DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) क्या हैं हिंदी में, DakPay App को Free में कैसे Download करें और कैसे Use करे, DakPay App में कैसे Account Create करें, Important Features, Full Information 2021

 

DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) क्या हैं हिंदी में, DakPay App को Free में कैसे Download करें और कैसे Use करे, DakPay App में कैसे Account Create करें, Important Features, Full Information 2021

DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) क्या हैं हिंदी में, DakPay App को Free में कैसे Download करें और कैसे Use करे, DakPay App में कैसे Account Create करें, Important Features, Full Information 2021

आज आप DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) क्या हैं हिंदी में (What is DakPay Payment App in Hindi), DakPay App को Free में कैसे Download करें और कैसे Use करे, DakPay App में कैसे Account Create करें, DakPay App के फायदे अथवा लाभ क्या क्या हैं के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

Demonetization के बाद से Online Digital Payment में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हो गई हैं. अब अधिकांश लोग Shopping करने, कोई Service लेने के लिए, किसी Hotel अथवा Restaurent में खाना खाने के लिए, Flight अथवा Railway Ticket Booking करने के लिए एवं Mobile अथवा DTH Recharge करने के लिए Digital Payment करने लगे हैं.

Online Payment करने के लिए लोग Google Pay, Phone Pe, Paytm, PNB One App एवं Bhim UPI App जैसे Apps का प्रयोग करते हैं.

ऐसे में भारत सरकार के भारतीय डाक विभाग (Department of Posts - DoP) एवं India Post Payments Bank IPPB ने भी अपना एक Digital Payment App DakPay के नाम से Launch कर दिया हैं.

DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) की सहायता से Online Fund Transfer करने, Shopping करने, कोई Service लेने के लिए, किसी Hotel अथवा Restaurent में खाना खाने के लिए, Flight अथवा Railway Ticket Booking करने के लिए, Mobile अथवा DTH Recharge करने के लिए एवं Online डाक विभाग की कोई Service लेने के लिए प्रयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Cryptocurrency क्या है हिंदी में (What is Cryptocurrency in Hindi), Cryptocurrency के प्रकार, Cryptocurrency कैसे काम करती हैं और फायदे एवं नुकसान क्या क्या हैं


DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) क्या हैं हिंदी में (What is DakPay App in Hindi)

अब हम DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) क्या हैं (What is DakPay Payment App) in Hindi के बारे में जानेंगे.

भारत सरकार के भारतीय डाक विभाग (Department of Posts - DoP) एवं India Post Payments Bank – IPPB ने भी अपना एक Digital Payment App DakPay के नाम से Launch कर दिया हैं.

DakPay Payment App Online Payment करने के लिए बनाया गया हैं जिसे UPI के साथ जोड़ा गया हैं. जब आप DakPay Payment App Account Create करते हैं तो आपको UPI ID Generate होती हैं.

DakPay Payment App के द्वारा आप डाक सेवा एवं Digital Banking Service का लाभ ले सकते हैं.

DakPay Payment App अपने डाक Network के माध्यम से आपको भारतीय डाक विभाग (Department of Posts - DoP) एवं India Post Payments Bank – IPPB की Service की सुविधा प्रदान करेगा.

DakPay Payment App आपको अपने Smartphone का प्रयोग करके BHIM UPI की सहायता से Payment करने की सुविधा प्रदान करता हैं.

DakPay Payment App की सहायता से आप UPI के साथ तुरंत Online Fund / Money Transfer करने, Online / Offline Shopping करने, कोई Service लेने के लिए, किसी Hotel अथवा Restaurent में खाना खाने के लिए, Flight अथवा Railway Ticket Booking करने के लिए, Mobile अथवा DTH Recharge करने के लिए एवं Online डाक विभाग की कोई Service लेने के लिए प्रयोग कर सकते हैं. DakPay Payment App प्रयोग करने में बहुत आसान एवं सुरक्षित Payment  App हैं.

यह भी पढ़ें - Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं, योग्यता, शर्तें, ब्याज दर, लाभ पूरी जानकारी हिंदी में


DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) कब Launch किया गया हैं हिंदी में (When is DakPay App Launched in Hindi)

अब हम DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) कब Launch किया गया हैं (When is DakPay Payment App Launched) in Hindi के बारे में जानेंगे.

DakPay Payment App 15 दिसम्‍बर 2020 को केन्‍द्रीय संचार मंत्री (Ministre of Communications) रविशंकर प्रसाद द्वारा Launch किया गया हैं.

DakPay Payment App को शुरू करने का उद्देश्य लोगों को Digital Banking Service की सुविधा एवं Digital वितीय समावेश को पूरे देश में पहुँचाना हैं.

यह भी पढ़ें - ICICI Lombard का नया एक वर्ष का हेल्थ बीमा कवर (ICICI Lombard Health Insurance) सिर्फ 699 रुपये में


DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) को किसने शुरू किया हैं हिंदी में (Who Started the DakPay App in Hindi)

अब हम DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) को किसने शुरू किया हैं  (Who Started the DakPay Payment  App) in Hindi के बारे में जानेंगे.

DakPay Payment App को भारतीय डाक विभाग (Department of Posts - DoP) एवं India Post Payments Bank – IPPB ने मिलकर शुरू किया हैं. इसकी शुरुआत 15 दिसम्‍बर 2020 को की गई हैं.

यह भी पढ़ें - भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India – SBI) Debit Card / ATM Card घर बैठे करे आसानी से Block,  Debit Card / ATM Card Block कैसे करे


DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) को Free में कैसे Download करें हिंदी में (How to download DakPay App for free in Hindi)

अब हम DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) को Free में कैसे Download करें (How to download DakPay Payment  App for free) in Hindi के बारे में जानेंगे.

DakPay App Android Operating System Version को Google Play Store से Download किया जा सकता है. यदि आपके Smartphone का Operating System Android हैं तो आप DakPay Payment App Google Play store से Free में डाउनलोड कर सकते हैं.

DakPay Payment Android App Free Download Link – Download

यह भी पढ़ें - Life Insurance Corporation Of India - LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की Insurance Policy (बीमा पॉलिसी) के प्रीमियम का Payment (भुगतान) Credit Card से कैसे करें हिंदी में


DakPay App में कैसे Account Create करें हिंदी में (How to create an account in DakPay App in Hindi)

अब हम DakPay App में कैसे Account Create करें (How to create an account in DakPay Payment App) in Hindi के बारे में जानेंगे. DakPay Payment App Account Create करना बहुत ही आसान हैं.

1 - सर्वप्रथम आप अपने Smartphone में Install DakPay App को Open कीजिये.

2 - आपके सामने Language का Option आयेगा. आप अपने अनुसार Language Select कर लीजिये.

3 - इसके बाद आप अपने Smartphone की Location को On कर दीजिये.

4 - इसके बाद आप अपना Mobile Number Enter कीजिये.

5 - इसके बाद आपके Mobile Number पर SMS द्वारा एक OTP आएगा. जिसे आप दिए गए निर्धारित स्थान पर Enter करके Mobile Number को Confirm कर दीजिये.

6 - अब आपके सामने Profile Creation का Page Open हो जायेगा.

7 - Profile Creation के Page पर आप अपना First Name Enter कीजिये.इसके बाद आप अपना Last Name Enter कीजिये. यह Optional हैं, आप चाहे तो अपना Last Name दर्ज कर सकते हैं अन्यथा आवश्यक नहीं हैं.

8 - इसके बाद आप अपनी EMail ID Enter कीजिये.

9  - फिर आप अपनी Date Of Birth – DOB (जन्मतिथि) Enter कीजिये.

10 - इसके बाद आप Gender के Option में अपने अनुसार Male, Female अथवा Transgender पर Tick कर दीजिये.

11 - इसके बाद 4 Digit का New Passcode Enter कीजिये.

12 - फिर Confirmation के लिए एक बार पुनः 4 Digit का Passcode Enter कीजिये. आप इसी Passcode की सहायता से DakPay Payment App Login करेंगे.

13 - इसके बाद I Accept Terms & Conditions के Box में Tick करके Register बटन को Click कर दीजिये.

14 - इसके बाद आपके सामने Select Bank का Page Open होगा. यहाँ सभी Banks के नाम की List Open होगी. आपको DakPay Payment App से जिस Bank के Bank Account को Link करना हैं उस Bank को Select कीजिये.

15 - इसके बाद आप UPI PIN Set करने का Option आएगा. आप यहाँ New UPI PIN Enter कीजिये.

अब आपका सफलतापूर्वक DakPay Payment App Account Create हो गया हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm Money (पेटीएम मनी) ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर Exchange Traded Funds - ETF s (ईटीएफ) ट्रेडिंग लॉन्च किया, Paytm Money (पेटीएम मनी) प्लेटफ़ॉर्म पर Exchange Traded Funds - ETFs (ईटीएफ) ट्रेडिंग सुविधा क्या हैं और इसके फायदे क्या हैं


DakPay App के Important Features क्या हैं हिंदी में (What are the important features of DakPay App in Hindi)

अब हम DakPay Payment App के Important Features क्या हैं (What are the important features of DakPay Payment  App) in Hindi के बारे में जानेंगे.

1 - DakPay Payment App द्वारा QR Code की सहायता से Online Payment कर सकते हैं.

2 - DakPay Payment App में अलग UPI ID मिलती हैं, जिसकी सहायता से आप UPI Payment Send कर सकते हैं एवं किसी अन्य व्यक्ति से Payment ले सकते हैं.

3 - DakPay Payment App की सहायता से Pensioners अथवा Family Pensioners घर बैठे Digital Life Certificate अथवा Jeevan Pramanpatra Service की सुविधा लें सकते हैं.

4 - यदि आपके पास कई Bank Account हैं तो आप DakPay Payment App में कई Bank Account को Link कर सकते हैं.

5 - DakPay Payment App की सहायता से आप Online डाक विभाग की कोई Service भी लें सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm (पेटीएम) ने पैसा Transfer करने पर लगने वाले Charges को ख़त्म किया


DakPay App के द्वारा एक दिन में कितना Paisa Transfer कर सकते हैं हिंदी में (How much Fund / Money can be transferred in a day through DakPay App in Hindi)

अब हम DakPay App के द्वारा एक दिन में कितना Paisa Transfer कर सकते हैं (How much Fund / Money can be transferred in a day through DakPay Payment App) in Hindi के बारे में जानेंगे.

इस सम्बन्ध में National Payment Corporation Of India – NPCI ने नियम बनाया हैं. इस नियम के तहत आप Online Payment करने के लिए किसी UPI App द्वारा 24 Hours में सिर्फ 10 बार Online Payment Transaction कर सकते हैं साथ ही Maximum Online Payment Transaction Limit 100000/- रुपये होगी.

National Payment Corporation Of India – NPCI का यह नियम Google Pay, Phone Pe, Paytm, PNB OneApp एवं Bhim UPI App जैसे Apps पर भी लागू होता हैं.

यदि आपके पास कई Bank Account हैं तो आप DakPay Payment App में कई Bank Account को Link कर सकते हैं. जिससे आपके Online Payment Transaction Limit बढ़ जाएगी. अर्थात् यदि आपके पास 3 Bank Account हैं तो आप DakPay Payment App में तीनों  Bank Account को Link कर लीजिये जिससे आप 24 Hours में 30 बार Online Payment Transaction एवं Maximum Online Payment Transaction Limit 300000/- रुपये तक कर सकते हैं.

वहीँ यदि आप स्वयं के किसी Bank Account से स्वयं के अन्य Bank Account में Online Payment Transfer करते हैं तो तो यह आपके Daily Transaction Limit में Count नहीं होगा. अर्थात् आप स्वयं के किसी Bank Account से स्वयं के अन्य Bank Account में 24 Hours में चाहे जितनी बार Online Payment Transfer कर सकते हैं.

इसके अलावा आप DakPay Payment App द्वारा UPI के माध्यम से किसी Merchant को Online Payment करते है तो वह भी Daily Transaction Limit में Count नहीं होगा.

यह भी पढ़ें - State Bank Of India – SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये (Generate करें) हिंदी में, How to Generate State Bank Of India – SBI ATM Card / Debit Card PIN by SMS, ATM, Customer Care, Netbanking (Online SBI)


DakPay App के फायदे अथवा लाभ क्या क्या हैं हिंदी में (What are the advantages or benefits of DakPay App in Hindi)

अब हम DakPay Payment App के फायदे अथवा लाभ क्या क्या हैं (What are the advantages or benefits of DakPay Payment  App) in Hindi के बारे में जानेंगे.

1 - DakPay Payment App के द्वारा किसी भी Mobile Number पर UPI के माध्यम से Online Fund / Money Transfer कर सकते हैं.

2 - DakPay Payment App के द्वारा किसी भी Bank Account में IFSC का प्रयोग करके Online Fund / Money Transfer कर सकते हैं.

3 - DakPay Payment App के द्वारा Bank Account का Balance Check कर सकते हैं.

4 - DakPay Payment App द्वारा QR Code की सहायता से Online Payment कर सकते हैं.

5 - DakPay Payment App के द्वारा आप Online डाक विभाग की कोई Service भी लें सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  कैसे Transfer करें हिंदी में (How to Transfer Balance / Paisa / Money from Paytm to Bank Account in Hindi)


Conclusion

मुझे आशा हैं कि आज का लेख DakPay App (डाक पे एप्लीकेशन) क्या हैं in Hindi पसंद आया होगा.

आज के लेख में आपने DakPay App को Free में कैसे Download करें, DakPay App कैसे Use करे, DakPay App में कैसे Account Create करें, DakPay App Important Features के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको DakPay Payment App Full Information 2021 के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं DakPay App (डाक पे एप्लीकेशन) क्या हैं in Hindi लेख को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

यह भी पढ़ें - Bitcoin क्या है हिंदी में (What is Bitcoin in Hindi), Bitcoin कैसे काम करता हैं और फायदे एवं नुकसान क्या क्या हैं, Bitcoin Price in India, Bitcoin Mining, Bitcoin Trading, Bitcoin Exchange


Post a Comment

0 Comments