पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं | Patanjali Credit Card Apply Online कैसे करें in Hindi | What are Patanjali Credit Card in Hindi

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं | Patanjali Credit Card Apply Online कैसे करें in Hindi | What are Patanjali Credit Card in Hindi

PNB Patanjali Credit Card क्या हैं | PNB Patanjali Credit Card Kya Hai in Hindi | Patanjali Credit Card Features क्या हैं in Hindi

आज आप इस लेख के द्वारा Patanjali Credit Card Eligibility In Hindi, Patanjali Credit Card Benefits, Patanjali Credit Card Annual Charges, Patanjali Credit Card Launch Date, Patanjali Credit Card Limit, Patanjali Credit Card Interest Rate, Patanjali Credit Card Toll Free, Patanjali Credit Card Login एवं Patanjali Credit Card Payment के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

पूरे विश्व में योग और आयुर्वेद की वजह से पहचान बना चुके बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड जारी किया हैं. यह क्रेडिट कार्ड पूर्ण रूप से स्वदेशी रुपे प्लेटफ़ॉर्म पर जारी किया गया हैं जिसकी सबसे बड़ी खासियत बहुत कम फीस और अधिक खर्च लिमिट हैं.

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

पतंजलि क्रेडिट कार्ड हिंदी में - Patanjali Credit Card in Hindi

बाबा रामदेव स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए बहुत सजग रहते हैं, वह स्वयं स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं और दूसरों को भी स्वदेशी उत्पाद प्रयोग करने के लिए जागरूक करते रहते हैं. इसी स्वदेशी अभियान की कड़ी में बाबा रामदेव ने पेमेंट गेटवे कंपनी एनपीसीआई और पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर पतंजलि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया हैं. बाबा रामदेव ने जानकारी दी हैं कि पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड धारकों को लॉयल्टी बोनस, बीमा कवर, कैश बैक जैसी सुविधाएँ भी प्राप्त होगी.

क्या हैं पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड  और पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं - What are PNB Patanjali Credit Card in Hindi

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने पेमेंट गेटवे कंपनी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ मिलकर एक को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया हैं, इस क्रेडिट कार्ड का नाम पतंजलि क्रेडिट कार्ड रखा गया हैं. पतंजलि क्रेडिट कार्ड को एनपीसीआई के रुपे प्लेटफ़ॉर्म पर लॉन्च किया गया हैं जो कि एक कांटेक्टलेस क्रेडिट कार्ड हैं.

बाबा रामदेव के अनुसार पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड धारकों को लॉयल्टी पॉइंट, बीमा कवर, कैश बैक, रिवॉर्ड बोनस, वेलकम बोनस, ऐड ऑन फैसिलिटी जैसी सुविधाएँ भी प्राप्त होगी.

इसके अतिरिक्त पतंजलि क्रेडिट कार्ड धारक अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं और कार्ड प्रबंधन के लिए पीएनबी मोबाइल ऐप, ईएमआई भुगतान एवं ऑटो डेबिट जैसी सुविधाएँ भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें - आर्थिक सर्वेक्षण क्या हैं हिंदी में | Economic Survey PDF in Hindi

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड कब लॉन्च किया गया हैं - When is PNB Patanjali Credit Card launched in Hindi

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank - PNB) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India - NPCI) के साथ मिलकर पतंजलि क्रेडिट कार्ड को दिनांक 01-02-2022 को लॉन्च किया हैं.

यह भी पढ़ें - SBI Home Loan Documents List PDF Download

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के हैं - What are the types of PNB Patanjali Credit Card in Hindi

पतंजलि क्रेडिट कार्ड को एनपीसीआई के रुपे प्लेटफ़ॉर्म पर दो वैरिएंट में जारी किया गया हैं.

1 - पीएनबी रुपे प्लैटिनम पतंजलि क्रेडिट कार्ड (PNB Rupay Platinum Credit Card)

2 - पीएनबी रुपे सेलेक्ट पतंजलि क्रेडिट कार्ड (PNB Rupay Select Credit Card)

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF Download

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड पात्रता क्या हैं - What are PNB Patanjali Credit Card Eligibility in Hindi

1 - आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिये.

2 - आवेदक साक्षर होना चाहिये.

3 - आवेदक की तय न्यूनतम आय होनी चाहिये.

4 - आवेदक का अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिये.

यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं | ई-रूपी कैसे काम करता हैं | e-Rupi Full Form in Hindi

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज - Documents Required for PNB Patanjali Credit Card in Hindi

1 - पहचान प्रमाण दस्तावेज

पहचान प्रमाण हेतु पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, सरकारी कर्मचारी पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र

2 - पता पहचान दस्तावेज

पता प्रमाण हेतु आधार कार्ड, संपत्ति कर की रसीद, टेलीफ़ोन बिल, गैस बिल, गैस कनेक्शन की रसीद, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, सरकारी कर्मचारी पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र

3 - आय प्रमाण दस्तावेज

A - पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए आय प्रमाण हेतु निम्न दस्तावेजों में से कोई एक आय प्रमाण डाक्यूमेंट्स देना होगा.

वेतनभोगी एवं पेंशनर्स के लिए आय प्रमाण हेतु 03 माह का सेलरी स्लिप, 03 वर्ष सेलरी सर्टिफिकेट, आयकर रिटर्न, फॉर्म 16, 06 माह की पेंशन स्लिप अथवा पेंशन खाते का 06 माह का स्टेटमेंट

Self Employed अथवा प्रोफेशनल लोगों के लिए 02 वर्ष का आयकर रिटर्न

B - गैर पंजाब नेशनल बैंक खाताधारकों के लिए आय प्रमाण हेतु निम्न दस्तावेजों में से कोई एक आय प्रमाण डाक्यूमेंट्स देना होगा.

वेतनभोगी एवं पेंशनर्स के लिए आय प्रमाण हेतु 06 माह का सेलरी स्लिप, 03 वर्ष सेलरी सर्टिफिकेट, आयकर रिटर्न, फॉर्म 16, 06 माह की पेंशन स्लिप अथवा पेंशन खाते का 06 माह का स्टेटमेंट

Self Employed अथवा प्रोफेशनल लोगों के लिए 02 वर्ष का आयकर रिटर्न, 06 माह का बैंक खाते का स्टेटमेंट

4 - आवेदन फॉर्म

5 - पैन कार्ड की प्रति

6 - फोटोग्राफ

यह भी पढ़ें - Post Office Interest Rates

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड विशेषताएँ क्या हैं - What are PNB Patanjali Credit Card Features in Hindi

1 - पतंजलि क्रेडिट कार्ड के दोनों वैरिएंट पर बीमा लाभ (Insurance Benefit) के तहत दुर्घटना मृत्यु (Accidental Death) पर दो लाख एवं दुर्घटना स्थाई विकलांगता (Permanent Disability) पर दस लाख का बीमा कवर की सुविधा दी गयी हैं.

2 - पतंजलि क्रेडिट कार्ड का प्रयोग एक वित्त वर्ष की सभी तिमाहियों में कम से कम एक बार अवश्य करने पर क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क से छूट मिलेगी.

3 - पतंजलि स्टोर से 2500/- रुपये से अधिक की खरीदारी करने पर दो प्रतिशत कैश बैक दिया जायेगा.

4 - पीएनबी प्लेटिनम कार्ड और पीएनबी सेलेक्ट कार्ड एक्टिवेट करते ही 300 रिवॉर्ड पॉइंट का वेलकम बोनस मिलेगा.

5 - घरेलू एयरपोर्ट एवं अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलेगी.

6 - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड्स पर ऐड ऑन कार्ड की सुविधा भी मिलेगी.

7 - कैश एडवांस फैसिलिटी भी मिलेगी.

8 - पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई भुगतान, ऑटो डेबिट की भी सुविधा मिलेगी.

9 - पतंजलि क्रेडिट कार्ड का प्रबंधन PNB GENIE App के द्वारा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड आवेदन कैसे करें - How to apply PNB Patanjali Credit Card

पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए आप निम्न तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

1 - पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा

2 - पीएनबी इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा

3 - पीएनबी वन ऐप द्वारा

4 - पीएनबी एटीएम द्वारा

5 - पीएनबी मिस्ड कॉल सेवा द्वारा

6 - पीएनबी इनबाउंड कॉल द्वारा

7 - पीएनबी शार्ट मैसेज सर्विस द्वारा

8 - पीएनबी QR Code द्वारा

9 - पीएनबी शाखा द्वारा

यह भी पढ़ें - Paytm से Online LIC Premium Payment कैसे करें

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - How to apply PNB Patanjali Credit Card online

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.


PNB Patanjali RuPay Credit Card Apply Online Method 1

1 - सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब सबसे नीचे पीएनबी की ऑनलाइन सेवाओं के लिए Apply Online में सेलेक्ट कैटेगरी ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये.

3 - इसके बाद सेलेक्ट प्रोडक्ट कॉलम में आप अपने अनुसार पीएनबी पतंजलि रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड अथवा पीएनबी पतंजलि रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट कीजिये.

4 - अब एकाउंट नंबर ऑप्शन में अपना बैंक खाता नंबर दर्ज कीजिये.

5 - अब कस्टमर आईडी ऑप्शन में पासबुक की सहायता से अपना कस्टमर आईडी एंटर कीजिये.

6 - अपना बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर कीजिये.

7 - अपनी ई मेल आईडी दर्ज कीजिये.

8 - अमाउंट ऑप्शन में अपनी आय दर्ज कीजिये.

9 - अपने एरिया का पिन कोड दर्ज कीजिये.

10 - इसके बाद दिया गया कैप्चा कोड निर्धारित कॉलम में एंटर करके सबमिट बटन क्लिक कर दीजिये.

11 - आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया हैं. अब बैंक आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों जैसे - पहचान प्रमाण दस्तावेज, पता पहचान दस्तावेज, आय प्रमाण दस्तावेज, पैन कार्ड की प्रति एवं फोटोग्राफ को बैंक शाखा में जमा करने के लिए कहेंगे.

12 - इसके बाद बैंक आपके आवेदन की समीक्षा करेगा, यदि बैंक के नियम व शर्तों को पूरा करते हैं तो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा.

यह भी पढ़ें - Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें

 

PNB Patanjali RuPay Credit Card Online Apply Method 2

1 - सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब राईट साइड में दिए गए मीनू में क्रेडिट कार्ड ऑप्शन क्लिक कीजिये. आप पीएनबी क्रेडिट कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे.

3 - अब वेबसाइट में सबसे ऊपर को-ब्रांडेड का ऑप्शन क्लिक कीजिये. आपके सामने PNB Patanjali RuPay Select Card और PNB Patanjali RuPay Platinum Card का ऑप्शन दिखाई देगा.

4 - आप अपने अनुसार क्रेडिट कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये.

5 - अब आपके सामने चुने हुए क्रेडिट कार्ड का नया पेज ओपन हो जायेगा. यहाँ Click Here to Apply ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.

6 - अब एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ सबसे नीचे Apply Online ऑप्शन में अपना बैंक एकाउंट नंबर, ई मेल आईडी, मोबाइल नंबर, कस्टमर आईडी, पिन कोड एवं अमाउंट की जानकारी भरकर सबमिट कर दीजिये.

7 - आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया हैं. अब बैंक आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों जैसे - पहचान प्रमाण दस्तावेज, पता पहचान दस्तावेज, आय प्रमाण दस्तावेज, पैन कार्ड की प्रति एवं फोटोग्राफ को बैंक शाखा में जमा करने के लिए कहेंगे.

8 - इसके बाद बैंक आपके आवेदन की समीक्षा करेगा, यदि बैंक के नियम व शर्तों को पूरा करते हैं तो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा.

यह भी पढ़ें - RBI Positive Pay System क्या है

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें - How to apply PNB Patanjali Credit Card offline

पीएनबी पतंजलि रुपे क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑफलाइन करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

आप पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी शाखा से क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म ले लीजिये अथवा पंजाब नेशनल बैंक की कॉर्पोरेट वेबसाइट से पीएनबी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये.

क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर एवं आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके पीएनबी शाखा में जमा कर दीजिये. इसके बाद बैंक आपके आवेदन की समीक्षा करेगा, यदि बैंक के नियम व शर्तों को पूरा करते हैं तो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा.

यह भी पढ़ें - Central Budget Hindi PDF / English PDF Free Download

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड की नियम व शर्तें क्या हैं - What are the terms and conditions of PNB Patanjali Credit Card in Hindi

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आय का मानक पूरा करना होगा. ऐसे Salaried/Business/Self Employed/Professional व्यक्ति जो पीएनबी खाताधारक हैं उनकी मिनिमम एनुअल इनकम पीएनबी प्लेटिनम कार्ड के लिए 2.50 लाख रूपया एवं पीएनबी सेलेक्ट कार्ड के लिए 05 लाख  रुपये होनी चाहिये.

वहीँ ऐसे Salaried/Business/Self Employed/Professional व्यक्ति जो गैर पीएनबी खाताधारक हैं उनकी मिनिमम एनुअल इनकम पीएनबी प्लेटिनम कार्ड के लिए 3.50 लाख रूपया एवं पीएनबी सेलेक्ट कार्ड के लिए 05 लाख  रुपये होनी चाहिये.

ऐड ऑन कार्ड के मामले में प्राथमिक आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं द्वितीयक आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये.

यह भी पढ़ें - Union Budget Mobile App क्या हैं और Free में कैसे Download करें

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं - What are the Advantages of PNB Patanjali Credit Card in Hindi

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लाभ (Benefits of PNB Patanjali Credit Card in Hindi) निम्नलिखित हैं.

1 - पीएनबी पतंजलि रुपे क्रेडिट कार्ड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कार्य करता हैं.

2 - पतंजलि क्रेडिट कार्ड द्वारा आप रेलवे, हवाई जहाज, क्रूज का टिकट बुक कर सकते हैं.

3 - पीएनबी क्रेडिट कार्ड द्वारा ईधन खरीदने पर अधिभार पर छूट मिलती हैं.

4 - इमरजेंसी के समय आप बैंक से बहुत आसान प्रक्रिया द्वारा Pre Approved Loan भी ले सकते हैं.

5 - Patanjali Credit Card EMI के जरिये भुगतान सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

6 - पीएनबी रुपे क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन शॉपिंग करने पर कैश बैक जैसे ऑफर का लाभ मिल जाता हैं.

7 - पीएनबी पतंजलि रुपे क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय से करने से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता जाता हैं जिससे भविष्य में आप आसानी से किसी भी प्रकार का लोन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें - SBI पहला कदम बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत खाता क्या हैं

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड शुल्क कितना हैं - How much are PNB Patanjali Credit Card charges

पतंजलि रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड एनुअल चार्ज 500/- रुपये हैं लेकिन जॉइनिंग फीस फ्री हैं. अर्थात् पतंजलि प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को जॉइनिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी. वहीँ पतंजलि रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड एनुअल चार्ज 750/- रुपये हैं और कार्ड होल्डर्स को जॉइनिंग फीस के लिए 500/- रुपये का भुगतान करना होगा.

पंजाब नेशनल बैंक ने पतंजलि क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए एक विशेष ऑफर भी दिया हैं जिसके तहत यदि एक वित्त वर्ष की चारों तिमाही में कम से कम एक बार पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर क्रेडिट कार्ड एनुअल चार्ज नहीं देना होगा.

यह भी पढ़ें - DakPay App क्या हैं, DakPay App में कैसे Account Create करें

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड बीमा कितना हैं - How much are PNB Patanjali credit card insurance

पतंजलि प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड अथवा पतंजलि सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड धारक को दुर्घटना द्वारा आकस्मिक मृत्यु पर 02 लाख रुपये का बीमा कवर एवं दुर्घटना द्वारा पूर्ण स्थाई विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - Paytm से Bank Account में Paisa/Money  कैसे Transfer करें

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड लिमिट कितनी हैं - What is PNB Patanjali Credit Card Limit

पतंजलि प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड और पतंजलि सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर अलग अलग क्रेडिट लिमिट निर्धारित की गयी हैं.

पीएनबी रुपे प्लेटिनम पतंजलि क्रेडिट कार्ड (PNB Rupay Platinum Credit Card) की न्यूनतम क्रेडिट लिमिट 25000/- रूपया एवं अधिकतम क्रेडिट लिमिट 500000/- रुपये हैं. वहीँ पीएनबी रुपे सेलेक्ट पतंजलि क्रेडिट कार्ड (PNB Rupay Select Credit Card) की न्यूनतम क्रेडिट लिमिट 50000/- रूपया एवं अधिकतम क्रेडिट लिमिट 1000000/- रुपये हैं.

यह भी पढ़ें - Bitcoin क्या है, Bitcoin कैसे काम करता हैं और फायदे एवं नुकसान क्या हैं

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या हैं - PNB Patanjali Credit Card Customer Care

पतंजलि क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सेवा के लिए विभिन्न माध्यमों से पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा उपलब्ध करवाता हैं.

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर 1800 180 2345, 0120 – 4616200

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर ईमेल creditcardpnb@pnb.co.in

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर पता

पंजाब नेशनल बैंक

क्रेडिट कार्ड प्रोसेसिंग सेंटर

3रीं मंजिल, राजेन्द्र भवन

राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास

नई दिल्ली- 110008

यह भी पढ़ें - Cryptocurrency क्या है, Cryptocurrency कैसे काम करती हैं और फायदे एवं नुकसान क्या हैं

 

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड कैशबैक ऑफर क्या हैं - What are PNB Patanjali Credit Card Cashback Offers

पतंजलि स्टोर से 2500/- की खरीदारी पीएनबी पतंजलि रुपे क्रेडिट कार्ड द्वारा करने पर 02 प्रतिशत अधिकतम कैश बैक मिलेगा.

यह भी पढ़ें - Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं

 

PNB Patanjali Credit Card FAQ - Patanjali Credit Card frequently asked questions

प्रश्न 1 - PNB Latest News क्या हैं?

उत्तर - पतंजलि आयुर्वेद ने पंजाब नेशनल बैंक और एनपीसीआई के साथ मिलकर पतंजलि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया हैं.

प्रश्न 2 - PNB Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - PNB Full Form Punjab National Bank हैं.

प्रश्न 3 - PNB Credit Card Toll Free Number क्या हैं?

उत्तर - PNB Patanjali Credit Card Customer Care Toll Free Number  1800 180 2345, 0120 – 4616200 हैं.

प्रश्न 4 - पतंजलि क्रेडिट कार्ड का क्या नाम रखा गया हैं?

उत्तर - इस क्रेडिट कार्ड का पीएनबी पतंजलि रुपे क्रेडिट कार्ड नाम रखा गया हैं.

प्रश्न 5 - Patanjali Credit Card Bill Payment कैसे करें?

उत्तर - पीएनबी कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा अथवा बैंक शाखा के द्वारा पतंजलि क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान कर सकते हैं.

प्रश्न 6 - पीएनबी पतंजलि रुपे क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

उत्तर - पीएनबी क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर 0120 – 4616200, PNB Credit Card Toll Free Number 1800 180 2345, PNB Customer Care E Mail  creditcardpnb@pnb.co.in जारी किया हैं.

प्रश्न 7 - Patanjali Credit Card Statement कैसे प्राप्त करें?

उत्तर - PNB Cards Official Website Login करके अथवा बैंक शाखा से पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

प्रश्न 8 - क्या PNB Patanjali RuPay Credit Card Lifetime Free Credit Card हैं?

उत्तर - नहीं PNB Patanjali RuPay Credit Card Free Credit Card नहीं हैं, इस क्रेडिट कार्ड पर एनुअल चार्ज लगता हैं.

प्रश्न 9 - PNB Patanjali RuPay Credit Card Apply Online कैसे करें?

उत्तर - पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट से पतंजलि क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं.

प्रश्न 10 - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बनता हैं?

उत्तर - पीएनबी पतंजलि रुपे क्रेडिट कार्ड 7-14 दिनों में बन जाता हैं.

यह भी पढ़ें - SBI ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article पीएनबी पतंजलि रुपे क्रेडिट कार्ड क्या हैं in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने PNB Patanjali Credit Card Apply Online कैसे करें in Hindi, PNB Patanjali Credit Card Eligibility क्या हैं in Hindi, Patanjali Credit Card Toll Free Number in Hindi, Patanjali Credit Card issuers in India in Hindi एवं PNB Patanjali Credit Card Payment in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What are Patanjali Credit Card in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article PNB Patanjali Credit Card online Apply कैसे करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - ICICI Lombard का नया एक वर्ष का हेल्थ बीमा कवर (ICICI Lombard Health Insurance) सिर्फ 699 रुपये में

यह भी पढ़ें - SBI Debit Card / ATM Card घर बैठे Block कैसे करे

यह भी पढ़ें - Life Insurance Corporation Of India - LIC की Insurance Policy के प्रीमियम का Payment Credit Card से कैसे करें

Post a Comment

0 Comments