फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज कैसे करें | फ़ोन पे यूपीआई पिन रीसेट कैसे करें | How to reset UPI Pin in PhonePe

बिना डेबिट कार्ड के फ़ोन पे यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें | फ़ोन पे में यूपीआई पिन कैसे बदलें | फ़ोनपे में यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें | फ़ोनपे का यूपीआई पिन कैसे चेंज करें | फ़ोनपे यूपीआई आईडी कैसे चेंज करें

आज आप इस लेख के द्वारा Reset UPI PIN in PhonePe, Change UPI PIN in PhonePe, PhonePe Customer Care Number के बारे में जानेंगे.

यह भी पढ़ें - Post Office Interest Rates

 

फ़ोनपे यूपीआई हिंदी में - PhonePe UPI in Hindi

यदि आप फ़ोनपे यूज़र हैं तो आपको यूपीआई पिन के बारें में अवश्य पता होगा. जब आप फ़ोनपे यूपीआई द्वारा कोई ऑनलाइन भुगतान करते हैं तब यूपीआई पिन एंटर करना पड़ता हैं बिना यूपीआई पिन डाले आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते हैं.

अक्सर यह समस्या आती हैं कि बहुत सारे फ़ोनपे यूज़र यूपीआई पिन को भूल जाते हैं जिससे उन्हें मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल भुगतान और पैसा ट्रांसफर करने में असुविधा का सामना करना पड़ता हैं.

कई ऐसे भी फ़ोनपे यूज़र हैं जो फ़ोनपे यूपीआई को सुरक्षित बनाये रखने के लिए अपने यूपीआई पिन को रीसेट करना चाहते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वह फ़ोनपे यूपीआई पिन चेंज अथवा फ़ोनपे यूपीआई रीसेट नहीं कर पाते हैं.

फ़ोनपे में यूपीआई आईडी कैसे बदलें और फ़ोनपे यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

फ़ोनपे यूपीआई पिन क्या हैं - What is PhonePe UPI PIN in Hindi

फ़ोनपे यूपीआई पिन 4-6 डिजिट का एक प्रकार का पासवर्ड होता हैं. जब हम यूपीआई द्वारा कोई भुगतान करते हैं तब हमे एक सीक्रेट कोड डालना पड़ता हैं जिसके बाद ही पैसा भुगतान हो पाता हैं. जब तक हम यूपीआई पिन एंटर नहीं करेंगे तब तक भुगतान नहीं हो पायेगा.

यूपीआई पिन को आप फाइनल सिक्योरिटी चेक भी कह सकते हैं. उदाहरण के लिए जब आप एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तब आप Transaction पूर्ण करने के लिए 4 डिजिट का एटीएम पिन अथवा पासवर्ड का प्रयोग करते हैं, ठीक उसी प्रकार फ़ोनपे यूपीआई से लेनदेन करने के लिए भी एक पिन नंबर का प्रयोग किया जाता हैं.

जब आप फ़ोनपे से बैंक एकाउंट लिंक करते है उसी समय यूपीआई पिन सेट किया जाता हैं. यूपीआई यूज़र अपने अनुसार यूपीआई पिन सेट कर सकता हैं.

यदि आप यूपीआई से कई बैंक एकाउंट लिंक करते हैं तो आपको सभी बैंक का अलग अलग यूपीआई पिन सेट करना होगा.

यह भी पढ़ें - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं

 

फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज कैसे करें | फ़ोन पे यूपीआई पिन रीसेट कैसे करें | How to reset UPI Pin in PhonePe

फ़ोनपे यूपीआई पिन कैसे चेंज करें - How to Change PhonePe UPI PIN in Hindi

फ़ोनपे का यूपीआई पिन कैसे बदलें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्न तरीके से फ़ोनपे यूपीआई पिन चेंज कर सकते हैं.

1 - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ़ोनपे ऐप ओपन करके PhonePe Login कीजिये.

2 - अब My Money ऑप्शन क्लिक कीजिये.

3 - इसके बाद पेमेंट सेक्शन में बैंक एकाउंट ऑप्शन क्लिक कीजिये.

4 - अब आपके सामने Change UPI PIN और RESET UPI PIN का विकल्प दिखाई देगा. आप Change UPI PIN विकल्प क्लिक कीजिये.

5 - इसके बाद एटीएम सह डेबिट कार्ड का आखिरी 6 डिजिट नंबर एंटर करें.

6 - अब आप एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट एंटर कीजिये. यहाँ ध्यान दीजियेगा कि आपने फ़ोनपे एकाउंट से जिस एटीएम सह डेबिट कार्ड को लिंक किया हैं उसी एटीएम कार्ड का नंबर एवं विवरण दर्ज कीजियेगा.

7 - अब आपके बैंक एकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे निर्धारित स्थान पर एंटर कीजिये.

8 - इसके बाद चेंज यूपीआई पिन का विकल्प खुल जायेगा.

9 - यहाँ आप नया यूपीआई पिन एंटर कीजिये और कन्फर्म करने के लिए पुनः नया यूपीआई पिन एंटर करके OK बटन क्लिक कर दीजिये.

10 - अब सफलता पूर्वक आपके फ़ोनपे का यूपीआई पिन चेंज हो चुका हैं.

यह भी पढ़ें - पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें

 

फ़ोनपे यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें - How to reset PhonePe UPI PIN in Hindi

फ़ोनपे का यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्न तरीके से फ़ोनपे यूपीआई पिन रीसेट कर सकते हैं.

1 - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ़ोनपे ऐप ओपन करके PhonePe Login कीजिये.

2 - अब My Money ऑप्शन क्लिक कीजिये.

3 - इसके बाद पेमेंट सेक्शन में बैंक एकाउंट ऑप्शन क्लिक कीजिये.

4 - अब आपके सामने Change UPI PIN और RESET UPI PIN का विकल्प दिखाई देगा. आप RESET UPI PIN विकल्प क्लिक कीजिये.

5 - इसके बाद एटीएम सह डेबिट कार्ड का आखिरी 6 डिजिट नंबर एंटर करें.

6 - अब आप एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट एंटर कीजिये. यहाँ ध्यान दीजियेगा कि आपने फ़ोनपे एकाउंट से जिस एटीएम सह डेबिट कार्ड को लिंक किया हैं उसी एटीएम कार्ड का नंबर एवं विवरण दर्ज कीजियेगा.

7 - अब आपके बैंक एकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे निर्धारित स्थान पर एंटर कीजिये.

8 - इसके बाद चेंज यूपीआई पिन का विकल्प खुल जायेगा.

9 - यहाँ आप नया यूपीआई पिन एंटर कीजिये और कन्फर्म करने के लिए पुनः नया यूपीआई पिन एंटर करके OK बटन क्लिक कर दीजिये.

10 - अब सफलता पूर्वक आपके फ़ोनपे का यूपीआई पिन रीसेट हो चुका हैं.

यह भी पढ़ें - RBI Positive Pay System क्या है

 

PhonePe UPI PIN FAQ - PhonePe UPI PIN Change, Reset frequently asked questions

प्रश्न 1 - फ़ोनपे कस्टमर केयर नंबर क्या हैं?

उत्तर - फ़ोनपे हेल्पलाइन नंबर 080-68727374, 022-68727374 और फ़ोनपे कस्टमर केयर ईमेल support.phonepe.com हैं.

प्रश्न 2 - UPI Full Form क्या हैं?

उत्तर - UPI Full Form Unified Payments Interface हैं.

प्रश्न 3 - UPI Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - UPI Full Form in Hindi एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस हैं.

प्रश्न 4 - UPI PIN Full Form क्या हैं?

उत्तर - Full Form of UPI PIN Unified Payments Interface Personal Identification Number हैं.

प्रश्न 5 - फ़ोनपे ऐप डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर - गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से फ़ोनपे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - SBI पहला कदम बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत खाता क्या हैं

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज कैसे करें in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने फ़ोनपे में यूपीआई आईडी कैसे चेंज करें in Hindi, बिना डेबिट कार्ड के फ़ोनपे में यूपीआई पिन कैसे रीसेट करेंफ़ोनपे यूपीआई पिन क्या होता हैं in Hindi एवं How to change UPI PIN in PhonePe in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको How to reset UPI PIN in PhonePe in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article फ़ोनपे में यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - SBI ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये

यह भी पढ़ें - PNB ONE App क्या हैं और कैसे Use करे

यह भी पढ़ें - Senior Citizens Savings Scheme – SCSS क्या हैं

Post a Comment

0 Comments