एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन चेंज कैसे करें | एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन रीसेट कैसे करें | How to reset HDFC Credit Card Pin in Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे रीसेट करें | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बदलें | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे चेंज करें | How to change HDFC Credit Card Pin in Hindi

आज आप इस लेख के द्वारा HDFC Credit Card Pin Reset, HDFC Credit Card Pin Change online, HDFC Credit Card Pin Generation Customer Care Number के बारे में जानेंगे.

यह भी पढ़ें - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या हैं

 

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड हिंदी में - HDFC Bank Credit Card in Hindi

यदि आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र हैं तो आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन के महत्व के बारें में भलीभांति जानते होंगे. जब आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड द्वारा कोई भुगतान करते हैं तब भुगतान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड पिन एंटर करना पड़ता हैं. बिना पिन डाले आप किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के सामने अक्सर यह समस्या आती हैं कि बहुत सारे यूज़र क्रेडिट कार्ड का कम उपयोग करने के कारण वह क्रेडिट कार्ड पिन को भूल जाते हैं अथवा बहुत ऐसे भी उपयोगकर्ता होते हैं जो क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित बनाये रखने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड पिन को रीसेट करना चाहते हैं. परन्तु जानकारी के अभाव में वह एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन चेंज अथवा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन रीसेट नहीं कर पाते हैं.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बदलें और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे रीसेट करें के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें - फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज / रीसेट कैसे करें

 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन क्या हैं - What is HDFC Credit Card PIN in Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन 4 डिजिट का एक प्रकार का पासवर्ड होता हैं. जब हम क्रेडिट कार्ड द्वारा कोई भुगतान करते हैं तब हमे एक सीक्रेट कोड डालना पड़ता हैं जिसके बाद ही पैसा भुगतान हो पाता हैं. जब तक हम क्रेडिट कार्ड पिन एंटर नहीं करेंगे तब तक भुगतान नहीं हो पायेगा.

क्रेडिट कार्ड पिन को आप फाइनल सिक्योरिटी चेक भी कह सकते हैं. उदाहरण के लिए जब आप एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तब आप Transaction पूर्ण करने के लिए 4 डिजिट का एटीएम पिन अथवा पासवर्ड का प्रयोग करते हैं, ठीक उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने के लिए भी एक पिन नंबर का प्रयोग किया जाता हैं.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन को भी एटीएम सह डेबिट कार्ड की तरह जनरेट किया जाता हैं. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन को आप कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर द्वारा, एचडीएफसी नेट बैंकिंग द्वारा, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऐप द्वारा और एचडीएफसी एटीएम द्वारा जनरेट किया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - पीएनबी वन ऐप से एफडी एकाउंट कैसे खोलें

 

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन चेंज कैसे करें | एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन रीसेट कैसे करें

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बदलें - How to change HDFC Credit Card Pin in Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन चेंज / रीसेट निम्न तरीके से कर सकते हैं.

1 - एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन द्वारा

2 - एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग द्वारा

3 - एचडीएफसी आईवीआरएस अथवा कस्टमर केयर के द्वारा

4 - एचडीएफसी एटीएम मशीन द्वारा

5 - एसएमएस के द्वारा

यह भी पढ़ें - पेटीएम मनी ईटीएफ क्या हैं और निवेश कैसे करें

 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन एटीएम मशीन द्वारा कैसे रीसेट करें - How to Reset HDFC Credit Card PIN by ATM Machine in Hindi

एचडीएफसी बैंक एटीएम द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन चेंज करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं, यह एक ऑफलाइन प्रक्रिया हैं. आप निम्न प्रक्रिया द्वारा एटीएम मशीन की सहायता से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बदल सकते हैं.

1 - सबसे पहले आप नजदीकी एचडीएफसी बैंक एटीएम पर जाइये.

2 - अब एटीएम मशीन में अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप कीजिये.

3 - अब भाषा का चयन कीजिये.

4 - इसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड का वर्तमान पिन एंटर कीजिये.

5 - अब पिन बदले विकल्प पर क्लिक कीजिये. पिन चेंज करें विकल्प का चयन करते ही आपके एचडीएफसी बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक चार अंकों का ओटीपी आएगा.

6 - अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी दर्ज कीजिये.

7 - अब आपके सामने नया पिन बनाने का विकल्प खुल जायेगा. यहाँ आप 4 अंकों का नया पिन एंटर कीजिये.

8 - अब पुनः वही 4 अंकों का नया पिन एंटर करके सबमिट बटन क्लिक कीजिये.

अब सफलतापूर्वक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन चेंज हो गया हैं.

यह भी पढ़ें - एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें

 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा कैसे रीसेट करें - How to reset HDFC Credit Card PIN through Internet Banking in Hindi

एचडीएफसी नेट बैंकिंग द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन चेंज करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं, यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया हैं. आप निम्न प्रक्रिया द्वारा एचडीएफसी नेट बैंकिंग की सहायता से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बदल सकते हैं.

1 - सर्वप्रथम आप एचडीएफसी बैंक इन्टरनेट बैंकिग ऑफिसियल वेबसाइट https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/ पर अपने User ID, Password की सहायता से अपने एचडीएफसी नेट बैंकिंग एकाउंट में HDFC Login कर लीजिये.

2 - अब कार्ड विकल्प पर क्रेडिट कार्ड विकल्प का चयन कीजिये.

3 - इसके बाद पिन बदले विकल्प का चयन कीजिये. पिन चेंज करें विकल्प का चयन करते ही आपके एचडीएफसी बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक चार अंकों का ओटीपी आएगा.

4 - अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी दर्ज करके जारी रखें विकल्प पर क्लिक कीजिये.

5 - अब आपके सामने नया पिन बनाने का पेज खुल जायेगा. यहाँ आप 4 अंकों का नया पिन एंटर कीजिये.

6 - अब पुनः वही 4 अंकों का नया पिन एंटर करके सबमिट बटन क्लिक कीजिये.

अब सफलतापूर्वक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन चेंज हो गया हैं.

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF Download

 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन आईवीआरएस द्वारा कैसे रीसेट करें - How to reset HDFC Credit Card PIN by IVRS in Hindi

एचडीएफसी कस्टमर केयर द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन चेंज करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं, यह एक ऑफलाइन प्रक्रिया हैं. आप निम्न प्रक्रिया द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर की सहायता से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बदल सकते हैं.

सबसे पहले एचडीएफसी बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर से एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर अथवा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर 18002026161, 18602676161 पर कॉल कीजिये.

एचडीएफसी कस्टमर केयर द्वारा बताये गए निर्देशों की सहायता से आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन रीस्टोर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें

 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन एसएमएस द्वारा कैसे रीसेट करें - How to reset HDFC Credit Card PIN by SMS

एसएमएस द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन चेंज करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं, यह एक ऑफलाइन प्रक्रिया हैं. आप निम्न प्रक्रिया द्वारा एसएमएस की सहायता से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बदल सकते हैं.

सबसे पहले एचडीएफसी बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर से एचडीएफसी बैंक एसएमएस सेवा नंबर अथवा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर 5676712 पर एक मैसेज टाइप करके भेजिए. टेक्स्ट मैसेज आप इस प्रारूप में लिखियेगा CCPIN XXXX, यहाँ XXXX के स्थान पर अपने क्रेडिट कार्ड का आखिरी 4 डिजिट नंबर टाइप कीजियेगा.

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

HDFC Credit Card PIN Reset FAQ - HDFC Bank Credit Card PIN Change, Reset frequently asked questions

प्रश्न - HDFC Credit Card Pin generation Customer Care Number क्या हैं?

उत्तर - एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर अथवा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर 18002026161, 18602676161 हैं.

प्रश्न - HDFC Full Form क्या हैं?

उत्तर - Full Form of HDFC Housing Development Finance Corporation हैं.

प्रश्न - HDFC Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - HDFC फुल फॉर्म हिंदी में आवास विकास वित्त निगम हैं.

प्रश्न - एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड खो जाने पर क्या करें?

उत्तर - एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड गुम अथवा चोरी हो जाने पर एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या एचडीएफसी नेट बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाइये.

प्रश्न - यदि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड सक्रिय नहीं हैं तो क्या करें?

उत्तर - यदि आपका एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एक्टिव नहीं हैं तो आप एचडीएफसी बैंक टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कीजिये.

प्रश्न - एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे रीसेट करें?

उत्तर - एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन को आप कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर, एचडीएफसी नेट बैंकिंग, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऐप और एचडीएफसी एटीएम द्वारा रीसेट अथवा बदल सकते हैं.

प्रश्न - Can I change HDFC Credit Card Pin online?

उत्तर - हाँ आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन चेंज कैसे करें in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने HDFC Credit Card Login in Hindi, HDFC Credit Card Activation, HDFC Credit Card Pin Change online in Hindi एवं How to change HDFC Credit Card Pin without Net Banking in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको How to reset HDFC Credit Card Pin without Net Banking in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन रीसेट कैसे करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं और कैसे काम करता हैं | e-Rupi Full Form in Hindi

यह भी पढ़ें - SBI Home Loan Documents List PDF Download

यह भी पढ़ें - आर्थिक सर्वेक्षण क्या हैं | Economic Survey PDF in Hindi

Post a Comment

1 Comments