एसबीआई पेंशन लोन ब्याज दर क्या हैं और ईएमआई की गणना कैसे करें | What is SBI Pension Loan Interest Rate 2024 in Hindi

एसबीआई पेंशन लोन इंटरेस्ट रेट क्या हैं | एसबीआई पेंशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर क्या हैं | What is the Interest Rate of Pension Loan in SBI | एसबीआई पेंशन लोन ईएमआई की गणना कैसे करे | SBI Pension Loan Interest Rate Kya Hai in Hindi

आज आप इस लेख के द्वारा एसबीआई फैमिली पेंशन लोन ब्याज दर क्या हैं, एसबीआई में पेंशन लोन की ब्याज दर क्या हैं, SBI Pension Loan EMI Calculator 2024 एवं SBI Pension Loan Interest Rate 2024 के बारें में जानेंगे.

 

भारतीय स्टेट बैंक पेंशनभोगी ऋण योजना ब्याज दर हिंदी में - State Bank of Indian Pension Loan Scheme Interest Rate in Hindi

केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू, रक्षा पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगियों को बच्चों के शादी-विवाह, मेडिकल इमरजेंसी और घर के निर्माण जैसे आपातकालीन खर्चों की पूर्ति के लिए देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक पेंशनभोगी ऋण योजना की पेशकश करता हैं.

एसबीआई पेंशन लोन योजना से पेंशनर अपनी आयु और पेंशन राशि के अनुसार अधिकतम 14 लाख रूपया तक ऋण ले सकता हैं.

एसबीआई पेंशन ऋण न्यूनतम कागजी कार्यवाही और प्रोसेसिंग शुल्क पर उपलब्ध कराया जाता हैं साथ ही इसकी ब्याजदर भी अन्य पर्सनल लोन ब्याज दर की तरह ही हैं.

आइये आज हम एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना ब्याज दर क्या हैं एवं एसबीआई पेंशन लोन ब्याजदर की गणना कैसे करें और एसबीआई पेंशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर क्या हैं  के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

 

एसबीआई पेंशन लोन योजना ब्याज दर क्या हैं - What is SBI Pension Loan Scheme Interest Rate in Hindi

लेख का नाम

एसबीआई पेंशन लोन ब्याजदर क्या हैं

बैंक का नाम

भारतीय स्टेट बैंक

लाभार्थी

समस्त राजकीय पेंशनभोगी (जिनकी पेंशन एसबीआई बैंक खाते में आती हो)

लोन की अधिकतम राशि

14 लाख रूपया

लोन की ब्याज दर

11.30% - 11.80%

लाभार्थी की अधिकतम आयु

76 वर्ष

आधिकारिक वेबसाइट

https://sbi.co.in

 

एसबीआई पेंशन लोन ब्याज दर क्या हैं

एसबीआई पेंशन लोन ब्याज दर क्या हैं - SBI Pension Loan Rate of Interest 2024 in Hindi

एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना ब्याजदर 11.30 प्रतिशत से 11.80 प्रतिशत तक हैं. किसी विशेष आवेदक के प्रोफाइल जैसे सिबिल स्कोर, आय, आयु, बकाया लोन और लोन की अवधि के आधार पर अन्य पर्सनल लोन के ब्याज दरों की तरह एसबीआई पेंशन लोन ब्याज दर भी अलग अलग हो सकती हैं.

लोन योजना

2 वर्ष एमसीएलआर स्प्रेड ओवर

बिना रीसेट के प्रभावी ब्याज दर

एसबीआई पेंशन लोन

2.55%

11.30%

जय जवान पेंशन लोन

2.55%

11.30%

ट्रेजरी और पीएसयू पेंशनभोगियों के लिए पेंशन लोन

2.55%-3.05%

11.30% – 11.80%

पूर्व-अनुमोदित पेंशन ऋण (पीएपीएनएल)

2.55%

11.30%

पूर्व-अनुमोदित इंस्टा पेंशन टॉप-अप

2.55%

11.30%

 

एसबीआई पेंशन लोन की गणना कैसे की जाती हैं - How to calculate Pension Loan in SBI

भारतीय स्टेट बैंक पेंशनभोगी ऋण राशि पेंशनर अथवा पारिवारिक पेंशनर की शुद्ध मासिक पेंशन पर निर्भर करती हैं. केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और रक्षा पेंशनभोगियों के लिए ईएमआई / एनएमपी (नेट मंथली इन्कम) अनुपात 50 प्रतिशत और पारिवारिक पेंशनभोगी (डिफेंस सहित) के लिए ईएमआई / एनएमपी (नेट मंथली इन्कम) अनुपात 33 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा.

 

एसबीआई पेंशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर क्या हैं - What is SBI Pension Loan EMI Calculator 2024

एसबीआई पेंशनभोगी ऋण ईएमआई कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल होता हैं जिसकी सहायता से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपको मिलने वाले पेंशन ऋण पर आपको कितना ईएमआई चुकाना पड़ेगा.

पेंशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर की सहायता से आप विभिन्न लोन अवधियों के लिए ईएमआई की गणना भी कर सकते हैं.

ऑनलाइन एसबीआई पेंशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर में पेंशन राशि, ऋण राशि, ऋण की अवधि, ब्याज दर और पेंशनर की आयु को दर्ज करके पेंशन ऋण पर कितना ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा, की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

एसबीआई पेंशन लोन ईएमआई गणना कैसे करें - How to calculate SBI Pension Loan EMI

आप निम्नलिखित सूत्र का उपयोग करके एसबीआई पेंशन लोन ईएमआई की गणना कर सकते हैं.

EMI = [P x R x (1 + R)^n] / [(1 + R)^n - 1]

यहाँ P = ऋण राशि, R = मासिक ब्याज दर (वार्षिक ब्याज दर को 12 से विभाजित करें) और n = ऋण अवधि (माह में) है.

एसबीआई पेंशन ऋण ईएमआई गणना फ़ॉर्मूला से केवल अनुमानित गणना होगी, आपके पेंशन लोन की वास्तविक ईएमआई आवेदक की प्रोफाइल और विशिष्ट शर्तों के अनुसार भिन्न हो सकती हैं.

एसबीआई पेंशनभोगी ऋण के ईएमआई की गणना आप भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध एसबीआई पेंशन लोन कैलकुलेटर की सहायता से भी कर सकते हैं.

 

एसबीआई पेंशन लोन कैलकुलेटर क्या हैं - What is SBI Pension Loan Calculator

एसबीआई पेंशनभोगी ऋण कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल होता हैं जिसकी सहायता से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपको मिलने वाली पेंशन पर आप कितना ऋण ले सकते हैं और विभिन्न ऋण अवधियों के लिए ईएमआई की गणना भी कर सकते हैं.

ऑनलाइन एसबीआई पेंशन लोन कैलकुलेटर में पेंशन राशि, लोन एमाउंट, लोन की अवधि, ब्याज दर और पेंशनर की आयु को दर्ज करके पेंशन ऋण से सम्बंधित आनुमानित ऋण राशि, ईएमआई और कुल ब्याज भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

एसबीआई पेंशन लोन अवधि क्या हैं - What is SBI Pension Loan Tenure

पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी की आयु सीमा के अनुसार एसबीआई पेंशन लोन चुकाने की अवधि निम्नवत हैं.

 

केंद्र, राज्य सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के पेंशनभोगी के लिए लोन अवधि

आयु सीमा

लोन चुकाने की अवधि

(माह में)

अधिकतम आयु सीमा तक लोन चुकाने की अवधि

72 वर्ष से नीचे

60 माह

77 वर्ष तक

72 वर्ष से 74 वर्ष तक

48 माह

78 वर्ष तक

74 वर्ष से 76 वर्ष तक

24 माह

78 वर्ष तक

 

रक्षा पेंशनभोगी के लिए लोन अवधि

आयु सीमा

लोन चुकाने की अवधि

(माह में)

अधिकतम आयु सीमा तक लोन चुकाने की अवधि

56 वर्ष से नीचे

84 माह

63 वर्ष तक

56 वर्ष से 72 वर्ष तक

60 माह

77 वर्ष तक

72 वर्ष से 74 वर्ष तक

48 माह

78 वर्ष तक

74 वर्ष से 76 वर्ष तक

24 माह

78 वर्ष तक

 

पारिवारिक पेंशनभोगी (डिफेंस सहित) के लिए लोन अवधि

 आयु सीमा

लोन चुकाने की अवधि

(माह में)

अधिकतम आयु सीमा तक लोन चुकाने की अवधि

72 वर्ष से नीचे

60 माह

77 वर्ष तक

72 वर्ष से 74 वर्ष तक

48 माह

78 वर्ष तक

74 वर्ष से 76 वर्ष तक

24 माह

78 वर्ष तक

 

एसबीआई पेंशन लोन कस्टमर केयर नंबर क्या हैं - What is SBI Pension Loan Customer Care Number

1 - पेंशनभोगी हेल्पलाइन नंबर द्वारा

एसबीआई पेंशन लोन योजना के सम्बन्ध में आप 1800112211 (टोल फ्री) नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

2 - कॉल बैक नंबर द्वारा

भारतीय स्टेट बैंक के कॉल बैक नंबर 7208933142 पर मिस्ड कॉल कीजिये, कुछ समय के उपरान्त आपके नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर केयर की कॉल आ जाएगी.

3 - एसएमएस द्वारा

आप अपने फ़ोन पर “PERSONAL” मैसेज लिखकर 7208933145 नंबर पर अथवा UNHAPPY मैसेज टाइप करके 8008202020 नंबर पर सेंड कर दीजिये. कुछ समय के उपरान्त एसबीआई कस्टमर केयर आपसे संपर्क करेगा.

4 - ईमेल द्वारा

आप एसबीआई पेंशनर लोन के सम्बन्ध में ग्राहक सेवा विभाग को ईमेल आईडी contactcentre@sbi.co.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं.

5 - बैंक को पत्राचार द्वारा

आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा विभाग को निम्न पते पर पत्र भी लिख सकते हैं.

ग्राहक सेवा विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक भवन, 16वीं मंजिल, मैडम कामा रोड, मुंबई, 400021, महाराष्ट्र

 

एसबीआई पेंशन लोन ब्याज दर क्या हैं

SBI Pension Loan Scheme FAQ - SBI Pension Loan frequently asked questions

प्रश्न - पेंशनभोगियों को एसबीआई कितने परसेंट पर लोन देती हैं?

उत्तर - वर्तमान समय में एसबीआई पेंशन लोन इंटरेस्ट रेट 11.30 प्रतिशत से 11.80 प्रतिशत हैं.

प्रश्न - अगर मेरी पेंशन 50000 है तो मुझे कितना लोन मिल सकता हैं?

उत्तर - यदि आपकी पेंशन 50000/- रूपया हैं तो फैमिली पेंशनर को लगभग 200000/- रूपया और अन्य सभी पेंशनरों को लगभग 300000/- रूपया तक का लोन मिल सकता हैं, हालांकि एसबीआई लोन राशि का निर्धारण आपकी पेंशन, आयु आदि के अनुसार करेगी.

प्रश्न - एसबीआई पेंशन ऋण योजना में 05 लाख लोन की ईएमआई कितनी हैं?

उत्तर - 05 लाख रूपया पेंशन ऋण की 05 वर्ष लोन अवधि में 11.30 प्रतिशत ब्याजदर के अनुसार लगभग 10947/- रूपया ईएमआई होगी.

प्रश्न - 02 लाख पेंशन लोन की ईएमआई कितनी हैं?

उत्तर - 02 लाख रूपया पेंशन ऋण की 05 वर्ष लोन अवधि में 11.30 प्रतिशत ब्याजदर के अनुसार लगभग 4379/- रूपया ईएमआई होगी.

प्रश्न - 55000 पेंशन पर कितना लोन मिल सकता हैं?

उत्तर - फैमिली पेंशनर को लगभग 225000/- रूपया और अन्य सभी पेंशनरों को लगभग 330000/- रूपया तक का लोन मिल सकता हैं, हालांकि एसबीआई लोन राशि का निर्धारण आपकी पेंशन, आयु आदि के अनुसार करेगी.

प्रश्न - एसबीआई पेंशन लोन पर कितना ब्याज लगता हैं?

उत्तर - वर्तमान समय में एसबीआई पेंशन लोन ब्याजदर 11.30 से 11.80 प्रतिशत तक हैं.

प्रश्न - SBI Pension Loan EMI Calculation formula kya hain?

उत्तर - EMI = [P x R x (1 + R)^n] / [(1 + R)^n - 1]

प्रश्न - What is the rate of interest of an SBI pension loan?

उत्तर - 11.30 % to 11.80 %

 

एसबीआई पेंशन लोन ब्याज दर क्या हैं

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के आर्टिकल एसबीआई पेंशनभोगी ऋण योजना ब्याज दर क्या हैं इन हिंदी पसंद आया होगा.

आज के आर्टिकल में आपने SBI Pension Loan EMI Calculator 2024, SBI Pension Loan Interest Rate 2024, SBI Pension Loan Interest Rate Calculator एवं SBI Pension Loan in Hindi Calculator के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको How to calculate Pension Loan in SBI in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं आर्टिकल एसबीआई पेंशन लोन इंटरेस्ट रेट क्या हैं इन हिंदी को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना क्या हैं

यह भी पढ़ें - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या हैं

यह भी पढ़ें - यूपीआई लाइट क्या हैं

यह भी पढ़ें - एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट क्या हैं

यह भी पढ़ें - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या हैं

Post a Comment

0 Comments