पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें हिंदी में | पेटीएम एकाउंट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें हिंदी में | पेटीएम पेमेंट बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें हिंदी में
आज आप इस लेख के द्वारा पेटीएम
वॉलेट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Change कैसे करें, पेटीएम ऐप का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
कैसे अपडेट करें,
पेटीएम पेमेंट बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change
करें,
के बारे में जानेंगे.
पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर क्या हैं
(What
is Paytm Registerd Mobile Number in Hindi)
डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रदान करने वाली
मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम में जब हम अपना एकाउंट create करते हैं तब हमें अपना मोबाइल नंबर
दर्ज करना होता हैं.
जिसपर verification के लिए मैसेज द्वारा एक OTP आता हैं. इस OTP को निर्धारित स्थान पर enter
करने के बाद हमारा Paytm
Account Create
हो जाता हैं. यही मोबाइल नंबर हमारा Paytm
Registerd Mobile Number
होता हैं.
Paytm
KYC (Know Your Customer)
करवाने के बाद आप Paytm
Payment Bank Account Open
भी करवा सकते हैं.
आप जब अपना Paytm
Payment Bank Account Open
करवाते हैं तो यही Paytm
Registerd Mobile Number
आपका Paytm
Payment Bank Account Number
होता हैं.
यह भी पढ़ें - Life
Insurance Corporation Of India - LIC की
Insurance Policy के प्रीमियम का
Payment Credit Card से कैसे करें
पेटीएम एकाउंट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
क्यों Change
करें (Why Change Paytm Account
Registered Mobile Number in Hindi)
पेटीएम एकाउंट मोबाइल नंबर अथवा पेटीएम पेमेंट बैंक एकाउंट
नंबर बदलने के लिए कई कारण हो सकते हैं.
कई बार किन्ही कारणवश हम अपना फ़ोन नंबर
जिसपर पेटीएम एकाउंट बना होता हैं उसे सार्वजनिक रूप से प्रयोग नहीं करना चाहते
हैं, इसलिए हम एक नया मोबाइल नंबर लेकर उसे
पुराने पेटीएम वॉलेट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं.
ऐसे ही और बहुत सारे कारण हैं, जिसके
कारण हम अपना पेटीएम वॉलेट मोबाइल नंबर Change करना चाहते हैं.
पेटीएम एकाउंट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
कैसे Change
करें (How to Change Paytm
Account Registered Mobile Number)
पेटीएम एकाउंट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
कैसे अपडेट करें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.
डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रदान करने वाली
कंपनी पेटीएम का उपयोग आप अपने PC
/ डेस्कटॉप
/ लैपटॉप एवं मोबाइल फ़ोन में कर सकते
हैं.
यहाँ हम आपको कंप्यूटर द्वारा
पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें एवं मोबाइल द्वारा पेटीएम एकाउंट
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें के बारें में बताएँगे.
मोबाइल द्वारा पेटीएम ऐप रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर कैसे Change
करें (How to Change Paytm App
Registered Mobile Number by Mobile in Hindi)
1 - सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन में Install
Paytm App को Open
कीजिये.
2 - फिर आप अपने पेटीएम रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर की सहायता से Paytm Login कर लीजिये.
3 - इसके बाद आप सबसे ऊपर Left
Side में
3
Option Click कीजिये.
4 - फिर आप Setting Option Click कीजिये.
5 - इसके बाद आप Profile
Option Click कीजिये.
6 - इसके बाद आप Edit
Profile Option Click कीजिये.
7 - अब आपके सामने आपका Profile
Open हो
जायेगा. जिसमे आपका नाम,
Paytm Display Name, Email, Mobile Number, Date of Birth एवं Gender Option प्रदर्शित होगा. आप Mobile
Number Option Click कीजिये.
8 - अब आपका पेटीएम एकाउंट रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर Open
हो जायेगा. यहाँ आप अपना पुराना पेटीएम
मोबाइल नंबर Erase
करके नया मोबाइल नंबर दर्ज करके Save
Option Click कीजिये.
9 - इसके बाद आपके पुराने पेटीएम
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा एक OTP आएगा. इसे आप निर्धारित स्थान “Enter
OTP” में
दर्ज करके Confirm
Option Click कीजिये.
10 - इसके बाद आपके नए मोबाइल नंबर पर मैसेज
द्वारा एक OTP
आएगा. इसे आप निर्धारित स्थान “Enter
OTP” में
दर्ज करके Confirm
Option Click कीजिये.
11 - इसके बाद आपके सामने Your
Number has been updated to (0123456789 New Mobile Number) मैसेज प्रदर्शित होगा.
अब आपका पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल
नंबर एवं पेटीएम पेमेंट बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक अपडेट
हो गया हैं.
यह भी पढ़ें - Senior
Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं, योग्यता, शर्तें, ब्याज दर, लाभ
डेस्कटॉप कंप्यूटर द्वारा पेटीएम
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change
करें (How to Change Paytm
Registered Mobile Number through Computer in Hindi)
सर्वप्रथम आप अपने कंप्यूटर / डेस्कटॉप / लैपटॉप में पेटीएम ऑफिसियल वेबसाइट paytm.com
Open कीजिये.
फिर आप अपने पेटीएम रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर की सहायता से पेटीएम लॉग इन कीजिये.
अब आगे की प्रक्रिया ऊपर बताये गए
तरीके से पूरी कीजिये.
अब आपका पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल
नंबर एवं पेटीएम पेमेंट बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक अपडेट
हो गया हैं.
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article
पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change
करें in
Hindi
पसंद आया होगा.
आज के Article में आपने पेटीएम एकाउंट रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें in Hindi, स्मार्टफोन द्वारा पेटीएम वॉलेट
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Change
कैसे करें in Hindi, How To Update
Registered Mobile Number in Paytm एवं कंप्यूटर द्वारा पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल
नंबर Change
कैसे करें
in Hindi
के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी
प्राप्त की हैं.
यदि आपको How To
Change Registered Mobile Number in Paytm in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment
कीजिये एवं Article
पेटीएम पेमेंट बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change
करें in
Hindi
को अधिक से अधिक लोगों को Share
कीजिये.
यह भी पढ़ें - Reserve
Bank Of India – RBI Positive Pay System क्या है
यह भी पढ़ें -
Paytm से Online
Electricity Bill Payment कैसे करें
यह भी पढ़ें -
Paytm से Online
LIC Premium Payment कैसे करें
0 Comments