पेटीएम से बैंक हस्तांतरण शुल्क ख़त्म | Paytm Wallet to Bank Transfer without charges | पेटीएम मनी ट्रांसफर शुल्क समाप्त | Credit Card to Paytm Wallet Charges
आज आप इस लेख के द्वारा Paytm
to Bank Transfer Charges, Paytm Wallet to Bank Transfer Limit एवं Paytm Wallet to Bank
Transfer Charges Calculator के बारे में जानेंगे.
यह भी पढ़ें -
पीएनबी वन ऐप से एफडी एकाउंट कैसे खोलें
पेटीएम ने मनी ट्रांसफर शुल्क समाप्त किया हिंदी में - Paytm abolishes Money Transfer fee in hindi
पेटीएम ने दीपावली त्योहार के पहले अपने उपभोक्ताओं अथवा यूज़र्स को बहुत बड़ा
उपहार दिया हैं.
Mobile Wallet Company
Paytm ने पैसा ट्रांसफर करने पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को ख़त्म कर दिया हैं.
मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने
जानकारी दी कि पेटीएम अपने उपभोक्ताओं को विभिन्न Mode से पेमेंट का विकल्प उपलब्ध कराती हैं.
पेटीएम कस्टमर्स Paytm Money App (पेटीएम मनी एप्लीकेशन) की सहायता से बहुत आसानी से UPI एवं अन्य सभी प्रकारकी बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
पहले यदि कोई पेटीएम ग्राहक अपने बैंक एकाउंट से अपने पेटीएम वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करता था तो पेटीएम
यूज़र्स को किसी भी प्रकार का Transaction Charge नहीं देना पड़ता था.
वही इसके विपरीत यदि कोई पेटीएम उपभोक्ता अपने पेटीएम
वॉलेट से अपने बैंक एकाउंट में पैसा ट्रांसफर (Transfer money from
Paytm Wallet to your bank account) करता था तो पेटीएम यूज़र्स को Transaction Charge देना पड़ता था.
इसी अतिरिक्त चार्ज को समाप्त करने के लिए पेटीएम यूज़र्स ने मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम को शिकायत अथवा सुझाव भी दिया था.
इन्ही शिकायत अथवा सुझाव को ध्यान में रखते हुए पेटीएम ने
पेटीएम बैलेंस से अपने बैंक एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने पर लगाने वाले
अतिरिक्त शुल्क को समाप्त (Eliminate additional
charges for transferring money from Paytm balance to your bank account) कर दिया हैं.
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने जानकारी दी कि किसी
पेटीएम कस्टमर्स द्वारा अपने पेटीएम वॉलेट से अपने बैंक खाते में पैसा हस्तांतरित करने पर पेटीएम को Transaction Charge वहन करना होता हैं.
वही यदि कोई पेटीएम कस्टमर अपने बैंक एकाउंट, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने पेटीएम वॉलेट में पैसा हस्तांतरित करता हैं तो पेटीएम उस बैंक को निश्चित फीस
का भुगतान करता हैं.
इस फीस को पेटीएम अपने यूज़र्स से नहीं लेता था परन्तु जब कोई पेटीएम
कस्टमर अपने पेटीएम वॉलेट से अपने बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित करता था तो पेटीएम
अपने ग्राहकों से इस अतिरिक्त शुल्क को ले लेती थी. मोबाइल वॉलेट कम्पनी पेटीएम ने
इसी अतिरिक्त ट्रांसफर शुल्क को समाप्त कर दिया हैं.
यह भी पढ़ें - SBI ATM
Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये
पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा हस्तांतरित करने पर लगेगा चार्ज - Transfer money from Credit Card to Paytm wallet will be charged
Mobile Wallet Company
Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने
जानकारी दी कि 15 अक्टूबर 2020 से क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसा हस्तांतरित (Transfer money from
credit card to paytm wallet) करता हैं तो उस लेनदेन पर 02 प्रतिशत Transaction Charge लगेगा.
पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करने पर
लगाने वाले 02 प्रतिशत Transaction Charge में GST (Goods and Services
Tax) भी सम्मिलित रहेगा.
उदाहरण – यदि आप अपने पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से 1000 रुपये ट्रांसफर करते हैं तो
आपके क्रेडिट कार्ड से 1020 रुपये की कटौती होगी.
यह भी पढ़ें - SBI पहला कदम बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत
खाता क्या हैं
Paytm
to Bank Transfer Charges FAQ - Paytm Money Transfer Charges
frequently asked questions
प्रश्न 1 – Paytm
Wallet to Bank Transfer Charges कितना लगता था?
उत्तर – पेटीएम वॉलेट से बैंक ट्रांसफर शुल्क
लगभग 05 प्रतिशत लगता था.
प्रश्न 2 – Paytm
Payment Bank Toll
Free Number क्या हैं?
उत्तर – Paytm Payment Bank Helpline Number – 0120-4456456 हैं.
प्रश्न 3 – Paytm
Wallet Toll Free Number क्या हैं?
उत्तर – Paytm Wallet Helpline Number -
0120-4456456 हैं.
प्रश्न 4 – Credit
Card to Paytm Wallet Charges कितना लगेगा?
उत्तर – क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में
पैसा हस्तांतरण शुल्क 02
प्रतिशत लगेगा.
प्रश्न 5 – क्या अब Paytm Money
Transfer Charges नहीं लगेगा?
उत्तर – हाँ अब Paytm
to Bank Transfer Charges नहीं लगेगा.
यह भी पढ़ें -
Paytm से Online
Electricity Bill Payment कैसे करें
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article
पेटीएम
ने पेटीएम से बैंक हस्तांतरण शुल्क समाप्त कर दिया in Hindi पसंद आया होगा.
आज के Article में आपने Credit
Card to Paytm Wallet Charges in Hindi, Paytm Customer Care Number एवं Paytm
finished Paytm to Bank Transfer Charges in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी
प्राप्त की हैं.
यदि आपको Paytm
Wallet to Bank Transfer without charges in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment
कीजिये एवं Article
Paytm Money Transfer Charges eliminates in
Hindi
को अधिक से अधिक लोगों को Share
कीजिये.
यह भी पढ़ें -
पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें
यह भी पढ़ें -
Post
Office Interest Rates
यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं और कैसे काम करता हैं | e-Rupi Full Form in Hindi
0 Comments