LIC Premium Payment Credit Card se Kaise Kare | Credit Card se LIC Payment online Kaise Kare | एलआईसी बीमा पॉलिसी का भुगतान क्रेडिट कार्ड से कैसे करें | क्रेडिट कार्ड से एलआईसी का प्रीमियम कैसे भरें
आज आप इस लेख के द्वारा LIC
online Premium Payment, LIC Policy Status, LIC Policy Details, LIC Payment
online एवं LIC
online Payment Login के बारे में जानेंगे.
यह भी पढ़ें -
एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें
एलआईसी बीमा पॉलिसी ऑनलाइन भुगतान हिंदी में - LIC Insurance policy online payment in Hindi
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय
जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को भुगतान सम्बन्धी सुविधा के लिए ऑनलाइन भुगतान
प्रणाली प्रदान कर रही हैं.
एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट व्यवस्था से एलआईसी कस्टमर इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट, इंश्योरेंस पॉलिसी
के नवीनीकरण का भुगतान, इंश्योरेंस पॉलिसी पर लिए गए लोन की EMI अथवा Interest (ब्याज) का भुगतान एवं नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेने हेतु किसी भी प्रकार का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं.
एलआईसी ऑनलाइन भुगतान प्रणाली में
ग्राहकों को पहले क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करने पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता
था. एलआईसी कस्टमर को सहूलियत देते हुए एलआईसी ऑफ इंडिया ने दिसंबर 2019 से क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर लगने
वाले एक्स्ट्रा चार्ज को समाप्त कर दिया हैं.
LIC
Premium Payment online कैसे करें और क्रेडिट कार्ड से एलआईसी का
प्रीमियम ऑनलाइन कैसे जमा करें के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी
प्राप्त करते हैं.
यह भी पढ़ें -
पीएनबी वन ऐप से एफडी एकाउंट कैसे खोलें
क्रेडिट कार्ड से एलआईसी प्रीमियम
ऑनलाइन भुगतान करने के लाभ क्या हैं - What are the Benefits of Paying LIC
Premium Online by Credit Card in Hindi
एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट कार्ड से
करने का फायदा (Advantages
of making LIC online payment credit card in Hindi) निम्न लिखित हैं.
1 - क्रेडिट कार्ड से एलआईसी ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट करने पर आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना
होगा.
2 - यदि आपके पास नकद रुपये नहीं हैं तब आप क्रेडिट कार्ड द्वारा एलआईसी प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं.
3 - एलआईसी पेमेंट ऑनलाइन करने के लिए आपके बैंक एकाउंट
में पैसे नहीं हैं तब भी आप क्रेडिट कार्ड द्वारा एलआईसी बीमा का भुगतान कर सकते
हैं.
यह भी पढ़ें -
पेटीएम मनी ईटीएफ क्या हैं और निवेश कैसे करें
एलआईसी पॉलिसी का भुगतान क्रेडिट कार्ड
से कैसे करें - How
to pay LIC policy premium by credit card in Hindi
क्रेडिट कार्ड द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम बीमा पॉलिसी का
भुगतान आप एलआईसी ऑफिसियल वेबसाइट एवं LIC Online Payment Apps की सहायता से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Axis
Bank Home Loan Documents List PDF Download
एलआईसी वेबसाइट के द्वारा एलआईसी इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान
क्रेडिट कार्ड से कैसे करें - How to Pay for LIC
Insurance Policy by Credit Card through LIC Website
LIC of India ऑफिसियल वेबसाइट से दो तरीके से एलआईसी इंश्योरेंस पॉलिसी का
भुगतान क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जा सकता हैं.
आप ब्राउज़र पर एलआईसी वेबसाइट ओपन कीजिये. होम पेज पर आपको Pay Premium Online ऑप्शन दिखाई देगा. आप LIC Pay Premium Online ऑप्शन क्लिक कीजिये. अब आपके सामने Pay Direct Without Login एवं Through Customer Portal ऑप्शन दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें -
बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें
Pay Direct without Login option
1 - Pay Direct without Login ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो
जायेंगे.
2 - नए पेज पर आपको Pay Direct (No Registration Required) और View / Download Receipt ऑप्शन दिखाई देंगे.
3 - आप Pay Direct (No
Registration Required) ऑप्शन के
नीचे पॉलिसी पेमेंट टाइप में Renewal Premium /
Revival, Advance Premium Payment, Loan Repayment एवं Loan Interest Payment ऑप्शन में से अपने अनुसार विकल्प का चयन कीजिये.
4 - अब Proceed विकल्प क्लिक कीजिये.
5 - अब आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और प्रीमियम की धनराशि Without Tax एंटर करके I Agree विकल्प पर क्लिक करके सबमिट ऑप्शन क्लिक कीजिये.
6 - अब आपके सामने Payment Gateway का पेज ओपन हो जायेगा.
7 - यहाँ आपके सामने इन्टरनेट
बैंकिंग, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड जैसे अन्य विकल्प दिखाई देगा.
8 - आप क्रेडिट कार्ड विकल्प का चयन कीजिये.
9 - अब क्रेडिट कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड एक्सपायरी डेट, सीवीवी
नंबर एवं धनराशि एंटर कीजिये.
10 - अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल
नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे निर्धारित स्थान पर एंटर करके सबमिट बटन क्लिक कीजिये.
11 - आपके क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम की धनराशि की कटौती हो जाएगी और आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम का पेमेंट सफलतापूर्वक हो जायेगा.
12 - आपकी ईमेल आईडी पर एलआईसी प्रीमियम भुगतान रसीद पीडीएफ
रूप में आ जाएगी, जिसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लीजिये.
यह भी पढ़ें -
पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं
Through Customer Portal option
1 - Pay through Customer
Portal ऑप्शन पर क्लिक करते ही
आप दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे.
2 - इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो
जायेगा. यदि आपका एलआईसी कस्टमर पोर्टल पर अकाउंट हैं तो User
ID / Email / Mobile Number, पासवर्ड और जन्म तिथि की सहायता से LIC
Sign In कर लीजिये और यदि आपका एलआईसी कस्टमर पोर्टल पर अकाउंट नहीं हैं तो Don’t
Have an Account? Sign Up ऑप्शन क्लिक करके एलआईसी अकाउंट क्रिएट कर
लीजिये.
3 - अब पॉलिसी पेमेंट टाइप में Renewal Premium /
Revival, Advance Premium Payment, Loan Repayment एवं Loan Interest Payment ऑप्शन में से अपने अनुसार विकल्प का चयन करके Proceed विकल्प क्लिक कीजिये.
4 - अब आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल
नंबर, ईमेल आईडी और प्रीमियम की धनराशि Without Tax एंटर करके I Agree विकल्प पर क्लिक करके सबमिट ऑप्शन क्लिक कीजिये.
5 - अब आपके सामने Payment Gateway का पेज ओपन हो जायेगा.
6 - यहाँ आपके सामने इन्टरनेट
बैंकिंग, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड जैसे अन्य विकल्प दिखाई देगा. आप क्रेडिट कार्ड विकल्प का चयन कीजिये.
7 - अब क्रेडिट कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड एक्सपायरी डेट, सीवीवी
नंबर एवं धनराशि एंटर कीजिये.
8 - अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल
नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे निर्धारित स्थान पर एंटर करके सबमिट बटन क्लिक कीजिये.
9 - आपके क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम की धनराशि की कटौती हो जाएगी और आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम का पेमेंट सफलतापूर्वक हो जायेगा.
10 - आपकी ईमेल आईडी पर एलआईसी प्रीमियम भुगतान रसीद पीडीएफ
रूप में आ जाएगी, जिसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लीजिये.
यह भी पढ़ें - यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें
एलआईसी ऐप द्वारा एलआईसी इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान क्रेडिट
कार्ड से कैसे करें - How to Pay for LIC
Insurance Policy by Credit Card through LIC App
भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को एलआईसी बीमा प्रीमियम
के भुगतान हेतु दो एप्लीकेशन की सुविधा प्रदान करती हैं. एलआईसी कस्टमर एलआईसी
ऑनलाइन पेमेंट ऐप से बहुत आसानी से इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान क्रेडिट कार्ड
से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - RBI
Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं
LIC Pay Direct App से एलआईसी इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान क्रेडिट कार्ड से कैसे
करें - How to Pay LIC
Insurance Policy by Credit Card with LIC Pay Direct App
1 - सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल प्ले स्टोर से एलआईसी
पे डायरेक्ट ऐप डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिये.
2 - अब एलआईसी पे डायरेक्ट ऐप ओपन कीजिये. होमपेज पर Pay Premium & Loan
Interest / Repayment without Registration लिखा शो होगा. इसके नीचे Proceed बटन को क्लिक कीजिये.
3 - नए पेज पर आपको Pay Direct (No Registration Required) और View / Download Receipt ऑप्शन दिखाई देंगे.
4 - आप Pay Direct (No
Registration Required) ऑप्शन के
नीचे पॉलिसी पेमेंट टाइप में Renewal Premium /
Revival, Advance Premium Payment, Loan Repayment एवं Loan Interest Payment ऑप्शन में से अपने अनुसार विकल्प का चयन करके Proceed बटन क्लिक कीजिये.
5 - अब आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर,
ईमेल आईडी और प्रीमियम की धनराशि Without Tax एंटर करके I Agree विकल्प पर क्लिक करके सबमिट ऑप्शन क्लिक कीजिये.
6 - अब आपके सामने Payment Gateway का पेज ओपन हो जायेगा.
7 - यहाँ आपके सामने इन्टरनेट
बैंकिंग, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड जैसे अन्य विकल्प दिखाई देगा. आप क्रेडिट कार्ड विकल्प का चयन कीजिये.
8 - अब क्रेडिट कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड एक्सपायरी डेट, सीवीवी
नंबर एवं धनराशि एंटर कीजिये.
9 - अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे
निर्धारित स्थान पर एंटर करके सबमिट बटन क्लिक कीजिये.
10 - आपके क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम की धनराशि की कटौती हो जाएगी और आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम का पेमेंट सफलतापूर्वक हो जायेगा.
11 - आपकी ईमेल आईडी पर एलआईसी प्रीमियम भुगतान रसीद पीडीएफ
रूप में आ जाएगी, जिसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लीजिये.
यह भी पढ़ें -
आर्थिक सर्वेक्षण क्या हैं हिंदी में | Economic
Survey PDF in Hindi
My LIC App से एलआईसी इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान क्रेडिट कार्ड से कैसे
करें - How to Pay for LIC
Insurance Policy by Credit Card from My LIC App
My LIC App में तीन मिनी ऐप का संकलन हैं. माय एलआईसी ऐप में LIC Customer, LIC Pay Direct और LIC Quick Quotes को इन्टीग्रेड किया गया हैं.
1 - सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल स्टोर से My LIC App Download करके इंस्टाल कर लीजिये.
2 - इसके बाद माय एलआईसी ऐप ओपन कीजिये.
3 - होमपेज पर आपको LIC Customer, LIC Pay Direct और LIC Quick Quotes विकल्प दिखाई देगा. आप एलआईसी पे डायरेक्ट विकल्प का चयन
कीजिये.
4 - इसके बाद आप ऊपर बताये गए तरीके से बहुत आसानी से क्रेडिट
कार्ड से एलआईसी बीमा प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Paytm
से Bank
Account में Balance/Paisa
कैसे Transfer
करें
भारतीय जीवन बीमा निगम बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करने पर अब नहीं लगेगा एक्स्ट्रा
चार्ज
डिजिटल पेमेंट और डिजिटल मनी को बढ़ावा देने के लिए Life Insurance
Corporation of India - LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड से किसी प्रकार का भुगतान करने पर दिसंबर 2019 से ही अतिरिक्त शुल्क न लेने का फैसला लिया हैं.
यदि आप क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट, इंश्योरेंस पॉलिसी
के नवीनीकरण का भुगतान, इंश्योरेंस पॉलिसी पर लिए गए लोन की EMI अथवा Interest (ब्याज) का भुगतान एवं नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेने हेतु किसी भी प्रकार का भुगतान करने पर अब एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा.
यह भी पढ़ें - SBI ATM
Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये
LIC
Premium Payment FAQ - LIC Payment online frequently asked
questions
प्रश्न 1
- LIC Latest News क्या हैं?
उत्तर - LIC
of India ने इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान
क्रेडिट कार्ड से करने पर लगाने वाले अतिरिक्त शुल्क को समाप्त कर दिया हैं.
प्रश्न
2 - LIC Full Form क्या हैं?
उत्तर -
LIC Full Form Life
Insurance Corporation of India हैं.
प्रश्न
3 - LIC Customer Care Toll Free Number
24*7 क्या हैं?
उत्तर - LIC
Helpline Number 022 68276827 हैं.
प्रश्न
4 - LIC Full Form in Hindi हैं?
उत्तर - LIC
Full Form in Hindi भारतीय जीवन बीमा निगम हैं.
प्रश्न
5 - क्या एलआईसी प्रीमियम का भुगतान क्रेडिट कार्ड से
कर सकते हैं?
उत्तर -
हाँ एलआईसी बीमा पॉलिसी का भुगतान क्रेडिट कार्ड से बिना किसी अतिरिक्त चार्ज
के कर सकते हैं.
प्रश्न
6 - एलआईसी ऑनलाइन प्रीमियम कैसे जमा करें?
उत्तर - एलआईसी ऑफिसियल
वेबसाइट पर दिए गए एलआईसी ग्राहक पोर्टल एवं एलआईसी प्रीमियम पेमेंट ऐप की सहायता
से एलआईसी ऑनलाइन प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
प्रश्न
7
- एलआईसी कस्टमर पोर्टल से एलआईसी प्रीमियम पेमेंट
कैसे करें?
उत्तर -
एलआईसी वेबसाइट पर आपको Pay Premium Online ऑप्शन में Through Customer Portal option और Pay
Direct Without Login option द्वारा ऑनलाइन
एलआईसी प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
Post
Office Interest Rates
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि
आज के Article
एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान क्रेडिट कार्ड से कैसे करें in
Hindi पसंद आया होगा.
आज के Article
में आपने Credit
Card se LIC Payment online Kaise Kare in Hindi, LIC Premium Payment Credit Card
se kaise kare in Hindi, आधार कार्ड को एलआईसी बीमा पॉलिसी से
ऑनलाइन लिंक कैसे करें in Hindi के बारें में
विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.
यदि आपको How
to Pay LIC Policy Premium by Credit Card in Hindi
Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment
कीजिये एवं Article
LIC Online Premium Payment Credit Card se kaise kare in
Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share
कीजिये.
यह भी पढ़ें -
पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें
यह भी पढ़ें - RBI
Positive Pay System क्या है
यह भी पढ़ें - SBI पहला कदम बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत खाता क्या हैं
0 Comments