एसबीआई पेंशन लोन योजना क्या हैं | एसबीआई पेंशनभोगी ऋण क्या हैं | एसबीआई पेंशन लोन कैसे मिलेगा | मृत्यु के बाद पेंशन ऋण का क्या होता हैं | एसबीआई पेंशन लोन कितना मिलेगा | SBI Pension Loan Kya Hai in Hindi
आज आप इस लेख के द्वारा एसबीआई फैमिली
पेंशन लोन क्या हैं, SBI
Pension Loan EMI Calculator 2024, पेंशन लोन रूल्स SBI,
SBI Pension Loan Application Form PDF Download एवं एसबीआई पेंशन लोन आवेदन कैसे करें 2024 के बारें में जानेंगे.
भारतीय स्टेट बैंक पेंशनभोगी ऋण योजना हिंदी में - State Bank Of Indian Pension Loan Scheme in Hindi
केंद्र सरकार, राज्य सरकार के
पेंशनभोगी वरिष्ठ नागरिकों को सेवानिवृत्ति के बाद मेडिकल
इमरजेंसी, बच्चों का विवाह, घर निर्माण जैसे कई व्यक्तिगत खर्चों के लिए पैसों की
आवश्यकता पड़ती रहती हैं जिन्हें पूरा करने के लिए उनकी पेंशन और रिटायरमेंट फण्ड
पर्याप्त नहीं होते हैं उन्हें अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता होती रहती हैं.
ऐसे पेंशन धारकों की समस्या का समाधान
करने के लिए देश के सबसे बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने पेंशनभोगी ऋण योजना प्रारम्भ
की हैं.
पेंशनर ऋण योजना से केन्द्रीय, राज्य
सरकार, सरकारी उपक्रम और डिफेंस के सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकतम 14 लाख रूपया तक का लोन न्यूनतम कागजी
कार्यवाही के बहुत आसान प्रक्रिया द्वारा प्राप्त कर सकते हैं.
आइये आज हम एसबीआई पेंशनभोगी ऋण
योजना क्या हैं एवं एसबीआई पेंशन लोन अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें और पेंशनभोगी
को कितना लोन मिल सकता हैं के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी
प्राप्त करते हैं.
एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना जानकारी हिंदी
में - SBI
Pension Loan details in Hindi
लेख का नाम |
एसबीआई पेंशन लोन क्या हैं |
बैंक का नाम |
भारतीय स्टेट बैंक |
लाभार्थी |
समस्त राजकीय पेंशनभोगी (जिनकी पेंशन एसबीआई बैंक खाते में
आती हो) |
लोन की अधिकतम राशि |
14 लाख रूपया |
लोन की ब्याज दर |
11.30% - 11.80% |
लाभार्थी की अधिकतम आयु |
76 वर्ष |
आधिकारिक वेबसाइट |
https://sbi.co.in |
एसबीआई पेंशन लोन क्या हैं -
What is SBI Pension Loan in Hindi
भारतीय स्टेट बैंक ने सेवानिवृत्त
पेंशनभोगी केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू, डिफेंस कर्मचारियों और पारिवारिक
पेंशनरों के लिए पेंशनभोगी ऋण योजना प्रारम्भ की हैं. जिसमे ऐसे पेंशनर या पारिवारिक पेंशनर
जिनकी पेंशन भारतीय स्टेट बैंक के खाते में आती हों, उन्हें ही पेंशन ऋण योजना का
लाभ मिल सकता हैं.
एसबीआई पेंशन लोन उन सेवानिवृत्त
पेंशनभोगी व्यक्तियों के लिए एक विशेष ऋण योजना हैं जो अपनी वितीय आवश्यकताओं को
पूर्ण करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं. यह ऋण योजना न्यूनतम
दस्तावेजीकरण, आसान पुनर्भुगतान विकल्पों और कम ब्याज दर के साथ आती हैं.
यह एक प्रकार की पर्सनल लोन जैसी योजना
हैं जिसमे अधिकतम 76
वर्ष आयु तक के पेंशनर आवेदन कर सकते
हैं. पेंशनर या फैमिली पेंशनर को प्राप्त होने वाली पेंशन धनराशि और पेंशनर की आयु
के आधार पर लोन राशि का निर्धारण किया जाता हैं.
एसबीआई पेंशन लोन स्कीम से पेंशनर
अधिकतम 14 लाख रूपया तक का लोन ले सकता हैं जिसे अधिकतम
84 माह में चुकाना होता हैं.
एसबीआई पेंशन लोन कितने प्रकार के होते हैं - SBI Pension Loan Types in Hindi
एसबीआई पेंशनभोगी ऋण मुख्यतः तीन
प्रकार के हैं, जो कि निम्नवत हैं.
1 - एसबीआई पेंशन लोन
भारतीय स्टेट बैंक पेंशनभोगी ऋण योजना सेवानिवृत्त
केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के पेंशनभोगी अथवा
पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए एक सामान्य पेंशन लोन हैं.
2 - एसबीआई जय जवान पेंशन लोन
भारतीय स्टेट बैंक जय जवान पेंशन ऋण
योजना भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, राष्ट्रीय राइफल्स, असम राइफल्स, तटरक्षक
बलों के सेवानिवृत्त पेंशन भोगी अथवा पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए बनाई गई हैं.
3 - एसबीआई ट्रेजरी और पीएसयू पेंशनभोगियों के लिए पेंशन लोन
भारतीय स्टेट बैंक ट्रेजरी और पीएसयू पेंशनरों
के लिए पेंशन ऋण योजना राजकीय कोषागारों और पीएसयू पेंशन संवितरण एजेंसियों के
माध्यम से अपनी पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनभोगियों के लिए बनाई गई हैं.
एसबीआई पेंशन लोन आयु सीमा क्या हैं - SBI Pension Loan Age Limit in Hindi
श्रेणी |
आयु सीमा |
केंद्र, राज्य और पीएसयू पेंशनभोगी |
72 वर्ष से नीचे – अधिकतम 76 वर्ष |
रक्षा पेंशनभोगी |
56 वर्ष से नीचे - अधिकतम 76 वर्ष |
पारिवारिक पेंशनभोगी (डिफेंस सहित) |
72 वर्ष से नीचे – अधिकतम 76 वर्ष |
एसबीआई पेंशन लोन पात्रता क्या हैं - What is SBI Pension Loan Eligibility in Hindi
एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना केंद्र एवं
राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू), डिफेंस पेंशनभोगी और फैमिली
पेंशनभोगियों के लिए पात्रता मानदण्ड निम्नवत हैं.
केंद्र, राज्य सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के पेंशनर के लिए पात्रता क्या हैं
1 - आवेदक की अधिकतम आयु 76 वर्ष होनी चाहिये.
2 - आवेदक की पेंशन भारतीय स्टेट बैंक के
खाते में आती हों.
3 - आवेदक को एक लिखित अपरिवर्तनीय वचन
देना होगा कि ऋण अवधि में ट्रेजरी को दिए गए अधिदेश में संशोधन नहीं करेगा.
4 - ट्रेजरी को एक लिखित सहमति पत्र देना
होगा कि जब तक बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर दिया जायेगा, तब तक
ट्रेजरी पेंशनर द्वारा किसी अन्य बैंक में पेंशन भुगतान को अंतरित करने के किसी भी
अनरोध को स्वीकार नहीं करेगी.
5 - फैमिली पेंशनर के लिए पात्र पारिवारिक
सदस्य या कोई अन्य उपयुक्त व्यक्ति की गारंटी
रक्षा पेंशनभोगी के लिए पात्रता क्या हैं
1 - ऋण प्रक्रिया के समय आवेदक की अधिकतम
आयु 76 वर्ष होनी चाहिये.
2 - आवेदक की पेंशन भारतीय स्टेट बैंक के
खाते में आती हों.
3 - फैमिली पेंशनर के लिए पात्र पारिवारिक
सदस्य या कोई अन्य उपयुक्त व्यक्ति की गारंटी
4 - आवेदक भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक
बल, राष्ट्रीय राइफल्स, असम राइफल्स, तटरक्षक बल का पेंशनभोगी होना चाहिये.
पारिवारिक पेंशनभोगी (डिफेंस सहित) के लिए पात्रता क्या हैं
1 - फैमिली पेंशनर की अधिकतम आयु 76 वर्ष होनी चाहिये.
2 - फैमिली पेंशनर की पेंशन भारतीय स्टेट
बैंक के खाते में आती हों.
3 - उपयुक्त व्यक्ति की गारंटी
एसबीआई पेंशन लोन ब्याज दर क्या हैं -
SBI Pension Loan Interest Rate 2024
लोन योजना |
2 वर्ष एमसीएलआर स्प्रेड ओवर |
बिना रीसेट के प्रभावी ब्याज दर |
एसबीआई पेंशन लोन |
2.55% |
11.30% |
जय जवान पेंशन लोन |
2.55% |
11.30% |
ट्रेजरी और पीएसयू पेंशनभोगियों के लिए पेंशन
लोन |
2.55%-3.05% |
11.30% – 11.80% |
पूर्व-अनुमोदित पेंशन ऋण (पीएपीएनएल) |
2.55% |
11.30% |
पूर्व-अनुमोदित इंस्टा पेंशन टॉप-अप |
2.55% |
11.30% |
एसबीआई पेंशन लोन नियम व शर्तें क्या
हैं - SBI
Pension Loan Rules in Hindi
1 - केंद्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक
क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) एवं रक्षा पेंशनभोगियों के लिए ईएमआई / एनएमपी (नेट मंथली इन्कम) अनुपात 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा.
2 - पारिवारिक पेंशनभोगी (डिफेंस सहित) के लिए ईएमआई / एनएमपी (नेट मंथली इन्कम) अनुपात 33 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा.
3 - लोन चुकाने के लिए स्थायी अनुदेशों के
माध्यम से ईएमआई पेंशन खाते से लोन खाते में स्थानांतरित की जाएगी.
4 - पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र अथवा
किसी अन्य उपयुक्त पारिवारिक सदस्य को गारंटर बनाया जायेगा.
5 - पेंशन लोन प्रोसेसिंग शुल्क 0.51 प्रतिशत जीएसटी सहित लगता हैं. हालांकि
न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क 250
रूपया होता हैं.
6 - पेंशन लोन का प्रीपेमेंट चार्ज प्रीपेड अमाउंट का
03 प्रतिशत लगता हैं.
7 - एसबीआई पेंशन ऋण प्री क्लोज़र शुल्क 03 प्रतिशत लगता हैं हालाकिं यदि उसी ऋण
योजना के अंतर्गत् नए ऋण खाते का उपयोग करके पुराने लोन खाते को बंद करने पर कोई
प्रीक्लोज़र/फोरक्लोज़र चार्ज नहीं लगता हैं.
एसबीआई पेंशन लोन के लिए आवश्यक
दस्तावेज -
SBI Pension Loan Documents List in Hindi
एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना के लिए
आवेदक श्रेणी के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नवत हैं.
केंद्र, राज्य सरकार और रक्षा पेंशनभोगी के लिए आवश्यक दस्तावेज
1 - एसबीआई पेंशन ऋण योजना का आवेदन फॉर्म
2 - पहचान प्रमाण हेतु पासपोर्ट, आधार
कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
3 - पता प्रमाण हेतु आधार कार्ड, संपत्ति कर की रसीद, टेलीफ़ोन बिल,
गैस बिल, गैस कनेक्शन की रसीद, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान
पत्र, राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट
4 - आय प्रमाण हेतु पेंशन भुगतान आदेश की
प्रति
5 - आयु प्रमाण हेतु पैन कार्ड, पेंशन
भुगतान आदेश की प्रति, हाई स्कूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र
6 - सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र
7 - चरित्र प्रमाण पत्र
8 - विगत 03 वर्षों के आयकर रिटर्न की प्रति
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के पेंशनभोगी के लिए आवश्यक दस्तावेज
1 - एसबीआई पेंशन ऋण योजना का आवेदन फॉर्म
2 - पहचान प्रमाण हेतु पासपोर्ट, आधार
कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
3 - पता प्रमाण हेतु आधार कार्ड, संपत्ति कर की रसीद, टेलीफ़ोन बिल,
गैस बिल, गैस कनेक्शन की रसीद, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान
पत्र, राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट
4 - आय प्रमाण हेतु पीएसयू द्वारा जारी
पेंशन भुगतान आदेश की प्रति
5 - आयु प्रमाण हेतु पैन कार्ड, पेंशन
भुगतान आदेश की प्रति, हाई स्कूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र
6 - सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र
7 - चरित्र प्रमाण पत्र
8 - विगत 03 वर्षों के आयकर रिटर्न की प्रति
पारिवारिक पेंशनभोगी (डिफेंस सहित) के लिए आवश्यक दस्तावेज
1 - एसबीआई पेंशन ऋण योजना का आवेदन फॉर्म
2 - पहचान प्रमाण हेतु पासपोर्ट, आधार
कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
3 - पता प्रमाण हेतु आधार कार्ड, संपत्ति कर की रसीद, टेलीफ़ोन बिल,
गैस बिल, गैस कनेक्शन की रसीद, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान
पत्र, राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट
4 - आय प्रमाण हेतु पेंशन भुगतान आदेश की
प्रति
5 - आयु प्रमाण हेतु पैन कार्ड, पेंशन
भुगतान आदेश की प्रति, हाई स्कूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र
6 - सेवानिवृत्त कार्मिक का मृत्यु प्रमाण
पत्र
7 - चरित्र प्रमाण पत्र
8 - विगत 03 वर्षों के आयकर रिटर्न की प्रति
एसबीआई पेंशन लोन गारंटर के लिए आवश्यक दस्तावेज - SBI Pension Loan Guarantor Documents
भारतीय स्टेट बैंक पेंशन ऋण लेने वाले
पेंशनर को एक गारंटर का भी विवरण देना होता हैं. यह फैमिली पेंशनर के लिए पात्र
प्राथमिक पारिवारिक सदस्य या किसी अन्य उपयुक्त व्यक्ति को बनाया जाता हैं. इसके
लिए गारंटर के दस्तावेजों को भी संलग्न करना पड़ता हैं. एसबीआई पेंशनभोगी ऋण गारंटर
के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नवत हैं.
1 - पहचान प्रमाण हेतु पासपोर्ट, आधार
कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान
पत्र, सरकारी कर्मचारी पहचान पत्र
2 - पता प्रमाण हेतु आधार कार्ड, संपत्ति कर की रसीद, टेलीफ़ोन बिल,
गैस बिल, गैस कनेक्शन की रसीद, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान
पत्र, राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट, भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान
पत्र, सरकारी कर्मचारी पहचान पत्र
3 - आय प्रमाण (यदि कोई हो)
4 - आयु प्रमाण हेतु पैन कार्ड, पेंशन
भुगतान आदेश की प्रति, हाई स्कूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र
5 - चरित्र प्रमाण पत्र
6 - विगत 03 वर्षों के आयकर रिटर्न की प्रति
एसबीआई पेंशन लोन फीस एवं चार्जेस क्या हैं - SBI Pension Loan Fees & Charges
भारतीय स्टेट बैंक पेंशनभोगी ऋण योजना
में लोन प्रोसेसिंग शुल्क, पूर्व भुगतान शुल्क और प्रीक्लोज़र/फोरक्लोज़र चार्ज लगता हैं. हालांकि यह
अन्य ऋण योजनाओं की अपेक्षा बहुत कम होता हैं.
एसबीआई पेंशन लोन प्रोसेसिंग फीस कितनी हैं - What are the SBI Pension Loan Processing Fee in Hindi
एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना का
प्रोसेसिंग शुल्क पेंशनर द्वारा लिए जाने वाले ऋण धनराशि पर निर्भर करता हैं. यह पेंशन
ऋण राशि का 0.51
प्रतिशत जीएसटी सहित लगता हैं. हालांकि
न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क 250
रूपया होता हैं.
एसबीआई पेंशन लोन प्रीपेमेंट चार्ज कितना हैं - SBI Pension Loan Prepayment Charges
भारतीय स्टेट बैंक पेंशनभोगी ऋण का
पूर्व भुगतान शुल्क 03 प्रतिशत लगता हैं. पेंशनर द्वारा लोन
अवधि पूर्ण होने से पहले लोन चुकाने पर 03 प्रतिशत पूर्व भुगतान शुल्क देना
होगा.
एसबीआई पेंशन लोन प्री क्लोज़र चार्ज कितना हैं - SBI Pension Loan Pre closer charges
एसबीआई पेंशन ऋण प्री क्लोज़र शुल्क 03 प्रतिशत लगता हैं परन्तु यदि उसी ऋण
योजना के अंतर्गत् नए ऋण खाते का उपयोग करके पुराना लोन एकाउंट बंद करने पर कोई
प्रीक्लोज़र/फोरक्लोज़र चार्ज नहीं लगता हैं.
एसबीआई पेंशन लोन की विशेषताएं क्या हैं - SBI Pension Loan Features
1 - इसमें प्रोसेसिंग शुल्क बहुत कम लगता
हैं.
2 - इसमें किसी भी प्रकार का छिपा शुल्क
नहीं लगता हैं.
3 - ऋण प्रक्रिया बहुत तेज होती हैं.
4 - लोन चुकाने के लिए स्थायी अनुदेशों के
माध्यम से सरल ईएमआई विकल्प मिलता हैं.
5 - न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती
हैं.
6 - भारतीय स्टेट बैंक की समस्त शाखाओं में
पेंशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
7 - पर्सनल लोन की अपेक्षा ब्याजदरें कम
होती हैं.
एसबीआई पेंशन लोन कितना मिल सकता हैं - SBI Pension Loan Amount
एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना में मिलने
वाली लोन राशि पेंशनर की आयु एवं पेंशन राशि पर निर्धारित की जाती हैं. केंद्र एवं
राज्य सरकार के पेंशनभोगी, सरकारी उपक्रम के पेंशनभोगी, डिफेंस पेंशनभोगी और
फैमिली पेंशनभोगियों को आयु सीमा के अनुसार मिलने वाली अधिकतम लोन धनराशि निम्नवत
हैं.
केंद्र, राज्य सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के पेंशनभोगी के लिए ऋण धनराशि
आयु सीमा |
अधिकतम ऋण धनराशि |
72 वर्ष से नीचे |
रूपया 14 लाख |
72 वर्ष से 74 वर्ष तक |
रूपया 12 लाख |
74 वर्ष से 76 वर्ष तक |
रूपया 7.50 लाख |
रक्षा पेंशनभोगी के लिए ऋण धनराशि
आयु सीमा |
अधिकतम ऋण धनराशि |
56 वर्ष से नीचे |
रूपया 14 लाख |
56 वर्ष से 72 वर्ष तक |
रूपया 14 लाख |
72 वर्ष से 74 वर्ष तक |
रूपया 12 लाख |
74 वर्ष से 76 वर्ष तक |
रूपया 7.50 लाख |
पारिवारिक पेंशनभोगी (डिफेंस सहित) के लिए ऋण धनराशि
आयु
सीमा |
अधिकतम ऋण धनराशि |
72 वर्ष से नीचे |
रूपया 05 लाख |
72 वर्ष से 74 वर्ष तक |
रूपया 4.50 लाख |
74 वर्ष से 76 वर्ष तक |
रूपया 2.50 लाख |
एसबीआई पेंशन लोन अवधि क्या हैं -
SBI Pension Loan Tenure
एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना में केंद्र
एवं राज्य सरकार के पेंशनभोगी, सरकारी उपक्रम के पेंशनभोगी, डिफेंस पेंशनभोगी और
फैमिली पेंशनभोगियों को आयु सीमा के अनुसार लोन चुकाने की अवधि निम्नवत हैं.
केंद्र, राज्य सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के पेंशनभोगी के लिए लोन अवधि
आयु सीमा |
लोन चुकाने की अवधि (माह में) |
अधिकतम आयु सीमा तक लोन चुकाने की अवधि |
72 वर्ष से नीचे |
60 माह |
77 वर्ष तक |
72 वर्ष से 74 वर्ष तक |
48 माह |
78 वर्ष तक |
74 वर्ष से 76 वर्ष तक |
24 माह |
78 वर्ष तक |
रक्षा पेंशनभोगी के लिए लोन अवधि
आयु सीमा |
लोन चुकाने की अवधि (माह में) |
अधिकतम आयु सीमा तक लोन चुकाने की अवधि |
56 वर्ष से नीचे |
84 माह |
63 वर्ष तक |
56 वर्ष से 72 वर्ष तक |
60 माह |
77 वर्ष तक |
72 वर्ष से 74 वर्ष तक |
48 माह |
78 वर्ष तक |
74 वर्ष से 76 वर्ष तक |
24 माह |
78 वर्ष तक |
पारिवारिक पेंशनभोगी (डिफेंस सहित) के लिए लोन अवधि
आयु
सीमा |
लोन चुकाने की अवधि (माह में) |
अधिकतम आयु सीमा तक लोन चुकाने की अवधि |
72 वर्ष से नीचे |
60 माह |
77 वर्ष तक |
72 वर्ष से 74 वर्ष तक |
48 माह |
78 वर्ष तक |
74 वर्ष से 76 वर्ष तक |
24 माह |
78 वर्ष तक |
एसबीआई पेंशन लोन टॉप अप - SBI Pension Loan Top Up
भारतीय स्टेट बैंक, पेंशन लोन लेने वाले पेंशनभोगियों को
टॉप अप लोन की सुविधा प्रदान करता हैं. ऐसे पेंशनभोगी जिन्होंने पहले से एसबीआई
पेंशन लोन लिया हैं और उन्हें टॉप अप लोन की आवश्यकता हैं वह एसबीआई योनो ऐप के
द्वारा मौजूदा पेंशन लोन के 20
प्रतिशत तक टॉप अप लोन ले सकते हैं, इस
व्यवस्था को इंस्टा पेंशन टॉप-अप लोन कहते हैं.
उदाहरण के तौर पर यदि किसी पेंशनर ने
एसबीआई पेंशन ऋण स्कीम में 05
लाख का ऋण लिया हैं तो उसे एसबीआई योनो
ऐप के माध्यम से इंस्टा पेंशन टॉप-अप लोन के लिए आवेदन करने पर 01 लाख रुपये का टॉप अप लोन मिल जायेगा.
एसबीआई योनो ऐप के द्वारा इंस्टा पेंशन
टॉप-अप लोन लेने की व्यवस्था पूर्ण रूप से
पेपरलेस हैं और पेंशनर को बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता भी नहीं होती हैं.
एसबीआई पेंशन लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - SBI Pension Loan online Apply
1 - एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.
2 - अब लोन सेक्शन में पर्सनल लोन विकल्प
क्लिक कीजिये.
3 - एसबीआई पेंशन लोन सेक्शन में Apply
Now विकल्प
क्लिक कीजिये.
4 - अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा,
जहाँ Purpose
of Loan विकल्प में Pension
Loan
विकल्प का चयन कीजिये.
5 - Types
of Relationship विकल्प में Pension
A/C
विकल्प का चयन कीजिये.
6 - अब अपना एसबीआई बैंक खाता नंबर और बैंक
खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कीजिये.
7 - चेक बॉक्स पर टिक करके सबमिट बटन क्लिक
कीजिये.
8 - कुछ समय के उपरान्त यदि आप पेंशन लोन
के लिए पात्र होंगे तो आपको पूर्व अनुमोदित लोन ऑफर मिल जायेगा. यहाँ लोन धनराशि,
ब्याज दर और पुनर्भुगतान अवधि का विवरण दिया गया होगा. यदि आप लोन ऑफर से सहमत हैं
तो Apply
Now बटन
क्लिक कीजिये.
9 - अब आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण,
आय विवरण और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर दीजिये.
10 - आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट
बटन क्लिक कर दीजिये.
11 - इसके बाद बैंक आपके दस्तावेजों और
आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन वेरीफाई करेगा.
12 - वेरिफिकेशन की प्रक्रिया और बैंक की
आतंरिक कार्यवाही के उपरांत आपके पेंशन लोन की मंजूरी के बाद आपको बैंक की तरफ से
सूचना दी जाएगी.
13 - स्वीकृत लोन राशि आवेदक के बैंक खाते
में स्थानांतरित कर दी जाएगी.
एसबीआई पेंशन लोन आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें - SBI Pension Loan Status Check
1 - एसबीआई पेंशन लोन ऑनलाइन आवेदन स्थिति
चेक करने के लिए ऑनलाइन एसबीआई वेबसाइट ओपन कीजिये.
2 - होम पेज पर एसबीआई लोन सेक्शन में
पेंशन लोन विकल्प क्लिक कीजिये.
3 - अब Application Tracker विकल्प क्लिक कीजिये.
4 - रिफरेन्स नंबर और मोबाइल नंबर (आईएसडी कोड सहित) दर्ज करके Track
बटन क्लिक कीजिये.
5 - जिसके बाद स्क्रीन पर आपके पेंशन लोन
के आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
एसबीआई पेंशन लोन प्रसंस्करण समय क्या हैं - What are SBI Pension Loan Processing Time
एसबीआई पेंशनभोगी ऋण प्रोसेसिंग में
लगभग 07-20
कार्य दिवस लगते हैं. भारतीय स्टेट
बैंक पेंशनभोगी ऋण प्रसंस्करण में लगाने वाला समय कई कारकों पर निर्भर करता हैं.
आपने लोन के लिए बड़ी धनराशि हेतु आवेदन
किया हैं तो आवेदनकर्ता के दस्तावेजों की जांच और अनुमोदन की आवश्यकता होती हैं,
जिस वजह से आपके पेंशन लोन प्रोसेसिंग में समय लग सकता हैं. इसके अतिरिक्त लोन
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों में कमी के कारण भी ऋण प्रोसेसिंग में समय लग सकता
हैं.
एसबीआई पेंशन लोन के लाभ क्या हैं - What are SBI Pension Loan Benefits in Hindi
एसबीआई पेंशन लोन के फायदे (SBI Pension
Loan Advantages in Hindi) निम्नलिखित हैं.
1 - केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक
उपक्रम, डिफेंस पेंशनभोगी एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों को आपातकालीन स्थितियों में
आसानी से अधिकतम 14
लाख रूपया तक लोन मिल जाता हैं.
2 - पेंशनर या फैमिली पेंशनर घर बैठे आसानी
से पेंशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
3 - एसबीआई पेंशन लोन के लिए न्यूनतम
दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं.
4 - पेंशन लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस बहुत
कम लगती हैं, रक्षा पेंशनभोगियों को शून्य प्रोसेसिंग शुल्क देना होता हैं.
5 - एसबीआई पेंशन लोन ब्याज दर 11.30-11.80 प्रतिशत हैं.
एसबीआई पेंशन लोन के नुकसान क्या हैं - SBI Pension Loan disadvantage
भारतीय स्टेट बैंक पेंशनभोगी ऋण योजना
में पेंशनर या फैमिली पेंशनर को मिलने वाली पेंशन का अधिकतम 60 प्रतिशत तक लोन मिलता हैं.
पेंशनर को ऋण चुकाने के लिए आयु सीमा
के अनुसार रक्षा पेंशनर को 24-84
माह और फैमिली पेंशनर एवं अन्य पेंशनर
को 24-60 माह का समय मिलता हैं, जो कि अन्य लोन योजनाओं की ऋण चुकौती
अवधि की अपेक्षा बहुत कम हैं.
एसबीआई पेंशन लोन मैक्सिमम अमाउंट क्या
हैं - What
is SBI Pension Loan Maximum Amount
एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना में आयु
अनुसार केंद्र एवं राज्य सरकार के पेंशनभोगी को 14 लाख रूपया, सरकारी उपक्रम के पेंशनभोगी
को 14 लाख रूपया, डिफेंस पेंशनभोगी को 14 लाख रूपया और फैमिली पेंशनभोगियों को 05 लाख रूपया तक की अधिकतम धनराशि का लोन
मिल सकता हैं.
एसबीआई पेंशन लोन कस्टमर केयर नंबर
क्या हैं -
SBI Pension Loan Customer Care Number
एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना के सम्बन्ध
में आप निम्नलिखित किसी भी माध्यम से एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते
हैं.
1 - पेंशनभोगी हेल्पलाइन नंबर द्वारा
एसबीआई पेंशन लोन योजना के सम्बन्ध में
आप 1800112211
(टोल
फ्री) नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
2 - कॉल बैक नंबर द्वारा
भारतीय स्टेट बैंक के कॉल बैक नंबर 7208933142 पर मिस्ड कॉल कीजिये, कुछ समय के
उपरान्त आपके नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर केयर की कॉल आ जाएगी.
3 - एसएमएस द्वारा
आप अपने फ़ोन पर “PERSONAL”
मैसेज लिखकर 7208933145
नंबर पर अथवा UNHAPPY
मैसेज टाइप करके 8008202020 नंबर पर सेंड कर दीजिये. कुछ समय के
उपरान्त एसबीआई कस्टमर केयर आपसे संपर्क करेगा.
4 - ईमेल द्वारा
आप एसबीआई पेंशनर लोन के सम्बन्ध में
ग्राहक सेवा विभाग को ईमेल आईडी contactcentre@sbi.co.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं.
5 - बैंक को पत्राचार द्वारा
आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा
विभाग को निम्न पते पर पत्र भी लिख सकते हैं.
ग्राहक सेवा विभाग, भारतीय स्टेट बैंक,
स्टेट बैंक भवन, 16वीं मंजिल, मैडम कामा रोड, मुंबई,
400021, महाराष्ट्र
पेंशनभोगी की मृत्यु के बाद एसबीआई पेंशन लोन का क्या होता हैं - SBI Pension Loan after death
एसबीआई पेंशन लोन अवधि के दौरान पेंशनर
की मृत्यु हो जाने पर ऋण की शर्तों के अनुसार एसबीआई पेंशन लोन की शेष राशि का
भुगतान फैमिली पेंशनर करेगा, यदि फैमिली पेंशनर की भी मृत्यु हो जाती हैं तब बकाया
लोन का भुगतान गारंटर करेगा.
SBI Pension Loan Scheme FAQ - SBI Pension Loan frequently asked questions
प्रश्न -
पेंशन पर कितना लोन मिल सकता हैं?
उत्तर - केंद्र, राज्य,
पीएसयू एवं डिफेंस पेंशनर को अधिकतम 14 लाख और फैमिली
पेंशनर को अधिकतम 05 लाख का लोन मिल
सकता हैं.
प्रश्न -
एसबीआई में पेंशन लोन के लिए अधिकतम आयु कितनी हैं?
उत्तर -
एसबीआई पेंशन लोन
के लिए अधिकतम आयु सीमा 76 वर्ष हैं.
प्रश्न -
एसबीआई में पेंशनभोगी को कितना लोन मिल सकता हैं?
उत्तर - भारतीय स्टेट बैंक
में केंद्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं डिफेंस पेंशनर को अधिकतम 14
लाख और फैमिली
पेंशनर (डिफेंस सहित) को अधिकतम 05
लाख का पेंशन लोन
मिल सकता हैं.
प्रश्न -
पेंशनभोगियों को एसबीआई कितने परसेंट पर लोन देती
हैं?
उत्तर - वर्तमान समय में
एसबीआई पेंशन लोन इंटरेस्ट रेट 11.30
प्रतिशत से 11.80
प्रतिशत हैं.
प्रश्न -
पेंशन पर लोन कैसे मिलता हैं?
उत्तर - एसबीआई पेंशन लोन
के लिए पात्रता पूर्ण करने वाले पेंशनर द्वारा एसबीआई वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन
करने पर पेंशन लोन स्वीकृत कर दिया जाता हैं.
प्रश्न -
एसबीआई पेंशन लोन कितनी उम्र तक मिलता हैं?
उत्तर - भारतीय स्टेट बैंक पेंशनभोगी ऋण
अधिकतम 76 वर्ष की आयु तक मिलता हैं.
प्रश्न -
क्या कोई पेंशनभोगी लोन का गारंटर हो सकता हैं?
उत्तर - हाँ सेवानिवृत्त
सरकारी पेंशनभोगी लोन का गारंटर बन सकता हैं.
प्रश्न -
पेंशनभोगियों को एसबीआई कितना लोन देती हैं?
उत्तर - एसबीआई केंद्र,
राज्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं डिफेंस पेंशनभोगी को अधिकतम 14
लाख और पारिवारिक
पेंशनभोगी (डिफेंस सहित) को अधिकतम 05
लाख का पेंशन लोन
दे सकती हैं.
प्रश्न -
एसबीआई पेंशन लोन के लिए कौन पात्र हैं?
उत्तर -
केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, डिफेंस
के सेवानिवृत्त पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी, जिनकी अधिकतम आयु 76 वर्ष हो, और पेंशन भारतीय स्टेट बैंक
के खाते में आती हों. वह पेंशनभोगी एसबीआई पेंशन लोन के लिए पात्र हैं.
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि
आज के आर्टिकल एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना क्या हैं इन हिंदी
पसंद आया होगा.
आज के आर्टिकल
में आपने
SBI
Pension Loan Rules, SBI Pension Loan Application Form PDF Download एवं SBI Pension Loan Top UP
के बारें में
विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.
यदि आपको What
is SBI Pension Loan Scheme in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment
कीजिये एवं आर्टिकल एसबीआई पेंशन लोन क्या हैं और ऑनलाइन
आवेदन कैसे करें इन हिंदी को अधिक से अधिक लोगों को Share
कीजिये.
यह भी पढ़ें - महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना क्या हैं
यह भी पढ़ें - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या हैं
यह भी पढ़ें -
एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट क्या हैं
यह भी पढ़ें -
Post
Office Interest Rates PDF
यह भी पढ़ें - बीएसई अवकाश सूची पीडीएफ
0 Comments