एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या हैं | एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें | What is SBI WhatsApp Banking in Hindi

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस क्या हैं | एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर क्या हैं | एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग चार्ज क्या हैं | SBI WhatsApp Banking Kya Hai in Hindi | एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग का प्रयोग कैसे करें

आज आप इस लेख के द्वारा SBI WhatsApp Banking Registration, SBI WhatsApp Banking Process, Yono SBI WhatsApp Banking Number, SBI WhatsApp Banking Benefits, SBI Pension Slip PDF  एवं SBI WhatsApp Banking Payment के बारे में जानेंगे.

यह भी पढ़ें - एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट क्या हैं

 

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग हिंदी में - SBI WhatsApp Banking in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए नई सेवाएँ लॉन्च करता रहता हैं. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई सर्विस को आसान बनाने के लिए पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के द्वारा बैंकिंग सर्विस प्रारम्भ की हैं. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा के द्वारा एसबीआई कस्टमर कहीं से भी एसबीआई बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं.

क्या हैं एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस और एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस कैसे एक्टिवेट करें के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें - भारत का आर्थिक सर्वेक्षण / आर्थिक समीक्षा पीडीएफ

 

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या हैं - What is SBI WhatsApp Banking in Hindi

देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बैंकिंग सर्विस को आसान बनाने के लिए अपने उपभोक्ताओं के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस लॉन्च की हैं, जिसका नाम एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा हैं.

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के द्वारा एसबीआई बैंक एकाउंट बैलेंस, एसबीआई मिनी स्टेटमेंट एवं एसबीआई पेंशन पर्ची जैसी सर्विस को घर बैठे प्राप्त किया जा सकता हैं.

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए एसबीआई कस्टमर्स को किसी मोबाइल एप्लीकेशन अथवा मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना होगा. एसबीआई ग्राहक इस सेवा का उपयोग एसबीआई खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बने व्हाट्सएप एकाउंट से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF

 

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या हैं | एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें | What is SBI WhatsApp Banking in Hindi

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस क्यों लॉन्च किया गया हैं - Why SBI WhatsApp Banking Service has been launched

भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ताओं को अपने बैंक एकाउंट बैलेंस, पेंशन पर्ची और SBI e Statement प्राप्त करने के लिए एसबीआई शाखा में जाना पड़ता था, इसलिए एसबीआई ने बैंक एकाउंट बैलेंस, एसबीआई पेंशन स्लिप और मिनी स्टेटमेंट जैसे कार्यों को आसान बनाने के लिए एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस शुरू की हैं.

जिसकी सहायता से एसबीआई ग्राहक कभी भी अपने बैंक खाते का बैलेंस, पेंशन स्लिप और एसबीआई ई स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - यूपीआई लाइट क्या हैं

 

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग में कौन कौन सी सर्विस मिलती हैं - What services are available in SBI WhatsApp Banking

भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग द्वारा अपने ग्राहकों को मुख्य रूप से तीन प्रकार की सर्विस एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता हैं.

1 - एसबीआई खाता बैलेंस इन्क्वायरी (SBI Account Balance enquiry)

2 - एसबीआई खाता मिनी स्टेटमेंट (SBI Account Mini statement)

3 - एसबीआई पेंशन पर्ची (SBI Pension Slip)

4 - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग डी-रजिस्टर (De-Register from SBI WhatsApp Banking)

यह भी पढ़ें - एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन रीसेट / चेंज कैसे करें

 

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर क्या हैं - What are SBI WhatsApp Banking Numbers

भारतीय स्टेट बैंक ने बैलेंस इन्क्वायरी, पेंशन स्लिप और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी के लिए एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर +919022690226 जारी किया हैं.

यह भी पढ़ें - फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज / रीसेट कैसे करें

 

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग विशेषताएं क्या हैं - SBI WhatsApp Banking Features in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ता एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के द्वारा एसबीआई बैंक एकाउंट बैलेंस, पेंशन स्लिप, एसबीआई मिनी स्टेटमेंट, एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग डी-रजिस्टर जैसी सर्विस को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं

 

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें - How to Register SBI WhatsApp Banking Service in Hindi

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग एक्टिवेट करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. इसके लिए आपके एसबीआई एकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप एकाउंट होना चाहिये. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं.

1 - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग हेल्पलाइन नंबर सेव कर लीजिये.

2 - अब व्हाट्सएप मैसेंजेर में एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग चैट ओपन कीजिये और Hi मैसेज टाइप करके सेंड कर दीजिये.

3 - इसके बाद एसबीआई की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा कि आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का पार्ट नहीं हैं, स्वयं को रजिस्टर करें. इस मैसेज में आपको एक एसबीआई हेल्पलाइन नंबर +917208933148 और मैसेज लिखकर भेजने का तरीका भी बताया जायेगा.

इस मैसेज का दो कारण हो सकता हैं, पहला कारण यह कि आपका व्हाट्सएप नंबर आपके एसबीआई बैंक खाते में रजिस्टर नहीं हैं और दूसरा कारण यह कि आपने एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस में रजिस्टर नहीं हैं.

4 - इसके बाद आप I’m an Existing SBI Customer वाला विकल्प चयन करने के लिए 1 नंबर टाइप करके पुनः सेंड कर दीजिये.

5 - इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन से एक टेक्स्ट मैसेज WAREG <Space>बैंक खाता संख्या टाइप करके एसबीआई हेल्पलाइन नंबर +917208933148 पर एसएमएस कर दीजिये.

6 - अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस में सफलतापूर्वक रजिस्टर कर दिए जाने का मैसेज आएगा.

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे करें - How to use SBI WhatsApp Banking in Hindi

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग का यूज़ निम्न तरीके से कर सकते हैं.

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग द्वारा आपको मुख्य रूप से चार प्रकार की सर्विस एक्सेस करने की सुविधा मिलती हैं.

यह भी पढ़ें - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं

 

1 - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग से एकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें - How to check account balance with SBI WhatsApp Banking in Hindi

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कीजिये.

उसके बाद एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर पर Hi मैसेज टाइप करके भेज दीजिये.

अब भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से आपके व्हाट्सएप पर डियर कस्टमर वेलकम टू एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस और चारों बैंकिंग सर्विसेज की लिस्ट वाला मैसेज आएगा. एसबीआई द्वारा भेजा गया स्वागत सन्देश इस प्रकार का होगा.

Dear Customer,

Welcome to SBI WhatsApp Banking Services

Please choose from any of the options below.

1.     Account Balance

2.     Mini Statement

3.     Pension Slip

4.     De-register from WhatsApp Banking

You may also type your query to get started.

अब आप 1 नंबर टाइप करके पुनः सेंड कर दीजिये.

इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर आपके एसबीआई बैंक एकाउंट बैलेंस का मैसेज आ जायेगा.

यह भी पढ़ें - बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें

 

2 - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें - How to check mini statement from SBI WhatsApp Banking in Hindi

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कीजिये.

उसके बाद एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर पर Hi मैसेज टाइप करके भेज दीजिये.

अब भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से आपके व्हाट्सएप पर डियर कस्टमर वेलकम टू एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस और चारों बैंकिंग सर्विसेज की लिस्ट वाला मैसेज आएगा.

अब आप 2 नंबर टाइप करके पुनः सेंड कर दीजिये.

इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर एसबीआई बैंक एकाउंट मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जायेगा.

यह भी पढ़ें - SBI Home Loan Documents List PDF Download

 

3 - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग से पेंशन स्लिप डाउनलोड कैसे करें - How to check Pension Slip from SBI WhatsApp Banking in Hindi

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कीजिये.

उसके बाद एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर पर Hi मैसेज टाइप करके भेज दीजिये.

अब भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से आपके व्हाट्सएप पर डियर कस्टमर वेलकम टू एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस और चारों बैंकिंग सर्विसेज की लिस्ट वाला मैसेज आएगा.

अब आप 3 नंबर टाइप करके पुनः सेंड कर दीजिये.

इसके बाद आप जिस महीने की पेंशन स्लिप चाहते हैं उस महीने का चयन कीजिये.

इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर एसबीआई बैंक पेंशन स्लिप का मैसेज आ जायेगा.

यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं और कैसे काम करता हैं

 

4 - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग डी-रजिस्टर कैसे करें - How to De-register SBI WhatsApp Banking in Hindi

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कीजिये.

उसके बाद एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर पर Hi मैसेज टाइप करके भेज दीजिये.

अब भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से आपके व्हाट्सएप पर डियर कस्टमर वेलकम टू एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस और तीनों बैंकिंग सर्विसेज की लिस्ट वाला मैसेज आएगा.

अब आप 3 नंबर टाइप करके पुनः सेंड कर दीजिये.

इसके बाद कन्फर्मेशन के लिए Yes अथवा No विकल्प का चयन कीजिये.

इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग डी-रजिस्टर का मैसेज आ जायेगा.

यह भी पढ़ें - SBI Debit Card / ATM Card Block कैसे करे

 

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लाभ क्या हैं - SBI WhatsApp Banking Benefits in Hindi

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के फायदे (SBI WhatsApp Banking Advantages in Hindi) निम्नलिखित हैं.

1 - एसबीआई ग्राहक एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा से 24*7 एसबीआई एकाउंट बैलेंस जान सकते हैं.

2 - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा से एसबीआई उपभोक्ता 24*7 अपने खाते का मिनी ई स्टेटमेंट देख सकते हैं.

3 - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा से एसबीआई उपभोक्ता 24*7 अपना पेंशन स्लिप देख सकते हैं

यह भी पढ़ें - SBI ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये

 

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग शुल्क क्या हैं - What are SBI Whatsapp Banking charges in Hindi

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस पूर्ण रूप से निःशुल्क हैं. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के उपभोक्ताओं को एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें - यूनियन बजट मोबाइल ऐप क्या हैं

 

SBI WhatsApp Banking FAQ - SBI WhatsApp Banking Service frequently asked questions

प्रश्न - SBI Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - एसबीआई फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय स्टेट बैंक हैं.

प्रश्न - SBI WhatsApp Banking Number क्या हैं?

उत्तर - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर +919022690226 हैं.

प्रश्न - SBI WhatsApp Banking Registration Number क्या हैं?

उत्तर - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग पंजीकरण नंबर +917208933148 हैं.

प्रश्न - SBI Full Form in English क्या हैं?

उत्तर - Full Form of SBI in English State Bank of India हैं.

प्रश्न - व्हाट्सएप से एसबीआई बैंक एकाउंट मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?

उत्तर - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग पर Hi लिखकर सेंड कीजिये, इसके बाद 2 नंबर विकल्प का चयन कीजिये.

यह भी पढ़ें - RBI Positive Pay System क्या है

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या हैं in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें in Hindi, एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर क्या हैं in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What is SBI WhatsApp Banking Service in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस क्या हैं in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - एनएसई अवकाश सूची पीडीएफ

यह भी पढ़ें - बीएसई अवकाश सूची पीडीएफ

यह भी पढ़ें - एमसीएक्स अवकाश सूची पीडीएफ

Post a Comment

0 Comments