एसबीआई जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे जमा करें | एसबीआई में पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे जमा करें | SBI Video LC Kya Hai | How to submit Life Certificate for Pensioners online in SBI | SBI Video Life Certificate kya hai
आज आप इस लेख के द्वारा SBI Video Life Certificate Registration, Life Certificate for
Pensioners SBI, SBI
Life Certificate online, SBI Jeevan Praman Patra एवं SBI Life Certificate PDF के बारे में जानेंगे.
यह भी पढ़ें - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या हैं
एसबीआई वीडियो जीवन प्रमाण पत्र हिंदी
में -
SBI Video Life Certificate in Hindi
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को
आसान बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए नई सेवाएँ लॉन्च करता रहता हैं. ऐसे में
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई
सर्विस को आसान बनाते हुए केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों के पेंशनरों
को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए वीडियो जीवन प्रमाण पत्र सेवा प्रारम्भ की
हैं. एसबीआई ऑनलाइन वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस के द्वारा पेंशनर कहीं से भी घर
बैठे लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
एसबीआई वीडियो एलसी क्या हैं और एसबीआई वीडियो एलसी द्वारा
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैसे जमा करें के बारें में विस्तार से इस लेख में
जानकारी प्राप्त करते हैं.
यह भी पढ़ें - महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना क्या हैं
एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट क्या
हैं - What
are SBI Video Life Certificates in Hindi
देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने उपभोक्ताओं के लिए बैंकिंग सर्विस को आसान बनाने के लिए
एसबीआई वीडियो जीवन प्रमाण पत्र सेवा लॉन्च की हैं.
यह सर्विस भारतीय स्टेट बैंक में खाता
रखने वाले पेंशनभोगियों को आसानी से घर बैठे वार्षिक जीवित प्रमाण पत्र जमा करने
के लिए प्रारम्भ की हैं.
पेंशनधारक इस सुविधा का उपयोग एसबीआई
पेंशन सेवा वेबसाइट अथवा एसबीआई पेंशन सेवा ऐप डाउनलोड करके, एसबीआई बैंक शाखा में
बिना व्यक्तिगत रूप से आये अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
एसबीआई वीडियो
एलसी सर्विस के द्वारा पेंशनर
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए एसबीआई कार्मिकों के साथ वीडियो कॉल शेड्यूल भी कर सकता हैं.
यह भी पढ़ें - भारत का आर्थिक सर्वेक्षण / आर्थिक समीक्षा पीडीएफ
एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की पात्रता क्या हैं - What is the eligibility for submission of SBI Video Life Certificate in Hindi
एसबीआई वीडियो जीवन प्रमाण पत्र जमा
करने के लिए पात्रता निम्नलिखित हैं.
1 - केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं अन्य
सभी सरकारी पेंशनर अथवा पारिवारिक पेंशनर.
2 - वर्तमान में भारत के भौगोलिक क्षेत्र
में निवास करने वाले पेंशनभोगी.
3 - ऐसे पेंशनभोगी जिनके पेंशन खाते के
आधार सीडिंग की गई हों.
4 - ऐसे पेंशनर जिनका पिछले वर्ष भी जीवन
प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया हों.
यह भी पढ़ें - Axis
Bank Home Loan Documents List PDF
एसबीआई वीएलसी के लिए वीडियो कॉल कैसे करें - How to make video call for SBI VLC in Hindi
एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट के लिए
वीडियो कॉल कैसे करें (How
to make video call for SBI Video Life Certificate) की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.
सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर अथवा
स्मार्टफोन अथवा लैपटॉप के वेब ब्राउज़र में एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट www.pensionseva.sbi ओपन कीजिये और एसबीआई पेंशन सेवा के
होम पेज पर सबसे ऊपर वीडियो एलसी विकल्प पर क्लिक कीजिये.
यदि आप एसबीआई पेंशन सेवा ऐप का प्रयोग
करते हैं तो एसबीआई पेंशन सेवा मोबाइल ऐप के लैंडिंग पेज पर वीडियो लाइफ
सर्टिफिकेट विकल्प का चयन कीजिये.
यह भी पढ़ें -
यूपीआई लाइट क्या हैं
एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट के लाभ क्या हैं - SBI Video Life Certificate Benefits in Hindi
एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट के
फायदे (SBI
Video Life Certificate advantages in Hindi) निम्नलिखित हैं.
1 - एसबीआई वीडियो एलसी आसान, तेज, पेपरलेस,
सुरक्षित और निःशुल्क सेवा हैं.
2 - इस सेवा के द्वारा पेंशनर अपना जीवन
प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं.
3 - एसबीआई वीडियो एलसी सर्विस की सहायता
से पेंशनधारक घर बैठे अपना लाइफ सर्टिफिकेट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
4 - एसबीआई वीडियो एलसी सुविधा के द्वारा
अन्य प्रमाण पत्र जैसे गैर रोजगार प्रमाण पत्र, पुनर्विवाह प्रमाण पत्र और आय प्रमाण
पत्र भी जमा कर सकते हैं.
5 - कोविड के खतरे को देखते हुए वृद्ध कमजोर
पेंशन भोगियों को एसबीआई बैंक शाखा जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
यह भी पढ़ें -
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन रीसेट / चेंज कैसे करें
एसबीआई वीएलसी द्वारा जीवन प्रमाण पत्र
कैसे जमा करें
- How
to submit Life Certificate through SBI VideoLC in Hindi
एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट कैसे
जमा करें की प्रक्रिया बहुत अससान हैं. आप निम्न प्रक्रिया का पालन करके एसबीआई
लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
1 - आप कम्प्यूटर अथवा स्मार्टफोन अथवा
लैपटॉप के वेब ब्राउज़र में एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट www.pensionseva.sbi ओपन कीजिये.
2 - अब एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल के होम
पेज पर सबसे ऊपर वीडियो एलसी विकल्प पर क्लिक कीजिये.
3 - यदि आप एसबीआई पेंशन सेवा ऐप का प्रयोग
करते हैं तो एसबीआई पेंशन सेवा मोबाइल ऐप के लैंडिंग पेज पर वीडियो लाइफ
सर्टिफिकेट विकल्प का चयन कीजिये.
4 - अब अपना वह एसबीआई बैंक खाता संख्या
दर्ज कीजिये जिसमे पेंशन जमा होती हैं.
5 - अब कैप्चा कोड एंटर कीजिये. एसबीआई
पेंशन सेवा ऐप का इस्तेमाल करने वालों के लिए कैप्चा कोड अनिवार्य नहीं हैं.
6 - इसके बाद I
authorize bank to use my Aadhaar data for VLC purpose. चेक बॉक्स पर टिक कीजिये और वैलिडेट
एकाउंट बटन पर क्लिक कीजिये.
7 - यदि आप वीएलसी हेतु पात्र होंगे तो
आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा ओटीपी आएगा.
8 - ओटीपी को निर्धारित स्थान पर एंटर करके
सबमिट कीजिये.
9 - सत्यापन सफल होने पर पेंशनर को
अनिवार्य प्रमाण पत्र की पुष्टि करने हेतु स्व घोषित चेक बॉक्स को टिक कीजिये.
10 - अब ड्रॉप डाउन मीनू में सूचीबद्ध सभी
अनिवार्य प्रमाण पत्र को अपलोड करके वीएलसी लैंडिंग पेज पर रीडायरेक्ट करने के लिए
सबमिट बटन क्लिक कीजिये.
11 - अब नए पेज पर वीडियो कॉल अपॉइंटमेंट से
सम्बंधित निर्देशों का पालन करने हेतु आवश्यक अनुमति दीजिये. पेंशनर बैंक द्वारा
उपलब्ध स्लॉट और शेड्यूल स्लॉट में से कोई भी एक विकल्प चुन सकता हैं.
12 - यदि पेंशनभोगी शेड्यूल वीडियो कॉल
स्लॉट विकल्प का चयन करता हैं तो अपनी सुविधा के अनुसार दिन और समय का अपॉइंटमेंट
लेने के लिए शेड्यूल बटन क्लिक करें.
13 - शेड्यूल वीडियो कॉल के लिए निर्धारित
दिन और समय की पुष्टि के लिए पेंशनर के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मैसेज और ईमेल पते
पर एक ईमेल भेजा जायेगा. पेंशनधारक अपनी सुविधा के अनुसार वीडियो कॉल को री
शेड्यूल भी कर सकते हैं.
14 - पेंशनर वीडियो कॉल के लिए निर्धारित
दिन और समय पर एसबीआई पेंशन सेवा लॉग इन करके वीडियो एलसी से जुड़ जाये.
15 - एसबीआई बैंक अधिकारी पेंशनर से संपर्क
करेंगे, उसके बाद पेंशनर को लागू नियमों एवं शर्तों से सहमति के लिए घोषणा पृष्ठ
पर ले जाया जायेगा.
16 - यदि पेंशनर नियम व शर्तों से सहमत है
तो चेकबॉक्स पर टिक करके स्टार्ट वीडियो कॉल बटन पर क्लिक कीजिये. यदि पेंशनर
मोबाइल डिवाइस के द्वारा एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट के माध्यम से वीडियो एलसी जमा
करता हैं तो मोबाइल
का रियर कैमरा स्वचालित रूप से चालू हो जायेगा.
17 - वीडियो कॉल से जुड़ने के बाद पेंशनर को
वेरिफिकेशन कोड पढना होगा.
18 - अब पेंशनर को अपना पैन कार्ड दिखाने के
लिए कहा जायेगा. यहाँ पेंशनर बैंक अधिकारी को अपना पैन कार्ड दिखाए.
19 - बैंक अधिकारी द्वारा पैन कार्ड के
सत्यापन के बाद कैमरे द्वारा पेंशनर के चेहरे को कैप्चर किया जायेगा.
20 - इसके बाद स्क्रीन सन्देश प्रदर्शित
होगा कि सफलतापूर्वक आपकी जानकारी दर्ज कर ली गई हैं.
21 - पेंशनर को पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल
पते के माध्यम से सूचित किया जायेगा.
यह भी पढ़ें -
एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या हैं
SBI VideoLC
FAQ - SBI Video
Life Certificate frequently asked questions
प्रश्न - SBI
Full Form in Hindi क्या हैं?
उत्तर - एसबीआई फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय
स्टेट बैंक
हैं.
प्रश्न - SBI
Full Form in English क्या हैं?
उत्तर - Full Form of SBI in English State Bank
of India हैं.
प्रश्न - एसबीआई में जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा
करें?
उत्तर - पेंशनभोगी नई एसबीआई वीडियो एलसी सेवा
और ब्रांच में उपस्थित होकर Pensioners
Life Certificate Form भरकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
प्रश्न - डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैसे जमा करें?
उत्तर - डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जीवन प्रमाण
ऐप, पोस्ट ऑफिस, बैंक के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
प्रश्न - क्या एसबीआई पेंशनभोगी जीवन प्रमाण
पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं?
उत्तर - हाँ एसबीआई पेंशनभोगी एसबीआई पेंशन
सेवा ऐप और एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र जमा
कर सकते हैं.
प्रश्न - एसबीआई में वीडियो एलसी क्या हैं?
उत्तर - एसबीआई पेंशनभोगी एसबीआई पेंशन सेवा
ऐप और एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट के माध्यम से वीडियो कॉल के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन
जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज / रीसेट कैसे करें
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article
एसबीआई वीडियो एलसी क्या हैं इन हिंदी पसंद आया होगा.
आज के Article में आपने ऑनलाइन एसबीआई लाइफ
सर्टिफिकेट कैसे जमा करें इन हिंदी, वीडियो कॉल द्वारा एसबीआई वीडियो लाइफ
सर्टिफिकेट कैसे सबमिट करें हैं इन हिंदी के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी
प्राप्त की हैं.
यदि आपको What
are SBI Video Life Certificates Service in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment
कीजिये एवं Article
एसबीआई पेंशन सेवा में वीडियो एलसी क्या हैं इन हिंदी को अधिक से अधिक लोगों को Share
कीजिये.
यह भी पढ़ें - एनएसई अवकाश सूची पीडीएफ
यह भी पढ़ें - बीएसई अवकाश सूची पीडीएफ
यह भी पढ़ें - एमसीएक्स अवकाश सूची पीडीएफ
0 Comments