एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें | Aadhaar Card को LIC Policy से Link कैसे करें | LIC Policy Link with Aadhaar

आधार को एलआईसी पॉलिसी से लिंक कैसे करें | आधार कार्ड को एलआईसी बीमा पॉलिसी से ऑनलाइन लिंक कैसे करें | How To Link Aadhaar To LIC Policy In Hindi | LIC Policy Ko Aadhaar se Link Kaise Kare

आज आप इस लेख के द्वारा Linking Aadhaar Card with LIC Policy, LIC Aadhaar Link Status एवं LIC Aadhaar Link Form के बारे में जानेंगे.

 

एलआईसी बीमा पॉलिसी आधार लिंक हिंदी में - LIC Insurance Policy Aadhaar linking in Hindi

आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत आवश्यक पहचान पत्र बन गया हैं, जिसका प्रयोग सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं, राशन कार्ड, एलपीजी गैस सब्सिडी, इनकम टैक्स एवं बैंक खाते में अनिवार्य रूप से होने लगा हैं.

केंद्र सरकार के सर्कुलर के अनुसार सभी प्रकार की बीमा पॉलिसी से आधार और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया हैं.

LIC Insurance Policy को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें और एलआईसी बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक करने के लाभ क्या हैं के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF Download

 

एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें | Aadhaar Card को LIC Policy से Link कैसे करें | LIC Policy Link with Aadhaar

एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक करने के लाभ क्या हैं - What are the Benefits of Linking Aadhaar with LIC Policy in Hindi

एलआईसी बीमा पालिसी को आधार कार्ड से लिंक करने का फायदा (Advantages of Linking Aadhaar with LIC Policy in Hindi) निम्न लिखित हैं.

1 - बीमा कंपनी के ग्राहकों की पहचान प्रमाणित हो जाति हैं जिससे धोखाधड़ी से बचना आसान हो जाता हैं.

2 - पॉलिसीधारक द्वारा बीमा पॉलिसी प्रमाण पत्र खो जाने के मामलों में आधार कार्ड की सहायता से सत्यापित करके फिर से बीमा पॉलिसी प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता हैं.

3 - आधार कार्ड से बीमा पॉलिसी लिंक करने से बीमा क्षेत्र में काले धन के निवेश की सम्भावना समाप्त हो जाति हैं.

4 - बीमा पॉलिसी पर लोन लेने में आसानी होती हैं.

5 - पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर मृत्यु दावा निपटान करने में आसानी होती है.

यह भी पढ़ें - बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें

 

एलआईसी बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें - How to link LIC Insurance Policy with Aadhaar in Hindi

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority - IRDA) ने सभी प्रकार की बीमा पॉलिसी को आधार एवं पैन कार्ड से लिंक करने का सर्कुलर जारी किया हैं.

ऐसे में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India - LIC) अपने उपभोक्ताओं को बीमा पॉलिसी को आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से लिंक करने की आसान एवं सुलभ व्यवस्था उपलब्ध करवा रही हैं.

LIC of India ने आधार कार्ड को लिंक करने के लिए सभी पॉलिसीधारकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था शुरू की हैं.

ऑनलाइन व्यवस्था में उपभोक्ता घर बैठे आधार से इंश्योरेंस पॉलिसी को लिंक कर सकते हैं. वहीँ ऑफलाइन व्यवस्था में पॉलिसीधारकों को एलआईसी शाखा में जाकर आधार लिंक करवाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें - LIC Insurance Policy के प्रीमियम का Payment Credit Card से कैसे करें

 

एलआईसी पॉलिसी को आधार से ऑनलाइन लिंक कैसे करें - How to Link LIC Policy with Aadhaar Online Mode

भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी को आधार से ऑनलाइन जोड़ने का बहुत आसान तरीका हैं.

1 - सबसे पहले एलआईसी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब Login To Customer Portal ऑप्शन क्लिक कीजिये.

3 - इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा. यदि आपका एलआईसी कस्टमर पोर्टल पर अकाउंट हैं तो Registerd User ऑप्शन पर क्लिक करके LIC Sign In कर लीजिये और यदि आपका एलआईसी कस्टमर पोर्टल पर अकाउंट नहीं हैं तो New User ऑप्शन क्लिक करके एलआईसी अकाउंट क्रिएट कर लीजिये.

4 - अब ई सर्विस ऑप्शन क्लिक कीजिये.

5 - अब केवाईसी अपडेट ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये.

6 - अब आधार नंबर के ऑप्शन में अपना आधार नंबर दर्ज कीजिये.

7 - इसके बाद आपके आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा एक ओटीपी आएगा. जिसे निर्धारित स्थान में दर्ज कीजिये.

8 - इसके बाद अपने आधार कार्ड की स्कैन प्रति अपलोड कर दीजिये.

9 - इसके बाद LIC of India आपकी जानकारी और दस्तावेज का सत्यापन करेगी. विवरण सत्यापित हो जाने के बाद आपकी एलआईसी बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक कर दिया जायेगा. जिसकी पुष्टि के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ई मेल पर एक मैसेज आएगा.

यह भी पढ़ें - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं

 

एलआईसी पॉलिसी को आधार से ऑफलाइन लिंक कैसे करें - How to Link LIC Policy with Aadhaar Offline Mode

भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी को आधार से ऑफलाइन जोड़ने का बहुत आसान तरीका हैं.

सबसे पहले आपने जिस एलआईसी शाखा से एलआईसी बीमा पॉलिसी ली हैं उस शाखा अथवा आपके नजदीकी एलआईसी शाखा (LIC Branch Near Me) में जाकर आधार कार्ड लिंक करने का फॉर्म ले लीजिये. बीमा पॉलिसी से आधार लिंक करने का फॉर्म (LIC Aadhaar Link Form) आप एलआईसी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

अब आप LIC Policy Aadhaar Link Form में मांगी गई जानकारी को भरकर अपने आधार कार्ड की स्व सत्यापित छाया प्रति संलग्न करके जमा कर दीजिये.

इसके बाद LIC of India आपकी जानकारी और दस्तावेज का सत्यापन करेगी. विवरण सत्यापित हो जाने के बाद आपकी एलआईसी बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक कर दिया जायेगा. जिसकी पुष्टि के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ई मेल पर एक मैसेज आएगा.

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

LIC Policy Aadhaar Linking FAQ - LIC Policy Aadhaar Card Linking frequently asked questions

प्रश्न 1 - LIC Latest News क्या हैं?

उत्तर IRDA ने बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया हैं.

प्रश्न 2 - LIC Full Form क्या हैं?

उत्तर - LIC Full Form Life Insurance Corporation of India हैं.

प्रश्न 3 - LIC Customer Care Toll Free Number 24*7 क्या हैं?

उत्तर LIC Helpline Number 022 68276827 हैं.

प्रश्न 4 - LIC Full Form in Hindi हैं?

उत्तर - LIC Full Form in Hindi  भारतीय जीवन बीमा निगम हैं.

प्रश्न 5 – क्या एक ही नाम की कई एलआईसी बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक कर सकते हैं?

उत्तर आप एक से अधिक बीमा पॉलिसियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आधार से लिंक कर सकते हैं.

प्रश्न 6 – जॉइंट बीमा पॉलिसी में किसका आधार कार्ड लिंक होगा?

उत्तर - जॉइंट बीमा पॉलिसी में प्राथमिक व्यक्ति का आधार लिंक किया जायेगा.

यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने LIC Policy Ko Aadhaar se Link Kaise Kare in Hindi, LIC Policy Link with Aadhaar Card in Hindi, आधार कार्ड को एलआईसी बीमा पॉलिसी से ऑनलाइन लिंक कैसे करें in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको How To Link Aadhaar To LIC Policy in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article Aadhaar Card को LIC Policy से Link कैसे करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें

यह भी पढ़ें - Post Office Interest Rates

यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं | ई-रूपी कैसे काम करता हैं | e-Rupi Full Form in Hindi

Post a Comment

0 Comments