पीएनबी वन ऐप से एफडी एकाउंट कैसे खोलें | पीएनबी वन ऐप में एफडी कैसे खोलें | How to open FD in PNB One App

पीएनबी वन ऐप से पीएनबी सावधि जमा योजना में निवेश कैसे करें | पीएनबी वन ऐप के द्वारा फिक्स डिपाजिट खाता कैसे खोलें | पीएनबी वन ऐप से पंजाब नेशनल बैंक में एफडी कैसे करें | How to close Online FD in PNB in Hindi | How to open FD in PNB online in Hindi

आज आप इस लेख के द्वारा PNB FD Interest Rate Calculator, PNB Online Account, PNB Fixed Deposit Double, PNB Net Banking App, PNB Interest Rates 2022 एवं PNB Fixed Deposit Scheme in Hindi के बारे में जानेंगे.

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

पीएनबी वन एप्लीकेशन हिंदी में - PNB One Application in Hindi

वर्तमान समय में देश में डिजिटलाइजेशन में बहुत तेजी आई हैं ऐसे में बैंकिंग सिस्टम में भी बहुत बदलाव आया हैं. देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन एफडी एकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान की हैं.

पंजाब नेशनल बैंक ने पीएनबी नेट बैंकिंग ऐप लांच किया हैं जिसके जरिये बिना बैंक गए पीएनबी सावधि जमा योजना में निवेश किया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - PNB ONE App क्या हैं और कैसे Use करे

 

पीएनबी वन ऐप क्या हैं हिंदी में - What is PNB One App in Hindi

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए पीएनबी वन ऐप के नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया हैं.

पीएनबी कस्टमर इस मोबाइल ऐप की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर, फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट खोलना, आरडी खाता खोलना, टीडीएस प्रमाणपत्र जारी करना, डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना, खाते का बैलेंस चेक करना, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, टिकट बुकिंग एवं डेबिट कार्ड ब्लॉक करना जैसे बैंकिंग कार्य कर सकते हैं.

आज हम आपको पीएनबी ऐप से फिक्स्ड डिपाजिट एकाउंट कैसे खोलें के बारें मे विस्तृत जानकारी देंगे.

पंजाब नेशनल बैंक में पीएनबी एफडी ऑनलाइन एकाउंट ओपन करने के लिए आपको अपने मोबाइल में पीएनबी मोबाइल बैंकिंग ऐप पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करके यूज़र आईडी एवं पासवर्ड बनाना होगा.

यह भी पढ़ें - पेटीएम मनी ईटीएफ क्या हैं और निवेश कैसे करें

 

पीएनबी वन ऐप से एफडी एकाउंट कैसे खोलें | पीएनबी वन ऐप में एफडी कैसे खोलें | How to open FD in PNB One App

पीएनबी वन ऐप डाउनलोड कैसे करें - How to download PNB One App

पीएनबी वन ऐप एंड्राइड एवं आईओएस वर्शन में होने के कारण गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

PNB ONE App Android App Free Download Link – Download

PNB ONE App IOS App Free Download Link – Download

यह भी पढ़ें - एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें

 

पीएनबी वन ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें - How to Register in PNB One App in Hindi

पीएनबी वन मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट (Activate PNB ONE Mobile Banking Online) करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. पीएनबी वन ऐप में रजिस्टर करने के लिए आपके पास पीएनबी एटीएम सह डेबिट कार्ड और बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिये.

पीएनबी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं.

1 - अपने स्मार्टफोन में पीएनबी वन ऐप ओपन करके न्यू यूजर ऑप्शन क्लिक कीजिये.

2 - अब अपना बैंक एकाउंट नंबर एंटर करके मोबाइल बैंकिंग सर्विस ऑप्शन क्लिक कीजिये.

3 - अब बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप निर्धारित स्थान में एंटर करके प्रोसीड बटन क्लिक कीजिये.

4 - अब आप आधार नंबर और पैन नंबर एंटर कीजिये.

5 - अब पीएनबी एटीएम सह डेबिट कार्ड का विवरण एंटर कीजिये.

6 - फिर पीएनबी वन ऐप लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड सेट कीजिये.

7 - बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा आपका यूज़र आईडी आएगा. जिसे पीएनबी वन ऐप Sign in ऑप्शन क्लिक करके एंटर कीजिये.

8 - अब 4 Digit का M-PIN सेट कीजिये. यह 4 Digit का M-PIN आपका Login Password होगा.

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF Download

 

पीएनबी वन ऐप से पीएनबी सावधि जमा खाता कैसे खोलें - How to Open PNB Fixed Deposit Account with PNB One App,  How to open online FD in PNB

पीएनबी वन मोबाइल बैंकिंग द्वारा एफडी अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्नलिखित तरीके से पीएनबी वन ऐप से फिक्स्ड डिपाजिट एकाउंट खोल सकते हैं.

1 - अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल पीएनबी वन ऐप ओपन कीजिये.

2 - अब अपना M-PIN दर्ज करके पीएनबी मोबाइल बैंकिंग लॉग इन कीजिये.

3 - होम पेज पर सेवाओं ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.

4 - अब खाते ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.

5 - अब Open Fixed Deposit ऑप्शन क्लिक कीजिये.

6 - अब Terms & Conditions को Accept कीजिये.

7 - अब एफडी डिटेल में कस्टमर ऑप्शन में जनरल एवं एफडी टाइम का चयन कीजिये.

8 - अब Partial अथवा Maturity Withdrawal ऑप्शन का चयन कीजिये.

9 - जितने अमाउंट का फिक्स्ड डिपाजिट बनवाना चाहते हैं वह धनराशि एंटर कीजिये.

10 - अब फिक्स्ड डिपाजिट की अवधि एंटर कीजिये.

11 - अब सावधि जमा ब्याज के भुगतान के ऑप्शन से अपने अनुसार विकल्प का चयन कीजिये.

12 - सावधि जमा में धनराशि ट्रांसफर करने हेतु डेबिट एकाउंट का चयन कीजिये.

13 - इसके बाद नामांकन विकल्प का चयन कीजिये और आप जिसे नामांकित करना चाहते हैं उसका विवरण दर्ज कीजिये.

14 - इसके बाद पीएनबी वन ऐप लॉग इन पासवर्ड एंटर कीजिये.

15 - आपके बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे निर्धारित स्थान पर एंटर कर दीजिये.

अब सफलतापूर्वक पंजाब नेशनल बैंक में आपका सावधि जमा खाता ओपन हो जायेगा. यह सावधि जमा आपके जमा खातों में 24 घंटे के बाद दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें - बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें

 

पीएनबी वन ऐप से पीएनबी सावधि जमा खाता समय से पूर्व कैसे बंद करें - How to Premature Closure of PNB Fixed Deposit Account with PNB One App, How to close FD in PNB online

पीएनबी वन मोबाइल बैंकिंग ऐप द्वारा एफडी अकाउंट Pre Mature close करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्नलिखित तरीके से पीएनबी वन ऐप से फिक्स्ड डिपाजिट एकाउंट समय पूर्व बंद कर सकते हैं.

1 - अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल पीएनबी वन ऐप ओपन कीजिये.

2 - अब अपना M-PIN दर्ज करके पीएनबी मोबाइल बैंकिंग लॉग इन कीजिये.

3 - होम पेज पर सेवाओं ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.

4 - अब खाते ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.

5 - अब Pre Mature Close Fixed Deposit ऑप्शन क्लिक कीजिये.

6 - अब एफडी खाते का चयन कीजिये.

7 - अब जिस बचत खाते में पैसा ट्रांसफर करना हैं उस सेविंग एकाउंट का चयन कीजिये.

8 - इसके बाद पीएनबी वन ऐप लॉग इन पासवर्ड एंटर कीजिये.

9 - आपके बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे निर्धारित स्थान पर एंटर कर दीजिये.

10 - अब सफलतापूर्वक पंजाब नेशनल बैंक सावधि जमा खाता समय से पहले बंद हो जायेगा.

यह भी पढ़ें - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं

 

पंजाब नेशनल बैंक एफडी कैलकुलेटर क्या हैं - What is Punjab National Bank FD Calculator, PNB FD Calculator

PNB FD Interest Rate Calculator एक फ्री ऑनलाइन टूल होता हैं, जिसका उपयोग करके आप पीएनबी एफडी के परिपक्वता राशि को जान सकते हैं. PNB Calculator का इस्तेमाल करके आप PNB Fixed Deposit Double कितने दिनों में होता हैं के बारें में भी जान सकते हैं.

यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं

 

PNB One App FAQ - PNB One App frequently asked questions

प्रश्न 1 – Punjab National Bank News क्या हैं?

उत्तर पीएनबी ने एक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन पीएनबी वन के नाम से लांच किया हैं. जिसकी सहायता से पीएनबी कस्टमर बिना बैंक गए सभी प्रकार के बैंकिंग कार्य कर सकते हैं.

प्रश्न 2 – PNB FD Rates क्या हैं?

उत्तर – PNB FD Interest Rates न्यूनतम 3.00 प्रतिशत एवं अधिकतम 5.25 प्रतिशत हैं.

प्रश्न 3 – पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई हैं?

उत्तर पीएनबी की स्थापना 19 मई 1894 को लाहौर पाकिस्तान में हुई थी.

प्रश्न 4 – पंजाब नेशनल बैंक मी सावधि जमा खाते की अवधि कितनी होती हैं?

उत्तर पीएनबी में न्यूनतम 07 दिनों एवं अधिकतम 10 वर्षों के लिए सावधि जमा खाता खोला जा सकता हैं.

प्रश्न 5 – PNB Toll Free Helpline Number क्या हैं?

उत्तर – PNB Customer Care Number 18001802222, 18001802223 हैं.

प्रश्न 6 – पीएनबी वन क्या हैं?

उत्तर पीएनबी वन एक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन हैं जिसकी सहायता से सभी प्रकार के बैंकिग कार्य आप बिना बैंक शाखा जाएँ कर सकते हैं.

 प्रश्न 7 – पीएनबी वन कैसे चालू करें?

उत्तर ऊपर बताये गए तरीके से आप पीएनबी वन मोबाइल बैंकिंग चालू कर सकते हैं.

प्रश्न 8 – PNB Net Banking App का नाम क्या हैं?

उत्तर PNB Internet Banking App का नाम PNB One App हैं.

प्रश्न 9 – पंजाब नेशनल बैंक में पैसा डबल कितने दिनों में होता हैं?

उत्तर पीएनबी में वर्तमान ब्याज दर के अनुसार लगभग 144 महीनों में पैसा डबल हो जायेगा.

प्रश्न 10 – पीएनबी बैंक का ऐप कौन सा हैं?

उत्तर पीएनबी वन पंजाब नेशनल बैंक का ऐप हैं.

यह भी पढ़ें - आर्थिक सर्वेक्षण क्या हैं हिंदी में | Economic Survey PDF in Hindi

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article पीएनबी वन ऐप से एफडी एकाउंट कैसे खोलें in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने How to open FD in PNB Online, PNB FD Calculator, PNB Net Banking App एवं PNB Fixed Deposit Interest Rates in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको How to open FD in PNB One App in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article पीएनबी वन ऐप से पंजाब नेशनल बैंक में एफडी कैसे करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें

यह भी पढ़ें - Post Office Interest Rates

यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं और कैसे काम करता हैं | e-Rupi Full Form in Hindi

Post a Comment

0 Comments