 Pay Full Form in Hindi

UPI 123 Pay Full Form in Hindi एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस 123 पे हैं.

Full-Form of UPI 123 Pay Unified Payments Interface 123 Pay हैं.

UPI Full Form in Hindi एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस हैं.

Full-Form of UPI Unified Payments Interface हैं.

यह भी पढ़ें - SBI Home Loan Documents List PDF Download

 

यूपीआई 123 पे कब लॉन्च हुआ हैं - When is UPI 123 Pay launched

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने दिनांक 08 मार्च 2022 दिन मंगलवार को यूपीआई 123 पे लॉन्च किया हैं.

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF Download

 

यूपीआई 123 पे किसने लॉन्च किया हैं - Who has launched UPI 123 Pay

एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई 123 पे को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया गवर्नर श्री शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने लॉन्च किया हैं.

यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं | ई-रूपी कैसे काम करता हैं | e-Rupi Full Form in Hindi

 

यूपीआई 123 पे को किसने बनाया हैं - Who created UPI 123 Pay

यूपीआई 123 पे को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India) ने डेवलप (UPI 123 Pay is developed by) किया हैं.

यह भी पढ़ें - Post Office Interest Rates

 

यूपीआई 123 पे टैगलाइन क्या हैं - What is UPI 123 Pay Tagline in Hindi

UPI 123Pay Tagline कॉल करों, चूज करों और पे करों हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक ने यूपीआई 123 पे स्लोगन नई भुगतान सुविधा की शुरुआत करने के साथ आसान तरीके से भुगतान करने की प्रणाली को ध्यान में रखते हुए जारी किया हैं.

यह भी पढ़ें - पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें

 

यूपीआई 123 पे विशेषताएं क्या हैं - What are the features of UPI 123 Pay in Hindi

1 - यूपीआई 123 पे से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

2 - आप कभी भी अपना यूपीआई पिन बदल सकते हैं.

3 - यूपीआई 123 पे द्वारा 24*7 मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, एलपीजी बिल भुगतान, फ़ास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं.

4 - यूपीआई 123 पे सुविधा से स्कैन एंड पे के अतिरिक्त अन्य सभी तरह के एनपीसीआई पेमेंट किया जा सकता हैं.

5 - आरबीआई यूपीआई 123 पे का उपयोग करने के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होगी.

6 - एनपीसीआई यूपीआई 123 पे से भुगतान करने के लिए चार प्रकार के पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm से Online LIC Premium Payment कैसे करें

 

यूपीआई 123 पे कैसे काम करता हैं - How UPI 123 Pay Works in Hindi

यूपीआई 123 पे भुगतान सेवा का उपयोग फीचर फ़ोन यूजर तीन स्टेप्स कॉल करों, चूज करों और पे करों द्वारा कर सकते हैं.

यूपीआई 123 पे सुविधा के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं हैं, आप सामान्य फीचर फ़ोन से यूपीआई 123 पे एनपीसीआई भुगतान कर सकते हैं.

इसके लिए आप अपने बैंक खाते को मोबाइल नंबर से लिंक कीजिये और डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड की मदद से यूपीआई पिन क्रिएट करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें

 

यूपीआई 123 पे से कितने प्रकार से भुगतान कर सकते हैं - UPI 123 Pay Payment option in Hindi

यूपीआई 123 पे से चार प्रकार से लेनदेन किया जा सकता हैं.

 

1 - इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस नंबर – UPI 123 Pay IVR Number Based Payment System

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने UPI 123 Pay Number जारी किया हैं जिस पर इन्टरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स के माध्यम से UPI 123 Pay NPCI Users यूपीआई 123 पे आईवीआर नंबर पर कॉल करके भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - SBI ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये

 

2 - यूपीआई 123 पे ऐप – UPI 123 Pay App Based Payment System

यूपीआई पेमेंट के लिए फीचर फ़ोन में यूपीआई 123 पे ऐप इंस्टाल किया जाएगा.  यूपीआई 123 पे एप्लीकेशन की सहायता से स्कैन एंड पेमेंट सुविधा के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के यूपीआई भुगतान किये जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm Money प्लेटफ़ॉर्म पर Exchange Traded Funds - ETFs ट्रेडिंग सुविधा क्या हैं और इसके फायदे क्या हैं

 

3 - मिस्ड कॉल - UPI 123 Pay Missed Call Based Payment System

मिस्ड कॉल सुविधा में उपयोगकर्ता पेमेंट प्राप्त करने के लिए निर्धारित नंबर पर मिस्ड कॉल करके यूपीआई पेमेंट प्राप्त कर सकता हैं. इसके बाद पेमेंट करने के लिए भुगतान करने वाले के पास एक कॉल आएगा और उसे अपना यूपीआई पिन सत्यापित करने को कहा जायेगा. यूपीआई पिन सत्यापित करते ही भुगतान हो जायेगा.

यह भी पढ़ें - Life Insurance Corporation Of India - LIC की Insurance Policy के प्रीमियम का Payment Credit Card से कैसे करें

 

4 - ध्वनि आधारित भुगतान प्रणाली – UPI 123Pay Voice-Based Payment System

RBI 123Pay द्वारा यूपीआई पेमेंट के लिए फीचर फ़ोन से ध्वनि आधारित भुगतान प्रणाली से यूपीआई पेमेंट किया जा सकता हैं. ध्वनि आधारित पेमेंट सिस्टम में किसी भी उपकरण संपर्क रहित, ऑफलाइन एवं निकटता डेटा संचार को सक्षम करने हेतु ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता हैं.

यह भी पढ़ें - RBI Positive Pay System क्या है

 

यूपीआई 123 पे कैसे उपयोग करें - How to use UPI 123 Pay in Hindi

यूपीआई 123 पे कैसे इस्तेमाल करें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. यूपीआई 123 पे पेमेंट सिस्टम का प्रयोग करने के लिए आप अपने बैंक खाते से अपना मोबाइल नंबर लिंक कर लीजिये. इसके बाद उसी बैंक खाते के एटीएम कम डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के विवरण द्वारा अपना यूपीआई पिन जेनरेट कर लीजिये. यह यूपीआई पिन एक प्रकार का पासवर्ड होता हैं जिसका उपयोग आप भुगतान करते समय करते हैं. यूपीआई 123 पे से आप ऊपर बताये गए चार तरीकों से भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Central Budget Hindi PDF / English PDF Free Download

 

यूपीआई 123 पे से भुगतान कैसे करें - How to pay with UPI 123 Pay in Hindi

यूपीआई 123 पे से कैसे पैसा ट्रान्सफर करें (How to transfer money with UPI 123pay) की सुविधा बहुत आसान हैं. आप निम्न तरीके से यूपीआई 123 पे से भुगतान कर सकते हैं.

1 - सबसे पहले आप अपना बैंक एकाउंट अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर लीजिये.

2 - अब आप अपने क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड की सहायता से UPI Pin सेट कर लीजिये.

3 - अब आप UPI 123 Pay IVR Number 08045163666 पर कॉल करके सर्विसेज जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल, मनी ट्रान्सफर, फ़ास्टटैग रिचार्ज, ईएमआई रीपेमेंट, बैलेंस चेक एवं एलपीजी बिल इत्यादि में से विकल्प सेलेक्ट कीजिये.

4 - आप पैसा भेजने के लिए मनी ट्रान्सफर विकल्प सेलेक्ट कीजिये.

5 - इसके बाद मोबाइल कांटेक्ट लिस्ट में से जिस व्यक्ति को पैसा भुगतान करना हैं उसका नंबर सेलेक्ट कीजिये.

6 - अब जितना पैसा ट्रान्सफर करना हैं उतनी धनराशि एंटर कीजिये.

7 - अब आप अपना यूपीआई पिन एंटर कीजिये.

8 - अब सफलतापूर्वक लेनदेन पूरा हो गया हैं.

9 - इसी प्रकार आप किसी मर्चेंट, दुकानदार को भी भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Union Budget Mobile App क्या हैं और Free में कैसे Download करें

 

यूपीआई 123 पे के फायदे क्या हैं - What are the Advantage of UPI 123 Pay in Hindi

यूपीआई 123 पे के लाभ (What are the benefits of UPI 123 Pay in Hindi) निम्नलिखित हैं.

1 - यूपीआई 123 पे से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

2 - आप कभी भी अपना यूपीआई पिन बदल सकते हैं.

3 - आप यूपीआई 123 पे द्वारा 24*7 मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, एलपीजी बिल भुगतान, फ़ास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं.

4 - यूपीआई 123 पे सुविधा से स्कैन एंड पे के अतिरिक्त अन्य सभी तरह के एनपीसीआई पेमेंट किया जा सकता हैं.

5 - आरबीआई यूपीआई 123 पे का उपयोग करने के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होगी.

6 - एनपीसीआई यूपीआई 123 पे से भुगतान करने के लिए चार प्रकार के पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध हैं.

7 - आप किसी मर्चेंट को पेमेंट करने के लिए यूपीआई 123 पे ऐप एवं मिस्ड कॉल सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.

8 - तत्काल पैसा ट्रान्सफर करने के लिए वॉइस मैथड का भी उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - SBI पहला कदम बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत खाता क्या हैं

 

यूपीआई 123 पे कस्टमर केयर नंबर क्या हैं - What is UPI 123 Pay Customer Care Number

केन्द्रीय बैंक ने यूपीआई 123 पे द्वारा भुगतान सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए www.digisaathi.info,UPI 123 Pay Toll Free Number 1800 891 3333, UPI 123 Pay Customer Care Number 14431 जारी किया हैं. यह हेल्पलाइन 24*7 काम करेगी.

यह भी पढ़ें - DakPay App क्या हैं, DakPay App में कैसे Account Create करें

 

डिजिसाथी क्या हैं - What are DigiSathi in Hindi

भारतीय केन्द्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया ने फीचर फ़ोन से डिजिटल भुगतान सम्बन्धी शिकायतों एवं समस्या के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की हैं, जिसका नाम डिजिसाथी रखा गया हैं.

डिजिसाथी हेल्पलाइन सर्विस का उपयोग 24*7 किया जा सकता हैं जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा तैयार किया गया हैं.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिसाथी ऑफिसियल वेबसाइट www.digisaathi.info लॉन्च कर दी हैं साथ ही UPI 123 Pay Toll Free Number 1800 891 3333, UPI 123 Pay Customer Care Number 14431 भी जारी किया हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm से Bank Account में Balance/Paisa/Money  कैसे Transfer करें

 

UPI 123 Pay FAQ - RBI UPI 123Pay frequently asked questions

प्रश्न 1 - UPI Latest News क्या हैं?

उत्तर भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक नई यूपीआई पेमेंट सेवा UPI 123Pay शुरू किया हैं.

प्रश्न 2 - UPI Full Form क्या हैं?

उत्तर - UPI Full Form Unified Payments Interface हैं.

प्रश्न 3 - UPI Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - UPI Full Form in Hindi एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस हैं.

प्रश्न 4 - UPI 123PAY IVR Number से पैसे भुगतान कैसे करें?

उत्तर - UPI 123PAY Number से मनी ट्रान्सफर करने का तरीका ऊपर बताया गया हैं.

प्रश्न 5 - UPI 123PAY द्वारा अधिकतम कितनी धनराशि का भुगतान कर सकते हैं?

उत्तर - भारतीय रिज़र्व बैंक ने अभी UPI 123PAY द्वारा अधिकतम कितनी धनराशि का भुगतान किया जा सकता हैं, के बारने में कोई जानकारी नहीं दी हैं.

प्रश्न 6 - UPI 123PAY हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

उत्तर - यूपीआई 123 पे हेल्पलाइन नंबर www.digisaathi.info,UPI 123 Pay Toll Free Number 1800 891 3333, UPI 123 Pay Customer Care Number 14431 जारी किया हैं.

प्रश्न 7 - डिजिटल भुगतान हेल्पलाइन का नाम क्या हैं?

उत्तर - डिजिटल भुगतान के लिए 24x7 हेल्पलाइन का नाम डिजिसाथी हैं.

प्रश्न 8 - UPI 123 Pay App Download कैसे करें?

उत्तर - UPI 123 Pay App अभी लॉन्च नहीं हुआ हैं बहुत जल्द UPI 123 Pay Download करने की सुविधा मिलेगी.

प्रश्न 9 - NPCI Full Form क्या हैं?

उत्तर - NPCI Full Form National Payment Corporation of India हैं.

प्रश्न 10 - NPCI Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - NPCI Full Form in Hindi भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम हैं.

यह भी पढ़ें - Bitcoin क्या है, Bitcoin कैसे काम करता हैं और फायदे एवं नुकसान क्या हैं

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article आरबीआई यूपीआई 123 पे क्या हैं in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने यूपीआई 123 पे निबंध in Hindi, यूपीआई 123 पे का लाभ क्या हैं in Hindi, यूपीआई 123 पे की विशेषताएं क्या हैं in Hindi, डिजिसाथी क्या हैं in Hindi एवं How does UPI 123 Pay Work in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What is UPI 123 Pay in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे काम करता हैं in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - PNB ONE App क्या हैं, PNB ONE App को Free में कैसे Download करें और कैसे Use करे

यह भी पढ़ें - Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं

यह भी पढ़ें - Cryptocurrency क्या है, Cryptocurrency कैसे काम करती हैं और फायदे एवं नुकसान क्या हैं

Post a Comment

0 Comments