Post Office Double Money Scheme 2024: पोस्ट ऑफिस की इन 9 स्कीमों में निवेश से कम समय में दुगुना हो जायेगा आपका पैसा

पैसा दुगुना करने वाली पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी स्कीम क्या हैं | Post Office Double Money Scheme Interest Rate 2024 | Double Money Scheme in Post Office | Post Office Paisa Double Schemes 2024 | Post Office Scheme to Double the Money

आज आप इस लेख के द्वारा पोस्ट ऑफिस डबल मनी योजना ब्याज दर पीडीएफ, Money Double Scheme in Post Office, Post office Double Money Scheme for Senior Citizens के बारे में जानेंगे.

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी योजना हिंदी में - Post Office Double Money Scheme in Hindi

भारतीय डाक विभाग की तरफ से कई सारी ऐसी बचत योजनायें चलाई जाती हैं जिसमे निवेश करके आप कुछ ही वर्षों में निवेशित पैसों को दुगुना कर सकते हैं.

वैसे मार्केट में बैंक, म्यूच्यूअल फण्ड जैसे अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा पैसा दुगुना करने की योजनायें चलाई जा रही हैं लेकिन डाकघर बचत योजनायें भारत सरकार के द्वारा समर्थित होने के कारण पैसों के सुरक्षित होने की पूरी गारंटी होती हैं साथ ही जमा धनराशि पर ब्याज दर पहले से निर्धारित होने के कारण जमाकर्ता को गारंटीड रिटर्न मिलता हैं.

आइये आज हम पोस्ट ऑफिस डबल मनी योजना क्या हैं और पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में निवेश कैसे करें के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2024 जानकारी हिंदी में - Post Office Double Money Scheme 2024 details in Hindi

लेख का नाम

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2024 क्या हैं

विभाग का नाम

भारतीय डाक विभाग, भारत सरकार

योजना का नाम

डाकघर बचत योजना

आवेदन प्रक्रिया

ऑफलाइन

श्रेणी

सरकारी योजना

आधिकारिक वेबसाइट

https://www.indiapost.gov.in

Join WhatsApp Channel

Click Here

Join Telegram Channel

Click Here

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम क्या हैं - What is Post Office Double Money Scheme in Hindi

भारतीय डाक विभाग में कई ऐसी लघु बचत योजनायें हैं जिसमे निवेश करके आप अपने निवेशित धन को दुगुना कर सकते हैं.

केंद्र सरकार द्वारा समर्थित होने के कारण पोस्ट ऑफिस लघु बचत योजनायें सबसे सुरक्षित एवं विश्वसनीय निवेश विकल्प माना जाता हैं. पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं की ब्याजदरें पूर्व निर्धारित होने के कारण जमाकर्ता को पहले से पता होता हैं कि उसे निवेशित धनराशि पर कितना ब्याज मिलेगा.

डाकघर छोटी बचत योजनाओं में कुछ ऐसी योजनायें भी हैं जिनमे बैंक सावधि जमा से भी ज्यादा ब्याज मिलता हैं जिसमे निवेश करके आप बहुत कम समय में अपने पैसों को डबल कर सकते हैं.

 

Post Office Double Money Scheme 2024 Kya Hai

पैसा दुगुना करने के लिए डाकघर बचत योजनाओं की सूची - Post Office Double Money Scheme List in Hindi 2024

पोस्ट ऑफिस में पैसा दुगुना करने के लिए निम्न डाकघर बचत योजनायें चलाई जाती हैं.

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, आवर्ती जमा, सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम, एक वर्षीय टाइम डिपाजिट, दो वर्षीय टाइम डिपाजिट, पाँच वर्षीय टाइम डिपाजिट, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इन्कम एकाउंट स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट एवं किसान विकास पत्र योजना

 

डाकघर राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना - Post Office National Saving Certificate Scheme

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना को एनएससी के नाम से भी जाना जाता हैं. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना की परिपक्वता अवधि पांच वर्ष होती हैं और इस समय एनएससी ब्याज दर 7.70 प्रतिशत की दर पर निर्धारित हैं. यदि आप एनएससी बचत योजना में निवेश करते हैं तो लगभग 09 वर्ष 04 माह में पैसा डबल हो जायेगा.

 

डाकघर आवर्ती जमा योजना - Post Office Recurring Deposit Scheme

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपाजिट योजना को पीओ आरडी के नाम से भी जाना जाता हैं. आवर्ती जमा योजना की परिपक्वता अवधि पांच वर्ष होती हैं और इस समय पोस्ट ऑफिस आरडी ब्याज दर 6.70 प्रतिशत की दर पर निर्धारित हैं. यदि आप आवर्ती जमा बचत योजना में निवेश करते हैं तो लगभग 11 वर्ष में पैसा डबल हो जायेगा.

 

डाकघर किसान विकास पत्र योजना - Post Office Kisan Vikas Patra Scheme

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना को केवीपी के नाम से भी जाना जाता हैं. किसान विकास पत्र योजना की परिपक्वता अवधि 09 वर्ष 07 माह होती हैं और इस समय पोस्ट ऑफिस केवीपी ब्याज दर 7.50 प्रतिशत की दर पर निर्धारित हैं. यदि आप किसान विकास पत्र बचत योजना में निवेश करते हैं तो लगभग 09 वर्ष 07 माह में पैसा डबल हो जायेगा.

 

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना - Post Office Senior Citizens Savings Scheme

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम को एससीएसएस के नाम से भी जाना जाता हैं. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की परिपक्वता अवधि पांच वर्ष होती हैं और इस समय पोस्ट ऑफिस एससीएसएस ब्याज दर 8.20 प्रतिशत की दर पर निर्धारित हैं. यदि आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करते हैं तो लगभग 08 वर्ष 09 माह में पैसा डबल हो जायेगा.

 

डाकघर मासिक आय खाता योजना - Post Office Monthly Income Account Scheme

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम एकाउंट स्कीम को एमआईएस के नाम से भी जाना जाता हैं. मासिक आय खाता योजना की परिपक्वता अवधि 05 वर्ष होती और इस समय पोस्ट ऑफिस एमआईएस ब्याज दर 7.40 प्रतिशत की दर पर निर्धारित हैं. यदि आप मासिक आय योजना में निवेश करते हैं तो लगभग 09 वर्ष 09 माह में पैसा डबल हो जायेगा.

 

डाकघर सार्वजनिक भविष्य निधि योजना - Post Office Public Provident Fund Scheme

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम को पीपीएफ के नाम से भी जाना जाता हैं. पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड की परिपक्वता अवधि 15 वर्ष होती और इस समय पोस्ट ऑफिस पीपीएफ ब्याज दर 7.10 प्रतिशत की दर पर निर्धारित हैं. यदि आप पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड योजना में निवेश करते हैं तो लगभग 10 वर्ष 01 माह में पैसा डबल हो जायेगा.

 

डाकघर सावधि जमा योजना - Post Office Time Deposit Scheme

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट योजना को पीओ टीडी के नाम से भी जाना जाता हैं. टाइम डिपाजिट स्कीम की परिपक्वता अवधि 01 वर्ष, 02 वर्ष, 03 वर्ष और 05 वर्ष होती और इस समय पोस्ट ऑफिस टीडी ब्याज दर 6.90 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत तक की दर पर निर्धारित हैं. यदि आप टाइम डिपाजिट योजना में निवेश करते हैं तो लगभग 10 वर्ष 04 माह से 09 वर्ष 06 माह तक में पैसा डबल हो जायेगा.

 

डाकघर बचत खाता योजना - Post Office Saving Account Scheme

पोस्ट ऑफिस सेविंग एकाउंट योजना को पीओ एसबी के नाम से भी जाना जाता हैं. सेविंग एकाउंट स्कीम की परिपक्वता अवधि नहीं होती और इस समय पोस्ट ऑफिस एसबी ब्याज दर 4 प्रतिशत की दर पर निर्धारित हैं. यदि आप सेविंग एकाउंट योजना में निवेश करते हैं तो लगभग 18 वर्ष में पैसा डबल हो जायेगा.

 

डाकघर सुकन्या समृद्धि खाता योजना - Post Office Sukanya Samriddhi Account Scheme

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि खाता योजना को पीओ एसएसएएस के नाम से भी जाना जाता हैं. सुकन्या समृद्धि एकाउंट स्कीम की परिपक्वता अवधि 21 वर्ष होती और इस समय पोस्ट ऑफिस एसएसएएस ब्याज दर 8.20 प्रतिशत की दर पर निर्धारित हैं. यदि आप सुकन्या समृद्धि एकाउंट योजना में निवेश करते हैं तो लगभग 08 वर्ष 09 माह में पैसा डबल हो जायेगा.

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम ब्याजदर क्या हैं - What are the Post Office Double Money Scheme Interest Rates 2024

योजना का नाम

ब्याज दर

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट

7.70 %

आवर्ती जमा योजना

6.70 %

किसान विकास पत्र

7.50 %

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

8.20 %

मासिक आय खाता योजना

7.40 %

सार्वजनिक भविष्य निधि योजना

7.10 %

टाइम डिपाजिट

6.90% - 7.50%

बचत खाता योजना

4 %

सुकन्या समृद्धि खाता योजना

8.20 %

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में कितने साल में पैसा डबल होता हैं - In how many years does the money double in Post Office Double Money Scheme

योजना का नाम

पैसा दुगुना होने की अवधि (लगभग)

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट

09 वर्ष 04 माह

आवर्ती जमा योजना

11 वर्ष

किसान विकास पत्र

09 वर्ष 07 माह

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

08 वर्ष 09 माह

मासिक आय खाता योजना

09 वर्ष 09 माह

सार्वजनिक भविष्य निधि योजना

10 वर्ष 01 माह

टाइम डिपाजिट

10 वर्ष 04 माह से 09 वर्ष 06 माह

बचत खाता योजना

18 वर्ष

सुकन्या समृद्धि खाता योजना

08 वर्ष 09 माह

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम के लिए पात्रता क्या हैं - Post Office Double Money Scheme Eligibility 2024

भारत देश का कोई भी नागरिक डाकघर की पैसा दुगुना करने वाली स्कीम में खाता खुलवा सकता हैं.

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम आयु सीमा क्या हैं - Post Office Double Money Scheme Age Limit 2024

अपने नाम पर 10 वर्ष आयु से अधिक का नाबालिग और अधिकतम किसी भी आयु सीमा का व्यक्ति डाकघर मनी डबल बचत योजनाओं के लिए खाता खुलवा सकते हैं.

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची - List of Documents Required for Post Office Double Money Scheme 2024

1 - खाता खोलने का आवेदन फॉर्म

2 - दो पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो

3 - आधार कार्ड

4 - स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड)

5 - नामांकन फॉर्म

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें – How to apply for Post Office Double Money Scheme 2024

डाकघर की पैसा दुगुना करने वाली बचत योजना में आप ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आप जिस डाकघर में खाता खुलवाना चाहते हैं उस डाकघर से खाता खोलने का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम खाता कैसे खुलवाएं - How to open Post Office Double Money Scheme Account 2024

आप निकटतम डाकघर शाखा से खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिये या इंडिया पोस्ट ऑफिसियल वेबसाइट से डाकघर बचत योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कर लीजिये. आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियों को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके डाकघर में जमा कर दीजिये. पैसों का भुगतान आप नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा कर सकते हैं.

 

क्या पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में नामांकन सुविधा हैं - Post Office Double Money Scheme Nomination Facility

डाकघर पैसा दुगुना करने वाली सभी स्कीम में नामांकन सुविधा प्रदान की गई हैं. इन बचत योजनाओं में अधिकतम चार व्यक्तियों को नामिनी बनाया जा सकता हैं, जिन्हें खाता धारक की मृत्यु होने पर हकदारी के अंश के अनुसार भुगतान किया जायेगा.

 

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर क्या होगा - Post Office Double Money Scheme Death Claim 2024

डाकघर पैसा डबल करने वाली स्कीम के खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर संयुक्त खाताधारक / नामिनी या कानूनी वारिस द्वारा आवश्यक दस्तावेजों के साथ लिखित आवेदन करने पर धनराशि का भुगतान करके खाते को बंद कर दिया जाता हैं.

 

Post Office Double Money Scheme 2024 Kya Hai

Post office Double Money Scheme FAQ - Double Money Scheme in Post Office frequently asked questions

प्रश्न - मनी डबल के लिए कौन सी स्कीम बेस्ट हैं?

उत्तर - पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल करने के लिए सबसे अच्छी बचत योजना किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना हैं.

प्रश्न - क्या पोस्ट ऑफिस के किसी स्कीम में पैसा भी डबल होता है?

उत्तर - वर्ष 2024 में पैसा दोगुना करने के लिए डाकघर की योजना में केवीपी, एनएससी और एससीएसएस सबसे अच्छी बचत योजना हैं.

प्रश्न - पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है?

उत्तर - वर्ष 2024 में डाकघर में पैसा दोगुना करने वाली बचत योजनाओं में 10 वर्ष से 18 वर्ष तक में पैसा डबल होता हैं.

 

यह भी पढ़ें - एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट क्या हैं

यह भी पढ़ें - महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना क्या हैं

यह भी पढ़ें - एसबीआई पेंशन लोन ब्याज दर क्या हैं

यह भी पढ़ें - एनएसई अवकाश सूची पीडीएफ

यह भी पढ़ें - बीएसई अवकाश सूची पीडीएफ

Post a Comment

0 Comments