मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कैसे करें हिंदी में | पेटीएम से इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे जमा करें हिंदी में | Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें हिंदी में

मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कैसे करें हिंदी में | पेटीएम से इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे जमा करें हिंदी में | Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें हिंदी में


मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कैसे करें हिंदी में | पेटीएम से इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे जमा करें हिंदी में | Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें हिंदी में

आज आप इस लेख के द्वारा पेटीएम वॉलेट से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें, पेटीएम से इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कैसे करें, Paytm Electricity Bill Payment प्रक्रिया के बारे में जानेंगे.

आधुनिकीकरण के दौर में सुविधाओं का आवश्यकताओं में परिवर्तन के साथ देश का बहुत तेजी से विद्युतीकरण हो रहा हैं. बिजली अब एक अतिआवश्यक बुनियादी जरुरत बन गई हैं.

हमें सुचारू रूप से विद्युत मिलती रहे इसके लिए समय पर विद्युत बिल का भुगतान भी करना अतिआवश्यक हैं परन्तु वर्तमान समय में व्यस्तता के कारण लोग समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर पाते हैं.

आज के डिजिटल युग में डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रदान करने वाली मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपने प्लेटफ़ॉर्म से ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट की सुविधा प्रदान की हैं.

अब पेटीएम यूजर्स बहुत आसानी से स्मार्टफोन से ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट घर बैठे भी कर सकते हैं. अब आप पेटीएम से विद्युत बिल का भुगतान Due Date के बहुत पहले ही कर पाएंगे और विद्युत विच्छेदन, विलम्ब अर्थ दंड से भी बचेंगे.

 

Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें हिंदी में (How to make Online Electricity Bill Payment from Paytm in Hindi)

पेटीएम द्वारा बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं जिससे कुछ ही क्षणों में बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी पेटीएम का उपयोग आप अपने PC / डेस्कटॉप / लैपटॉप एवं मोबाइल फ़ोन में कर सकते हैं.

यहाँ हम आपको कंप्यूटर द्वारा पेटीएम से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें एवं मोबाइल द्वारा पेटीएम से बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरें के बारें में बताएँगे.

 

मोबाइल द्वारा पेटीएम ऐप से ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कैसे करें (How to make online electricity bill payment through Paytm App by mobile)

1 - सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन में Install Paytm App को Open कीजिये. यदि आपके स्मार्टफोन में Paytm App Install नहीं हैं तो आप अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार Google Play Store, iOS Store से Paytm App Free Download कर लीजिये और Paytm Account Create करके Paytm Login कर लीजिये.

2 - फिर आप रिचार्ज एवं बिल भुगतान Option Click कीजिये.

3 - फिर आप इलेक्ट्रिसिटी Option Click कीजिये.

4 - अब आपके सामने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एवं अपार्टमेंट्स का Option शो होगा. यदि आप अपनी बिजली बिल का भुगतान अपने राज्य के बिजली बोर्ड में करते हैं तो आप इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को Select कीजिये और यदि आप किसी अपार्टमेंट्स में रहते हैं तो आप अपार्टमेंट्स को Select कीजिये.

5 - अब आप राज्य Select कीजिये.

6 - फिर आप बिजली बोर्ड Select कीजिये. 

बिजली बोर्ड का नाम आपकी बिजली बिल पर लिखा होता हैं.

7 - फिर आप District Type option में Rural, Urban, Urban RAPDRP एवं Prepaid Meter option दिखाई देगा. आप अपने निवास स्थान के अनुसार option Select कीजिये.

8 - अब आप अपना 10 Digit का BP Number / Customer ID / Consumer ID / Account ID Enter कीजिये और Get Bill option Click कीजिये. 

BP Number / Customer ID / Consumer ID / Account ID आपकी बिजली बिल पर लिखा होता हैं.

9 - अब आपके सामने आपके बिजली बिल से सम्बंधित विवरण उपभोक्ता का नाम, उपभोक्ता का पता, ग्राहक खाता संख्या, विद्युत बिल संख्या, Bill Amount, बिजली बिल जमा करने की अंतिम तिथि एवं बिजली बिल किस माह का हैं प्रदर्शित होगा.

आप अपनी बिजली बिल से सम्बंधित विवरण को जाँच लीजिये. सभी विवरण सही होने पर Proceed To Pay Icon Click कीजिये.

10 - अब आपके सामने प्रोमो कोड, फ्री डील्स, पेड डील्स एवं हॉट डील्स का पेज शो होगा. यहाँ Paytm Electricity Bill Payment Offers Today दिखाई देगा. यदि आप कोई डील्स लेना चाहते हैं तो अपने अनुसार डील्स सेलेक्ट करके Proceed to Pay Icon Click कीजिये और यदि आप किसी भी प्रकार की डील्स नहीं लेना चाहते हैं तो आप सबसे ऊपर राईट साइड में Skip Option Click कीजिये.

11 - अब अगले पेज पर Electricity Bill Payment के लिए Payment विकल्प पेटीएम वॉलेट, पेटीएम बैंक एकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड एवं नेट बैंकिंग शो होगा.

12 - आप अपने अनुसार Payment विकल्प सेलेक्ट कीजिये और Pay Now option Select कीजिये.

13 - इसके बाद एक OTP आपके पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा प्राप्त होगा. जिसे आप निर्धारित स्थान पर भरकर कंफ़र्म कीजिये.

14 - अब आपका सफलतापूर्वक पेटीएम के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान हो गया हैं.

15 - Electricity Bill Payment सफलतापूर्वक होने पर आपको पेटीएम भुगतान विवरण एवं Electricity Bill Payment Receipt आपके पेटीएम रजिस्टर्ड ई मेल एवं आपके पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा प्राप्त हो जायेगा.

 

डेस्कटॉप कंप्यूटर द्वारा पेटीएम से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें (How to Pay Electricity Bill Online from Paytm by Desktop Computer)

सर्वप्रथम आप अपने कंप्यूटर / डेस्कटॉप / लैपटॉप में पेटीएम ऑफिसियल वेबसाइट paytm.com Open कीजिये.

फिर आप अपने पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से पेटीएम लॉग इन कीजिये.

अब आगे की प्रक्रिया ऊपर बताये गए तरीके से पूरी कीजिये और पेटीएम द्वारा PC से ऑनलाइन Electricity Bill Payment कीजिये.


Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने पेटीएम ऐप से ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कैसे करें in Hindi, स्मार्टफोन द्वारा इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे जमा करें in Hindi, How to Pay Electricity Bill Through Paytm Wallet in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको Online Electricity Bill Payment in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कैसे करें in Hindi को ज्यादा से ज्यादा लोगों को Share कीजिये.

Post a Comment

0 Comments