ई रूपी ऐप क्या हैं | ई रूपी ऐप डाउनलोड कैसे करें | ई रूपी वाउचर क्या हैं | ई रूपी वाउचर कौन जारी करेगा | ई रूपी की विशेषताएं क्या हैं | What is e-Rupi and how does it work in Hindi | How does e-RUPI work in Hindi
आज आप इस लेख के
द्वारा e-RUPI क्या हैं हिंदी में, e-Rupi कैसे काम करता हैं हिंदी
में, e-Rupi Launch Date in Hindi, , What is e-RUPI Voucher in Hindi, e-Rupi
UPSC क्या है in Hindi एवं How to download e-RUPI App in Hindi के बारे में
जानेंगे.
यह भी पढ़ें - Axis
Bank Home Loan Documents List PDF
ई रूपी हिंदी में
- e RUPI in Hindi
प्रधानमंत्री
नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को आसान, मजबूती प्रदान
करने के उद्देश्य से एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म ई-रूपी को प्रारम्भ
किया हैं.
नए डिजिटल पेमेंट
प्लेटफ़ॉर्म को भारत के राष्ट्रीय सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
मंत्रालय एवं वित्तीय सेवा विभाग के सहयोग से तैयार किया गया हैं, जो कि पूर्ण रूप
से डिजिटल होगा और डिजिटल भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा.
ई-रूपी इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित कैशलेस
डिजिटल पेमेंट सेवा हैं. कैशलेस एवं कांटेक्टलेस डिजिटल पेमेंट के लिए e-RUPI का प्रयोग किया जाएगा. लाभार्थी
जिस कार्य हेतु ई-रूपी वाउचर प्राप्त करेंगे सिर्फ उसी कार्य के
लिए प्रयोग कर पायेंगे.
आज हम क्या है
ई रूपी और ई रूपी का इस्तेमाल कैसे करें के बारें में विस्तार से इस
लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.
यह भी पढ़ें -
एसबीआई वीडियो लाइफ
सर्टिफिकेट क्या हैं
ई-रूपी क्या हैं - What is e-RUPI in Hindi
भारत के
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च
किया हैं जिसका नाम E-RUPI डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म रखा
गया हैं.
ई-रूपी एक प्रकार का प्रीपेड वाउचर अथवा प्री
लोडेड वाउचर हैं जिसका प्रयोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग
एवं इन्टरनेट बैंकिंग के बिना किया जा सकता हैं. लाभार्थी जिस कार्य हेतु ई-रूपी वाउचर प्राप्त करेंगे सिर्फ उसी कार्य के
लिए प्रयोग कर पायेंगे.
आसान भाषा में
कहें तों ई रूपी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के अंतर्गत् सभी बैंकों के द्वारा ई रूपी वाउचर
जारी किया जायेगा जिसका प्रयोग कैशलेस एवं कांटेक्टलेस डिजिटल पेमेंट के लिए किया
जाएगा.
ई-रूपी इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित कैशलेस
डिजिटल पेमेंट सेवा हैं जो कि एसएमएस स्ट्रिंग अथवा QR Code प्रणाली पर कार्य करता
हैं.
ई-रूपी वाउचर प्राप्त करने एवं उसका उपयोग करने
के लिए लाभार्थी के पास एक सामान्य मोबाइल
होना आवश्यक हैं. मोबाइल नंबर द्वारा ही लाभार्थी की पहचान की जाएगी.
e-RUPI
प्रणाली में Beneficiaries Details गोपनीय रूप में
सुरक्षित रखा जायेगा. ई-रूपी प्रणाली का उपयोग कॉर्पोरेट कम्पनियाँ,
गैर सरकारी संस्थाएं एवं अन्य किसी भी प्रकार की संस्थाएं कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें -
यूपीआई लाइट क्या हैं
ई-रूपी का फुल
फॉर्म क्या है - What is e-RUPI Full Form in Hindi
ई रूपी फुल फॉर्म
हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक रुपया एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस
हैं.
Full Form of e-Rupi in English Electronic Rupee Unified
Payment Interface.
यह भी पढ़ें -
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड
पिन रीसेट / चेंज कैसे करें
ई-रूपी का अर्थ
क्या हैं - What is the meaning of e-RUPI in Hindi
ई-रूपी का अर्थ Electronic
Rupee Unified Payment Interface हैं. यह इलेक्ट्रॉनिक
वाउचर आधारित कैशलेस एवं कांटेक्टलेस डिजिटल पेमेंट सेवा हैं जो कि एसएमएस स्ट्रिंग
अथवा QR Code प्रणाली पर कार्य करता
हैं.
यह भी पढ़ें -
एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग
क्या हैं
ई-रूपी कब लॉन्च हुआ
हैं - When is e-Rupee launched in Hindi
प्रधानमंत्री
नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने दिनांक 02 अगस्त 2021 दिन सोमवार को सायंकाल 04:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग
के द्वारा ई-रूपी लॉन्च किया हैं.
इसके पूर्व दिनांक
01 अगस्त 2021 दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक
ट्विटर एकाउंट द्वारा E-RUPI डिजिटल पेमेंट
प्लेटफ़ॉर्म का शुभारंभ किये जाने की घोषणा की गई थी.
यह भी पढ़ें -
फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज / रीसेट कैसे करें
ई-रूपी किसने लॉन्च किया हैं - Who has launched e-Rupee in Hindi
प्रधानमंत्री
मोदी ने भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को आसान, मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य
से दिनांक 02 अगस्त 2021 दिन सोमवार को सायंकाल 04:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग
के द्वारा डिजिटल भुगतान समाधान हेतु कैशलेस एवं टचलेस प्रणाली डिजिटल पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म ई-रूपी को लॉन्च किया हैं.
यह भी पढ़ें -
पीएनबी वन ऐप से एफडी
एकाउंट कैसे खोलें
ई-रूपी को किसने
विकसित किया हैं - Who has developed e-RUPI in Hindi
ई-रूपी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority - NHA), वित्तीय सेवा
विभाग (Department of Financial Services), स्वास्थ्य और
परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) एवं भारतीय
राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India - NPCI) ने मिलकर विकसित
किया हैं.
ई-रूपी को भारतीय राष्ट्रीय
भुगतान निगम (National Payment Corporation of India - NPCI) द्वारा ऑपरेट
किया जायेगा.
यह भी पढ़ें -
पेटीएम मनी ईटीएफ क्या
हैं और निवेश कैसे करें
ई-रूपी की विशेषताएं क्या हैं - What are the features of E-RUPI in Hindi
1 - निजी क्षेत्र की संस्थाएं कर्मचारी कल्याण एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के
अंतर्गत् डिजिटल वाउचर्स का प्रयोग कर सकती हैं.
2 - ई-रूपी का प्रयोग समस्त
सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं जैसे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,
मातृत्व एवं बाल कल्याण योजना तथा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत् दवा तथा
उपचार हेतु किया जा सकता हैं.
3 - ई-रूपी का प्रयोग उर्वरक
सब्सिडी जैसी समस्त कृषि योजनाओं हेतु किया जा सकता हैं.
4 - ई-रूपी के प्रयोग
से लाभार्थी को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी लीकेज के प्रदान किया जा
सकेगा.
5 - ई-रूपी का प्रयोग
शिक्षा एवं स्कॉलरशिप हेतु किया जायेगा.
6 - ई-रूपी डिजिटल
पेमेंट सर्विस के द्वारा ई-रूपी वाउचर को ट्रैक भी किया जा सकता हैं.
7 - ई आरयूपीआई प्रणाली में
लाभार्थी का विवरण गोपनीय रूप में सुरक्षित रखा जायेगा.
8 - ई-रूपी डिजिटल
भुगतान सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल ऐप, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग, डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन एवं बैंक एकाउंट
की आवश्यकता नहीं होगी.
9 - ई-रूपी डिजिटल
पेमेंट सेवा एसएमएस स्ट्रिंग अथवा QR Code प्रणाली आधारित होने के कारण इसका का प्रयोग किसी भी
फीचर फ़ोन अथवा स्मार्टफोन
द्वारा किया जा सकता हैं.
10 - इसके लिए इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होगी.
11 - ई-रूपी वाउचर
प्रीपेड प्रकृति का होगा, जिसके कारण लाभार्थी व्यक्ति के अलावा अन्य कोई व्यक्ति
इसका उपयोग नहीं कर सकेगा.
यह भी पढ़ें -
एलआईसी पॉलिसी को आधार से
लिंक कैसे करें
ई-रूपी कैसे काम
करता है - How does e-RUPI work in Hindi
ई-रूपी को सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के
बैंकों द्वारा जारी किया जायेगा.
देश के नागरिकों
हेतु चलाई जाने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि लाभार्थी को प्रदान करने
हेतु सरकारी एजेंसियां ई-रूपी जारीकर्ता बैंक से सम्पर्क करेंगी. सरकारी
एजेंसियां ई-रूपी जारीकर्ता बैंक को लाभार्थी का मोबाइल नंबर, भुगतान
उद्देश्य एवं लाभार्थी का नाम इत्यादि जानकारियाँ देंगे.
ई-रूपी जारीकर्ता बैंक लाभार्थी के मोबाइल नंबर
को वेरीफाई करने के उपरान्त ई-रूपी वाउचर जारी कर देगा. यह ई-रूपी वाउचर लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर एसएमएस
द्वारा प्राप्त हो जायेगा साथ ही जिस संस्था से लाभ प्राप्त करना हैं उस संस्था को
भी जारी किये गए ई-रूपी वाउचर की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
अब लाभार्थी को ई-रूपी वाउचर को रिडीम करने के लिए सर्विस
प्रोवाइडर के पास जाकर अपने मोबाइल में आये हुए QR
Code अथवा एसएमएस को दिखाना होगा.
सर्विस प्रोवाइडर उस QR Code अथवा एसएमएस का प्रयोग
करके धनराशि प्राप्त कर लेगा.
यह भी पढ़ें - बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं
और कैसे शुरू करें
ई-रूपी का प्रयोग
कहाँ होगा - Where will the e-RUPI be used in Hindi
e-RUPI का उपयोग उर्वरक सब्सिडी,
स्कॉलरशिप, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,
मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर
स्कीम एवं क्षय रोग
उन्मूलन कार्यक्रम, निजी क्षेत्र की संस्थाओं के द्वारा Employee Welfare एवं Corporate Social Responsibility Programs के लिए किया
जायेगा.
e-RUPI
के प्रयोग के लिए
एनपीसीआई ने अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों इत्यादि संस्थाओं से अनुबंध करना प्रारम्भ कर दिया हैं.
यह भी पढ़ें - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट
कार्ड क्या हैं
ई-रूपी वाउचर
कैसे जारी होंगे - How to issue e-RUPI Vouchers in Hindi
भारतीय राष्ट्रीय
भुगतान निगम (National
Payment Corporation of India - NPCI) ई-रूपी डिजिटल पेमेंट सेवा को यूपीआई प्लेटफ़ॉर्म पर
डेवलप
कर रहा हैं जहाँ
से आप ई रूपी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
वर्तमान में एनपीसीआई ने ई-रूपी वाउचर जारी करने के लिए 11 बैंकों के साथ साझेदारी
की हैं. यह सभी बैंक यूपीआई प्लेटफ़ॉर्म पर ई-रूपी वाउचर जारी
करेंगे.
ई-रूपी वाउचर को कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था
एडवांस पेमेंट करके किसी अन्य व्यक्ति के लिए खरीद अथवा जारी कर सकती हैं.
यदि कोई व्यक्ति UPI App का प्रयोग करता
हैं तो वह अपने UPI
App का प्रयोग करके
किसी अन्य व्यक्ति के लिए ई-रूपी वाउचर जारी कर सकता हैं.
यह भी पढ़ें - यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे
इस्तेमाल करें
ई-रूपी कौन से
बैंक जारी करते हैं - Which Banks issue e-RUPI in Hindi
वर्तमान समय में
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India - NPCI) ने ई-रूपी वाउचर
जारी करने के लिए 11 बैंकों के साथ साझेदारी
की हैं.
e-RUPI जारीकर्ता बैंक निम्नवत
हैं.
बैंक का नाम |
ऐप का नाम |
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) |
भारत पे एवं पाइनलैब्स |
एक्सिस बैंक (Axis Bank) |
भारत पे |
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) |
एचडीएफसी बिजनेस ऐप |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB - Bank of Baroda) |
भीम बड़ौदा मर्चेंट पे |
योनो एसबीआई मर्चेंट |
|
इंडियन बैंक (Indian Bank) |
- |
केनरा बैंक (Canara Bank) |
- |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI - Union Bank of India) |
- |
इंडसइंड बैंक (Indus Ind Bank) |
- |
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) |
- |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB - Punjab National Bank) |
पीएनबी मर्चेंट पे |
यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं
ई-रूपी का उपयोग कैसे करें - How to use e-RUPI in Hindi
ई रूपी कैसे इस्तेमाल करें, की प्रक्रिया
बहुत आसान हैं. ई-रूपी वाउचर को कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था
एडवांस भुगतान करके किसी अन्य व्यक्ति के लिए खरीद अथवा जारी कर सकती हैं.
यदि कोई व्यक्ति UPI App का प्रयोग करता
हैं तो वह अपने UPI
App का इस्तेमाल करके
किसी अन्य व्यक्ति के लिए ई-रूपी वाउचर जारी कर सकता हैं. ई-रूपी द्वारा किसी व्यक्ति को भुगतान करने के
लिए आप ऊपर बताये गए चरणबद्ध तरीके का पालन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
SBI
Home Loan Documents List PDF Download
ई-रूपी के फायदे क्या हैं - What are the Advantages of e-RUPI in Hindi
ई रूपी के लाभ (What
are the benefits of e-RUPI in Hindi) निम्नलिखित हैं.
1 - निजी क्षेत्र की संस्थाएं Employee Welfare एवं Corporate Social Responsibility Programs के अंतर्गत् डिजिटल
वाउचर्स का प्रयोग कर सकती हैं.
2 - ई-रूपी का प्रयोग
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,
मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर स्कीम एवं टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत् दवा तथा
उपचार हेतु किया जा सकता हैं.
3 - ई-रूपी का प्रयोग उर्वरक
सब्सिडी हेतु किया जा सकता हैं.
4 - ई-रूपी के प्रयोग
से लाभार्थी को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी लीकेज के प्रदान किया जा
सकेगा.
5 - ई-रूपी का प्रयोग
शिक्षा एवं स्कॉलरशिप हेतु किया जायेगा.
6 - ई-रूपी डिजिटल
पेमेंट सर्विस के द्वारा ई-रूपी वाउचर को ट्रैक भी किया जा सकता हैं.
7 -
e-RUPI प्रणाली में लाभार्थी का विवरण गोपनीय रूप में सुरक्षित रखा जायेगा.
8 - ई-रूपी डिजिटल
भुगतान सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल ऐप, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग एवं बैंक एकाउंट की आवश्यकता नहीं होगी.
9 - ई-रूपी डिजिटल
पेमेंट सेवा का प्रयोग किसी भी फीचर फ़ोन अथवा स्मार्टफोन
द्वारा किया जा सकता हैं.
10 - इसके लिए इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होगी.
यह भी पढ़ें -
Post
Office Interest Rates
ई-रूपी क्रिप्टोकरेंसी
से कैसे अलग हैं - How are e-RUPI different from Cryptocurrencies in Hindi
ई-रूपी लॉन्च होने के बाद सबके दिमाग में यह
प्रश्न आ रहा होगा कि क्या e-Rupi
Cryptocurrency हैं इस प्रश्न का उत्तर हैं
की नहीं ई-रूपी क्रिप्टोकरेंसी नहीं हैं.
ई-रूपी लॉन्च करने का उद्देश्य भारत में डिजिटल करेंसी की शुरुआत करना हैं. ई-रूपी एक प्रकार
की इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित डिजिटल भुगतान सेवा हैं.
जबकि क्रिप्टोकरेंसी
एक प्रकार की डिजिटल करेंसी होती हैं जिसका प्रयोग हम मान्यता प्राप्त स्थानों पर
सामान्य करेंसी के रूप में कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल
नंबर कैसे Change करें
ई-रूपी ऐप क्या हैं और कैसे डाउनलोड करें - What is e-RUPI App in Hindi & How can I download e-RUPI App in Hindi
केंद्र सरकार ने e-Rupi
launch
करने के साथ यह
भी स्पष्ट कर दिया हैं कि ई-रूपी पेमेंट सर्विस के लिए अलग से कोई भी e-Rupi
App launch
नहीं किया
जायेगा.
E-Rupee
को एनपीसीआई सभी UPI App से इंटीग्रेट कर देगा. UPI App update करने पर ई-रूपी दिखाई
देने लगेगा.
आप यही से ई-रूपी का प्रयोग कर सकते हैं. वैसे गूगल
एवं प्ले स्टोर पर विभिन्न प्रकार के मिलते जुलते नाम के e-Rupi
App दिखाई देंगे आपको
वहां से e-Rupi
App Download
करने की आवश्यकता
नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- एसबीआई पहला कदम
बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत खाता क्या हैं
ई-रूपी आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं - e RUPI Official Website
ई-रूपी डिजिटल भुगतान
प्लेटफ़ॉर्म को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने e-RUPI ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च
की हैं. जिसकी सहायता से लोग ई-रूपी डिजिटल भुगतान प्रणाली के बारें में पूर्ण
विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - यूनियन बजट
मोबाइल ऐप
क्या हैं
e-RUPI FAQ - E-RUPI frequently asked questions
प्रश्न - e
RUPI Full Form in English क्या हैं?
उत्तर - E-RUPI Full Form in English Electronic Rupee Unified
Payment Interface हैं.
प्रश्न - e
RUPI का मतलब क्या हैं?
उत्तर - ई-रूपी भारत सरकार
द्वारा जारी की गई एक नई इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित कैशलेस एवं कांटेक्टलेस डिजिटल
पेमेंट सेवा हैं.
प्रश्न - ई-रूपी किस
प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया गया हैं?
उत्तर - ई-रूपी यूपीआई
प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया गया हैं.
प्रश्न - ई-रूपी की शुरुआत
किसने की थी?
उत्तर - ई-रूपी की शुरुआत प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने दिनांक 02 अगस्त 2021 दिन सोमवार को की थी.
यह भी पढ़ें - भारत का आर्थिक सर्वेक्षण
/
आर्थिक समीक्षा पीडीएफ
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं
कि आज के Article e-Rupi क्या हैं in Hindi पसंद आया होगा.
आज के Article में आपने e-Rupi कैसे काम करता हैं in Hindi, e-Rupi Full Form in Hindi, e-Rupi Launch Date in Hindi, What is e-Rupi UPSC in Hindi के बारें में
विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.
यदि आपको What is e-RUPI and how does it work in Hindi Full
Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article What is e-Rupi in Hindi को ज्यादा से
ज्यादा लोगों को Share कीजिये.
यह भी पढ़ें - एनएसई अवकाश सूची
पीडीएफ
यह भी पढ़ें - बीएसई अवकाश सूची पीडीएफ
यह भी पढ़ें - एमसीएक्स अवकाश सूची पीडीएफ
0 Comments