आरबीआई सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी क्या हैं और कैसे काम करती हैं | What is Digital Currency in India | RBI Central Bank Digital Currency Kya Hai in Hindi

केन्द्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा क्या हैं | सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी कैसे काम करती हैं | RBI CBDC Kya Hai | What is Central Bank Digital Currency in Hindi | What is CBDC in Hindi | CBDC Full Form in Hindi | Bitcoin vs Central Bank Digital Currency vs Cryptocurrency

आज आप इस लेख के द्वारा Central Bank Digital Currency UPSC, Central Bank Digital Currency Logo, Central Bank Digital Currency Stock, सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी पर निबंध एवं Digital Currency in India Price के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ें - यूपीआई लाइट क्या हैं

 

केन्द्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा हिंदी में - Central Bank Digital Currency India in Hindi

केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2022-23 में Upcoming Digital Currency in India को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं.

भारत सरकार ने केन्द्रीय बजट 2022-23 में देश में डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की घोषणा की हैं. वर्तमान समय में कोई सामान खरीदने के लिए अधिकतर भौतिक मुद्रा का उपयोग किया जाता हैं लेकिन डिजिटल करेंसी लॉन्च हो जाने के बाद लेन देन के लिए डिजिटल मुद्रा का भी प्रयोग किया जा सकेगा.

मोदी सरकार ने देश में भारतीय डिजिटल करेंसी को शुरू करके डिजिटल इण्डिया मिशन को एक कदम और आगे बढ़ाने का काम किया हैं. आरबीआई द्वारा जारी की गईं डिजिटल करेंसी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में थोक लेनदेन के लिए लॉन्च कर दिया गया हैं, जिसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी होलसेल पायलट का नाम दिया गया हैं.

भारतीय रिज़र्व बैंक कुछ समय तक पायलट प्रोजेक्ट की चुनौतियों को परखेगा, सबकुछ सही रहने पर एक महीने के अन्दर इसे रिटेल कस्टमर्स अर्थात् आम लोगों के लिए भी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च कर दिया जायेगा.

केन्द्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा क्या हैं और डिजिटल करेंसी इन इंडिया कैसे उपयोग करें के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें - एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन रीसेट / चेंज कैसे करें

 

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी क्या हैं - What is Central Bank Digital Currency in Hindi

जिस भौतिक मुद्रा अथवा नगदी मुद्रा को डिजिटल सिस्टम में स्टोर करके इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रयोग किया जाता हैं उस मुद्रा को डिजिटल मुद्रा अथवा डिजिटल करेंसी कहा जाता हैं.

भारत में इसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) अथवा केन्द्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा अथवा डिजिटल रूपया नाम दिया गया हैं.

सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्रा अथवा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) फिजिकल करेंसी अथवा भौतिक मुद्रा का इलेक्ट्रॉनिक रूप होगा, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक एवं भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होगी. डिजिटल रूपी को हम भौतिक रूप में न छू सकते हैं और न देख सकते हैं. डिजिटल रूपया को हम सिर्फ स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप जैसी डिवाइस में स्टोर कर सकते हैं और सिर्फ ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं.

डिजिटल करेंसी वर्चुअल करेंसी तथा क्रिप्टोकरेंसी से मिलती जुलती फिएट मनी का एक डिजिटल संस्करण होगी जिसे आप वर्चुअल करेंसी अथवा वर्चुअल मनी भी कह सकते हैं.

डिजिटल करेंसी ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी. डिजिटल करेंसी को केन्द्रीय बैंक आरबीआई द्वारा ही जारी किया जा सकेगा और इसे केन्द्रीय बैंक की बैलेंस शीट में भी शामिल किया जायेगा.

डिजिटल करेंसी की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसे सॉवरेन करेंसी अथवा नगदी में भी बदला जा सकेगा. इस New Digital Currency in India का नाम डिजिटल रुपया (Digital E-Rupee) रखा जायेगा जो कि केन्द्रीकृत मुद्रा होगी.

डिजिटल रूपी पूर्ण रूप से डिजिटल होगी इसलिए आप इसे आभाषी मुद्रा (Virtual Currency in India) भी कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या हैं

 

RBI Central Bank Digital Currency Kya Hai in Hindi

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का अर्थ क्या हैं - Central Bank Digital Currency Meaning in Hindi

जिस नगदी मुद्रा को डिजिटल सिस्टम में स्टोर करके इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रयोग किया जाता हैं उस मुद्रा को डिजिटल मुद्रा अथवा डिजिटल करेंसी अथवा ई-मुद्रा कहा जाता हैं.

आरबीआई सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्रा अथवा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) फिजिकल करेंसी अथवा भौतिक मुद्रा का इलेक्ट्रॉनिक रूप होगा. डिजिटल करेंसी को आप ई मुद्रा भी कह सकते हैं, जिसका संचालन पूर्ण रूप से इलेक्ट्रॉनिक रूप में होता हैं.

यह भी पढ़ें - फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज / रीसेट कैसे करें

 

सीबीडीसी फुल फॉर्म क्या हैं - What is CBDC Full Form in Hindi

सीबीडीसी फुल फॉर्म हिंदी में केन्द्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा अथवा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी हैं.

Full Form of CBDC in English Central Bank Digital Currency हैं.

यह भी पढ़ें - पेटीएम ने मनी ट्रांसफर शुल्क समाप्त किया

 

आरबीआई डिजिटल करेंसी कब जारी की जाएगी - RBI Digital Currency Launch Date in Hindi

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Indian Digital Currency Launch Date के बारें में निश्चित तिथि के बारें में कोई जानकारी नहीं दी हैं. केन्द्रीय बजट भाषण में उन्होंने डिजिटल रूपया लॉन्च करने के विषय में सिर्फ इतना बताया हैं कि इसे वित्त वर्ष 2022-23 में जारी किया जायेगा.

आरबीआई द्वारा जारी की गईं डिजिटल करेंसी डिजिटल रूपी को दिनांक 01 नवम्बर 2022 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में थोक लेनदेन के लिए लॉन्च कर दिया गया हैं, जिसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी होलसेल पायलट का नाम दिया गया हैं.

भारतीय रिज़र्व बैंक कुछ समय तक पायलट प्रोजेक्ट की चुनौतियों को परखेगा, सबकुछ सही रहने पर एक महीने के अन्दर इसे रिटेल कस्टमर्स अर्थात् आम लोगों के लिए भी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च कर दिया जायेगा. जिसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी रिटेल पायलट नाम दिया जायेगा.

होलसेल पायलट प्रोजेक्ट और रिटेल पायलट प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर सीबीडीसी डिजिटल रूपी को पूर्ण रूप से लॉन्च कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - पीएनबी वन ऐप से एफडी एकाउंट कैसे खोलें

 

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के प्रकार - Types of Digital Currency in India in Hindi

केन्द्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) दो प्रकार में लॉन्च की जाएगी.

1 - रिटेल डिजिटल करेंसी (फुटकर केन्द्रीय डिजिटल मुद्रा, CBDC-R, CBDC Retail)

रिटेल डिजिटल मुद्रा का प्रयोग देश के सामान्य नागरिकों एवं कंपनियों के द्वारा किया जायेगा.

2 - होलसेल डिजिटल करेंसी (थोक केन्द्रीय डिजिटल मुद्रा, CBDC-W, CBDC Wholesale)

होलसेल डिजिटल मुद्रा का प्रयोग वित्तीय संस्थाओं के द्वारा किया जायेगा.

यह भी पढ़ें - पेटीएम मनी ईटीएफ क्या हैं और निवेश कैसे करें

 

आरबीआई सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी की विशेषताएँ क्या हैं - What are the features of RBI Central Bank Digital Currency in Hindi

1 - डिजिटल करेंसी को भारतीय रिज़र्व बैंक एवं भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होगी.

2 - भारतीय डिजिटल करेंसी ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी.

3 - डिजिटल करेंसी को केन्द्रीय बैंक आरबीआई द्वारा ही जारी किया जा सकेगा.

4 - इसे केन्द्रीय बैंक की बैलेंस शीट में भी शामिल किया जायेगा.

5 - इसे सॉवरेन करेंसी अथवा नगदी में भी बदला जा सकेगा.

6 - आरबीआई केन्द्रीय डिजिटल मुद्रा को दो प्रकार रिटेल एवं होलसेल के लिए लॉन्च किया जायेगा.

7 - डिजिटल करेंसी कागजी मुद्रा की तरह कार्य करेगी.

यह भी पढ़ें - एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें

 

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी की सुविधा कौन कौन से बैंक से मिलेगी - Which banks will get the facility of Central Bank Digital Currency

वर्तमान समय में भारतीय रिज़र्व बैंक को नौ बैंकों ने डिजिटल रूपी को लेनदेन के माध्यम से स्वीकार करने की सहमति दी हैं.

1 - भारतीय स्टेट बैंक

2 - बैंक ऑफ़ बड़ौदा

3 - यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

4 - एचडीएफसी बैंक

5 - आईसीआईसीआई बैंक

6 - कोटक महिंद्रा बैंक

7 - यस बैंक

8 - आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

9 - एचएसबीसी बैंक

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF Download

 

आरबीआई डिजिटल करेंसी कैसे काम करेगी - How RBI Digital Currency Will Work in Hindi

Virtual Currency in India सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी दुनिया भर में बहुप्रचलित क्रिप्टोकरेंसी जैसे Monero (XMR), Ripple (XRP), Peercoin (PPC), Dash (DASH), Faircoin (FAIR), Dogecoin (Doge), Litecoin (LTC), Ethereum (ETH) एवं Bitcoin (BTC) की तरह उपयोग किया जायेगा.

डिजिटल करेंसी ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी और यह भारतीय केन्द्रीय बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त होगी.

सीबीडीसी कैसे काम करेगी, के बारें में रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ने कोई भी गाइडलाइन्स जारी नहीं किया हैं. आरबीआई द्वारा सीबीडीसी लॉन्च करते ही विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें

 

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल कैसे किया जायेगा - How to use Central Bank Digital Currency in Hindi

भारतीय डिजिटल मुद्रा डिजिटल रुपया का प्रयोग कैसे किया जायेगा के बारें में अभी भारतीय रिज़र्व बैंक एवं भारत सरकार द्वारा दिशा निर्देशों का निर्धारण नहीं किया गया हैं. केन्द्रीय बैंक द्वारा सिर्फ यह बताया गया हैं कि डिजिटल रूपया का प्रयोग भौतिक मुद्रा अथवा नगदी की तरह किया जा सकेगा.

डिजिटल करेंसी नगदी मुद्रा का एक इलेक्ट्रॉनिक version होगा जिसे लोग डिजिटल रूप में इस्तेमाल करेंगे. आप जिस व्यक्ति को डिजिटल करेंसी में भुगतान करेंगे वह धनराशि उस व्यक्ति के एकाउंट में सीधे ट्रान्सफर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं

 

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के लाभ क्या हैं - What are the benefits of Central Bank Digital Currency in Hindi

डिजिटल करेंसी का फायदा क्या हैं - What are the advantages of digital currency in India in Hindi निम्न लिखित हैं.

1 - डिजिटल करेंसी के आने के बाद नगदी मुद्रा को प्रिंट करने की लागत में कमी आएगी. जिससे सरकार को नगदी मुद्रा छापने में लगाने वाले खर्च में बचत होगी.

2 - डिजिटल करेंसी आने के बाद लोगों की नगद रुपयों पर निर्भरता कम हो जाएगी.

3 - डिजिटल करेंसी आने के बाद लोगों को पैसा जमा एवं निकासी करने के लिए बैंक, पोस्ट ऑफिस में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

4 - फिजिकल करेंसी को रखने, कहीं ले जाने इत्यादि कामो में बहुत रिस्क होता हैं, डिजिटल मुद्रा के आ जाने के बाद लोग सुरक्षित तरीके से रुपयों को रख सकेंगे एवं कही भी ले जा सकेंगे.

5 - डिजिटल रूपया आने से लोग कभी भी नेशनल एवं इंटर नेशनल बैंक एकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकेंगे.

6 - डिजिटल करेंसी से लेनदेन ऑनलाइन होगा, इससे गवर्नमेंट बहुत ज्यादा Transaction करने वालों को ट्रैक कर सकेगी. जिसके कारण काले धन पर लगाम लगेगी और कर चोरी भी रुक सकेगी.

7 - डिजिटल करेंसी के प्रयोग से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करना आसान हो जायेगा. डिजिटल रूपी के इस्तेमाल से केन्द्रीय बैंक द्वारा सभी प्रकार के भुगतान का निपटान किया जायेगा जिससे लेनदेन की लागत में कमी आएगी.

8 - डिजिटल रूपया का प्रयोग विदेशों से पैसों का लेनदेन आसानी से किया जा सकेगा.

9 - डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल से वित्तीय अपराधों पर लगाम लगाया जा सकेगा.

10 - डिजिटल फ़ॉर्मेट में होने के कारण डिजिटल ई रूपी को किसी भी प्रकार से भौतिक रूप से क्षतिग्रस्त नहीं किया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

भारतीय डिजिटल करेंसी के नुकसान क्या हैं - What are the Disadvantages of Digital Currency India in Hindi

डिजिटल करेंसी के आने के बाद लोगों का बैंकों में बैंकिंग कार्य हेतु कम आना जाना होगा. जिसके कारण बैंकिंग सेक्टर में मैन पावर कम करना होगा और नौकरियों में कमी आएगी. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोग अपनी जॉब को लेकर असुरक्षित महसूस करने लगेंगे.

यह भी पढ़ें - आर्थिक सर्वेक्षण क्या हैं | Economic Survey PDF in Hindi

 

सेन्ट्रल बैंक डिजिटल करेंसी में निवेश कैसे करें - How to Invest in Central Bank Digital Currency in Hindi

आरबीआई डिजिटल करेंसी में निवेश कैसे करें, के बारें में रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ने कोई भी गाइडलाइन्स जारी नहीं किया हैं. आरबीआई द्वारा सीबीडीसी लॉन्च करते ही विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - SBI Home Loan Documents List PDF Download

 

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का भविष्य क्या हैं - What is the future of Central Bank Digital Currency in Hindi

डिजिटल करेंसी अभी प्रारंभिक चरण में हैं लेकिन भविष्य में इसका प्रयोग फिजिकल मुद्रा के स्थान पर किया जा सकेगा. डिजिटल मुद्रा से विदेश में किसी भी बैंक खातें में तेज गति से पैसा ट्रान्सफर किया जा सकेगा.

शॉपिंग, टिकट बुकिंग, एजूकेशन फीस इत्यादि स्थानों पर डिजिटल करेंसी का प्रयोग संभव होगा. अतः यह मानना सही होगा कि डिजिटल करेंसी दुनिया का भविष्य बनने वाली हैं.

यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं और कैसे काम करता हैं

 

डिजिटल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी में क्या अंतर हैं - What are the differences between Digital Currency and Cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टोकरेंसी और सीबीडीसी के बीच निम्न लिखित अंतर हैं.

डिजिटल करेंसी उस देश की भौतिक मुद्रा का इलेक्ट्रॉनिक रूप होता हैं जिसे उस देश के केन्द्रीय बैंक एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होती हैं. डिजिटल करेंसी को उस देश के रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किया जाता हैं एवं बैलेंस शीट में भी शामिल किया जाता हैं. डिजिटल करेंसी की सबसे बड़ी खासियत यह होती हैं कि इसे सॉवरेन करेंसी अथवा नगदी में भी बदला जा सकता हैं. क्रिप्टोकरेंसी की तरह डिजिटल करेंसी की वैल्यू (Indian Digital Currency Price) में किसी भी तरह का उतार चढ़ाव नहीं होता हैं.

क्रिप्टोकरेंसी डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी होती हैं जो कि ब्लॉकचेन तकनीक द्वारा विभिन्न जगहों पर स्टोर रहती हैं. किसी भी नियामक प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित न होने के कारण इसके ऊपर किसी सरकार एवं केन्द्रीय बैंक का कोई अधिकार नहीं होता हैं. क्रिप्टोकरेंसी एक स्वतंत्र मुद्रा होने के कारण इसका कोई Owner नहीं हैं, इसलिए इनका भविष्य सुरक्षित नहीं होता हैं. क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू (Cryptocurrency Price) स्थिर नहीं होती हैं, इसमें हमेशा उतार चढ़ाव होता रहता हैं.

यह भी पढ़ें - Post Office Interest Rates

 

डिजिटल करेंसी से जीवन में क्या बदलाव आयेंगे - Digital Currency Effect in Hindi, What changes will digital currency bring in life in Hindi

डिजिटल करेंसी आने के बाद कैश रुपयों पर निर्भरता कम हो जाएगी. डिजिटल करेंसी आने के बाद लोग डिजिटल वॉलेट से ही सारा काम करने लगेंगे, जिसके कारण बैंक, पोस्ट ऑफिस में लोगों को पैसा जमा एवं निकासी करने के लिए लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

लोग नगद मुद्रा का उपयोग कम कर देंगे और सभी तरह के वित्तीय लेनदेन में डिजिटल मुद्रा का उपयोग करने लगेंगे.

यह भी पढ़ें - पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें

 

आरबीआई डिजिटल करेंसी की चुनौतियाँ क्या होगी - What will be the challenges of CBDC in Hindi

1 - देश की सर्वाधिक जनसँख्या ग्रामीण होने के कारण लोगों को डिजिटल भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल करने से डर लगता हैं. जिसके कारण लोग डिजिटल करेंसी का प्रयोग नहीं करना चाहेंगे.

2 - देश में इंटरनेट स्पीड की भी बहुत बड़ी समस्या हैं, डिजिटल करेंसी के सुचारू लेनदेन के लिए तेज इन्टरनेट की आवश्यकता पड़ेगी.

3 - मनी लांड्रिंग तथा आतंकी वित्त पोषण में डिजिटल मुद्रा के दुरुपयोग को रोकने के लिए बैंकों को नो योर कस्टमर (KYC) मानदंड का कड़ाई से पालन कराना होगा.

4 - आरबीआई केन्द्रीय डिजिटल मुद्रा के लिए कानूनी बदलाव की भी आवश्यकता होगी. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम भौतिक मुद्रा के लिए बनाया गया हैं. इसी प्रकार सिक्का अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियमों में भी संशोधन करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें - RBI Positive Pay System क्या है

 

क्या डिजिटल करेंसी सुरक्षित हैं - Are Digital Currencies safe In Hindi

क्रिप्टोकरेंसी की तरह डिजिटल करेंसी भी ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी इसलिए यह पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगी. साथ ही भारत सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त होने के कारण यह हमेशा वैध मुद्रा रहेगी.

यह भी पढ़ें - Union Budget Mobile App क्या हैं और Free में कैसे Download करें

 

विदेशों में डिजिटल करेंसी - Digital Currency Abroad in Hindi

विश्व के कई देशों के केन्द्रीय बैंक अपने देश के लिए डिजिटल करेंसी को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. जिसमे कई बड़े देशों के केन्द्रीय बैंकों ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में डिजिटल करेंसी पर काम प्रारम्भ कर दिया हैं.

भारत का पड़ोसी देश चीन वर्ष 2014 से ही चाइना डिजिटल करेंसी पर काम कर रहा था. चाइना में डिजिटल करेंसी अभी शुरूआती चरण में जारी भी कर दी गयी हैं. चीन ने Central Bank Digital Currency China का नाम e-CNY (Renminbi) रखा हैं जिसे Wechat Users इस्तेमाल कर सकते हैं.

वहीँ यूनाइटेड स्टेट अमेरिका का केन्द्रीय बैंक फेडरल रिज़र्व भी Central Bank Digital Currency USA पर बहुत तेजी से कार्य कर रहा हैं. बहुत जल्द Central Bank Digital Currency Federal Reserve का भी प्रयोग शुरू हो जायेगा.

स्वीडन में नगदी मुद्रा का 01 प्रतिशत उपयोग किया जाता हैं फिर भी स्वीडिश सेंट्रल बैंक रिक्स बैंक ई क्रोना डिजिटल करेंसी के कार्यान्वयन पर बहुत तेजी से कार्य कर रहे हैं.

जापान अपनी केन्द्रीय डिजिटल मुद्रा तथा ब्रिटेन का केन्द्रीय बैंक एवं यूरोपियन सेंट्रल बैंक डिजिटल यूरो नामक डिजिटल करेंसी शुरू करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें - SBI पहला कदम बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत खाता क्या हैं

 

डिजिटल करेंसी का महत्व क्या हैं - What is the importance of Digital Currency in Hindi

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के माध्यम से भारत सरकार के डिजिटल इण्डिया मिशन को एक कदम और आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी. देश में डिजिटल करेंसी के माध्यम से डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढाने तथा अधिक कुशल एवं सस्ती मुद्रा प्रबंधन प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा. डिजिटल करेंसी से फिनटेक सेक्टर को नए अवसर मिलेगा साथ ही एक नया ग्लोबल पेमेंट सिस्टम का भी निर्माण होगा.

यह भी पढ़ें - DakPay App क्या हैं, DakPay App में कैसे Account Create करें

 

Central Bank Digital Currency FAQ - RBI Digital Currency frequently asked questions

प्रश्न - Central Bank Digital Currency Latest News क्या हैं?

उत्तर - फाइनेंस मिनिस्टर ने घोषणा की हैं कि फाइनेंसियल ईयर 2022-23 में भारत की डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी.

प्रश्न - क्रिप्टोकरेंसी पर कितना आयकर देना होगा?

उत्तर - क्रिप्टोकरेंसी पर 30 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा.

प्रश्न - RBI Digital Rupee क्या हैं?

उत्तर - डिजिटल रूपया भारतीय फिजिकल मुद्रा का डिजिटल संस्करण हैं.

प्रश्न - भारतीय डिजिटल करेंसी का नाम क्या हैं?

उत्तर - आरबीआई डिजिटल करेंसी का नाम डिजिटल रूपया हैं.

प्रश्न - भारतीय डिजिटल करेंसी किसके द्वारा लॉन्च की जाएगी?

उत्तर - भारत में डिजिटल मुद्रा भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लॉन्च की जाएगी.

प्रश्न - क्या डिजिटल करेंसी लीगल टेंडर होगी?

उत्तर - हाँ आरबीआई डिजिटल करेंसी लीगल टेंडर होगी.

 प्रश्न - Central Bank Digital Currency Logo क्या हैं?

उत्तर - केन्द्रीय डिजिटल मुद्रा अभी लॉन्च नहीं हुई हैं इसलिए डिजिटल रूपया लोगो निर्धारित नहीं किया गया हैं.

प्रश्न - List of Digital Currency in India क्या हैं?

उत्तर - Central Bank Digital Currency List in India में सिर्फ एक करेंसी डिजिटल रूपया हैं.

प्रश्न - Central Bank Digital Currency and the future of Monetary Policy क्या हैं?

उत्तर - आरबीआई डिजिटल करेंसी Monetary Policy के बारें में केन्द्रीय बैंक ने दिशा निर्देश जारी नहीं किया हैं .

प्रश्न - डिजिटल करेंसी का उपयोग कहाँ कर सकेंगे?

उत्तर - डिजिटल करेंसी का प्रयोग हम हर तरह के वित्तीय लेनदेन में कर सकेंगे.

प्रश्न - डिजिटल मनी कितने प्रकार की होती हैं?

उत्तर - डिजिटल करेंसी दो प्रकार की पहली नियंत्रित सिस्टम वाली और दूसरी अनियंत्रित सिस्टम वाली होती हैं.

प्रश्न - भारत में डिजिटल करेंसी की शुरुआत कब हुई?

उत्तर - डिजिटल करेंसी इन इंडिया की शुरुआत 01 नवम्बर 2022 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हुई हैं.

प्रश्न - भारत में डिजिटल करेंसी कब आएगी?

उत्तर - भारत की आधिकारिक डिजिटल करेंसी की शुरुआत 01 नवम्बर 2022 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हो गई हैं. पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद वर्ष 2023 में डिजिटल रूपी को लॉन्च कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - Senior Citizens Savings Scheme – SCSS क्या हैं

 

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी क्या है in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने डिजिटल करेंसी निबंध in Hindi, डिजिटल करेंसी का लाभ क्या हैं in Hindi, डिजिटल करेंसी की विशेषताएं क्या हैं in Hindi एवं How does Central Bank Digital Currency Work in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What is Digital Currency in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो कमेंट कीजिये एवं Article सीबीडीसी क्या है in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - LIC Insurance Policy के प्रीमियम का Payment Credit Card से कैसे करें

यह भी पढ़ें - SBI ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये

यह भी पढ़ें - PNB ONE App क्या हैं और कैसे Use करे

Post a Comment

0 Comments