पेटीएम से एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कैसे करें हिंदी में | Paytm से Online LIC Premium Payment कैसे करें हिंदी में

पेटीएम से एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कैसे करें हिंदी में | Paytm से Online LIC Premium Payment कैसे करें हिंदी में


पेटीएम से एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कैसे करें हिंदी में | Paytm से Online LIC Premium Payment कैसे करें हिंदी में

आज आप इस लेख के द्वारा पेटीएम वॉलेट से एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कैसे करें, पेटीएम से ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम पेमेंट कैसे करें, LIC Premium Payment Online Paytm Wallet के बारे में जानेंगे.

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कम्पनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने अपने पालिसी धारकों को इंश्योरेंस प्रीमियम जमा करने के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रदान करने वाली मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम से साझेदारी की हैं.

अब पेटीएम यूजर्स बहुत आसानी से अपने एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट घर बैठे भी कर सकते हैं. अब आप एलआईसी बीमा क़िस्त का पेमेंट Paytm से LIC Premium Payment Due Date के बहुत पहले ही कर पाएंगे और आपके Late Fees भी बचेंगे.

 

पेटीएम से एलआईसी प्रीमियम पेमेंट कैसे करें हिंदी में (How to make LIC Premium Payment from Paytm in Hindi)

अब हम मोबाइल द्वारा पेटीएम से एलआईसी प्रीमियम पेमेंट कैसे करें (How to make LIC Premium Payment from Paytm) in Hindi के बारे में जानेंगे.

1 - सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन में Install Paytm App को Open कीजिये. यदि आपके स्मार्टफोन में Paytm App Install नहीं हैं तो आप अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार Google Play Store, iOS Store से Paytm App Free Download कर लीजिये और Paytm Account Create करके Paytm Login कर लीजिये.

2 - अब आप Insurance Icon Click कीजिये. Insurance Icon के बगल में Life Insurance (जीवन बीमा) का Icon होगा. यह नया इंश्योरेंस लेने के लिए होता हैं.

3 - आपके सामने Select Your Insurer Option में कई इंश्योरेंस कंपनी का Icon और नाम दिखाई देगा. आप LIC of India Icon Click कीजिये.

4 - अब आप LIC Policy Number Enter कीजिये और Proceed Icon Click कीजिये.

5 - अब आपके सामने आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी से सम्बंधित विवरण (LIC Policy Status) Policy Number, Customer Name, Due From (इंश्योरेंस प्रीमियम की नियत तिथि), Due To (इंश्योरेंस प्रीमियम की आखिरी तिथि), Number of Installment, Total Premium GST सहित प्रदर्शित होगा. आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी से सम्बंधित विवरण को जाँच लीजिये. सभी विवरण सही होने पर Proceed Icon Click कीजिये.

6 - अब आपके सामने फ्री डील्स, पेड डील्स एवं हॉट डील्स का पेज शो होगा. यदि आप कोई डील्स लेना चाहते हैं तो अपने अनुसार डील्स सेलेक्ट करके Proceed to Pay Icon Click कीजिये और यदि आप किसी भी प्रकार की डील्स नहीं लेना चाहते हैं तो आप सबसे ऊपर राईट साइड में Skip Option Click कीजिये.

7 - अब अगले पेज पर LIC Premium Payment के लिए प्रीमियम Payment विकल्प पेटीएम वॉलेट, पेटीएम बैंक एकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड एवं नेट बैंकिंग शो होगा.

8 - आप अपने अनुसार प्रीमियम Payment विकल्प सेलेक्ट करके LIC Premium Payment कर दीजिये.

9 - LIC Premium Payment सफलतापूर्वक होने पर आपको पेटीएम भुगतान विवरण एवं LIC Premium Receipt आपके पेटीएम रजिस्टर्ड ई मेल एवं आपके पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा प्राप्त हो जायेगा.

 

पेटीएम वेबसाइट से ऑनलाइन LIC प्रीमियम Payment कैसे करें हिंदी में (How to make online LIC Premium Payment from Paytm website in Hindi)

अब हम पेटीएम द्वारा Computer से ऑनलाइन LIC प्रीमियम Payment कैसे करें (How to Online LIC Premium Payment by PC by Paytm) in Hindi के बारे में जानेंगे.

सर्वप्रथम आप अपने कंप्यूटर / डेस्कटॉप / लैपटॉप में पेटीएम ऑफिसियल वेबसाइट Open कीजिये.

फिर आप अपने पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से पेटीएम लॉग इन कीजिये.

अब आगे की प्रक्रिया ऊपर बताये गए तरीके से पूरी कीजिये और पेटीएम द्वारा PC से ऑनलाइन LIC प्रीमियम Payment कीजिये.

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article Paytm से Online LIC Premium Payment कैसे करें in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने पेटीएम ऐप से एलआईसी प्रीमियम पेमेंट कैसे करें in Hindi, स्मार्टफोन द्वारा पेटीएम से एलआईसी प्रीमियम पेमेंट कैसे करें in Hindi, How to Pay LIC Premium Through Paytm Wallet in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको Online LIC Premium Payment in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article पेटीएम से एलआईसी प्रीमियम पेमेंट कैसे करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

Post a Comment

0 Comments